{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जैसलमेर हादसे के बाद राजसमंद परिवहन विभाग सख्त 

बसों की सघन जांच अभियान शुरू

 

राजसमंद 17 अक्टूबर 2025 जैसलमेर में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद राजसमंद परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। विभाग ने जिलेभर में 10 दिन का विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत सभी निजी और सार्वजनिक बसों व यात्री वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है।

इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीमों ने ओवरलोडिंग, डिग्गी में फायर या ज्वलनशील सामान रखने, अधिक सवारियां बैठाने और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को कुल 9 बसों के चालान बनाए गए और एक बस को सीज किया गया।

परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की है कि बसों या अन्य यात्री वाहनों में फायर या किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ का परिवहन न करें, क्योंकि यह यात्रियों की जान को खतरे में डाल सकता है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर किसी भी वाहन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।