Rajsamand- 5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप हुई स्वीकृत
Rajsamand ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-बड़ी उपलब्धि: गत वर्ष 52 लाख के मुकाबले इस वर्ष 5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप हुई स्वीकृत
राजसमन्द 21 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शुरू किए गए ‘प्रोजेक्ट श्रम संबल’ के तहत मिशन मोड पर ‘निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना’ से श्रमिकों के बच्चों को जोड़ने का कार्य किया गया है। कलक्टर के अभियान की बदौलत दस गुना प्रगति सुनिश्चित होकर निर्माण श्रमिकों के बड़े तबके को राहत मिली है।
जहां जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 मार्च 2024 तक योजना के अंतर्गत सिर्फ 570 बच्चों के आवेदन स्वीकृत कर 52 लाख की छात्रवृति स्वीकृत की गई थी। वहीं कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शुरू किए गए प्रोजेक्ट श्रम संबल के तहत इस वर्ष 5436 आवेदन स्वीकृत कर 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि इसलिए हैं क्योंकि ऐसे क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य हुआ है जहां सुधार की दरकार थी। इस अभियान की सफलता में शिक्षा, ग्रामीण विकास और श्रम विभाग के अधिकारियों ने 24 घंटे तन्मयता से जुट कर अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित की। यह अभियान प्राथमिक तौर पर ग्राम एमड़ी, भाणा से शुरू किया था, फिर इसे जिले के अंतिम छोर तक ले जाया जाए।अब प्रशासन का लक्ष्य है कि इसी वर्ष इस प्रगति को और दोगुना कर हर वंचित श्रमिक के बच्चों को इसमें लाभान्वित किया जाए।
यह है योजना
दरअसल भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा सहायता प्रदान करने हेतु “निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना” संचालित की जाती है। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को पात्रता अनुसार कक्षा छह उत्तीर्ण करने के पश्चात स्नातकोत्तर तक छात्रवृति की राशि प्रदान की जाती है।
योजना प्रारूप के अनुसार पात्र बच्चे 6वीं कक्षा से लेकर उच्च कक्षा (आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर) तक की पढ़ाई करने वाले बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना में वार्षिक प्रति पात्र बच्चे को वर्गीकरण अनुसार 8000 हजार से लेकर 17000 रुपए तक की स्कॉलरशिप का प्रावधान है।
इस तरह बढ़ी अभियान की यात्रा
श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राइका ने बताया कि अभियान में श्रमिकों के बच्चों को जोड़ने को लेकर मिशन मोड पर निरंतर कार्य किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे कर वंचित एवं पात्र श्रमिकों के बच्चों के आवेदन फ़ॉर्म भरवाए गए, ग्रामीण विकास एवं पंचायातीराज विभाग के माध्यम से श्रमिक का नियोजक प्रमाण पत्र जारी किया गया, नरेगा हाजरी तैयार करवा कर ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाए गए और श्रम विभाग द्वारा इन्हें स्वीकृत किया गया, जो निरंतर जारी है। सभी अधिकारी प्रगति को और बेहतर करने में दिन-रात जुटे हुए हैं।
News-जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 24 जनवरी को होगा ‘माय स्कूल, क्लीन स्कूल’ अभियान का आयोजन
राजसमन्द 21 जनवरी। जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में 24 जनवरी को माय स्कूल, क्लीन स्कूल की थीम पर स्वच्छता अभियान आयोजित करें ताकि स्कूलों में प्रभावी तौर पर सफाई सुनिश्चित होकर बच्चों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके। ये निर्देश जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा की। कलक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना लाभार्थी तथा लॉटरी द्वारा चयनित जन आधार कार्ड धारक पशुपालक के पशुओं जैसे गाय भैंस, बकरी, भेड़ तथा ऊंट का बीमा किया जा रहा है। यह योजना पशुपालकों के लिए बहुत उपयोगी है ऐसे में पशुपालन विभाग के अधिकारी पात्र पशुपालकों को इससे जोड़ लाभान्वित करें। कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा की इस योजना में हर वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख के मुफ़्त उपचार की सुविधा है। ऐसे में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें और जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वरिष्ठ नागरिक वंचित नहीं रहे। उन्होंने संस्थाओं का सहयोग लेकर हर पात्र को जोड़ने की बात कही।
असावा ने इस दौरान संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों, लंबित ई फ़ाइलों की समीक्षा करते हुए सभी पेंडेंसी क्लियर करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि आमजन की शिकायतों का समुचित समाधान किया जाए और कोई शिकायत पेंडिंग न रहे। कलक्टर ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने विद्यार्थियों की अपार आईडी की संबंध में कहा कि सभी बच्चों की अपार आईडी बनाने का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण हो। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कपड़े व जूट के बैग करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलक्टर ने प्रोजेक्ट सक्षम सखी के तहत फरवरी माह में आयोजित होने जा रहे द्वितीय मेगा क्रेडिट कैंप एवं ट्रेड फेर को लेकर भी सभी लाइन विभागों से चर्चा करते हुए प्रथम कैंप की तर्ज पर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर अधिकाधिक लोन एसएचजी ग्रुप को दिलवाने के निर्देश दिए। फार्म पॉण्ड को लेकर कृषि विभाग से चर्चा करते हुए लक्ष्य अनुसार किसानों को लाभान्वित करने की बात कही। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड वितरण की समीक्षा की।
कलक्टर ने विशेष सफाई अभियान पखवाड़े को लेकर नगर निकायों से चर्चा करते हुए नगरीय क्षेत्रों में समुचित ढंग से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएमएफटी के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने और जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए।