राजसमंद : क्राइम न्यूज़
राजसमंद,22.09.23- उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले की मुख्य क्राइम न्यूज़
1 . थानाधिकारी कंाकरोली ने विजय पिता नारायण जी बंजारा उम्र 24 साल निवासी खानो का रास्ता धोईन्दा थाना कांकरोली, भैरूदास पिता शंकरदास उम्र 49 साल निवासी तरसिंगडा थाना कांकरोली को अवैध रूप से 02 लीटर महुये की शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
2 . थानाधिकारी राजनगर ने गोपालसिंह पिता किशनसिंह राठौड राजपुत उम्र 38साल निवासी फरारा थाना राजनगर, मोहनलाल पिता गुलाबराम जाति भील उम्र 43 साल निवासी सांगठखुर्द थाना राजनगर एवं उंकारलाल पिता श्री मांगीलाल गमेती उम्र 36 साल निवासी बडारडा धोली मगरी थाना राजनगर को अवैध रूप से हथकड एवं देशी शराब अपने कब्जे रख परिहवन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
3 . थानाधिकारी राजनगर ने मेहमुद खॉ उर्फ अन्ना पिता रोडे खॉ पठान मुसलमान उम्र 50 साल निवासी माणक चौक राजनगर थाना राजनगर को अवैध रूप से छुर्रा अपने कब्जे मे रख सार्वजनिक स्थान लेकर घुमना व आने जाने वाले राहगीर मे भय व्याप्त करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
4. थानाधिकारी चारभुजा ने प्रवीण लौहार पिता शंकर लाल जाति लौहार उम्र 24 साल व्यापार निवासी बेमाली थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा को अवैध रूप से अपने कब्जे मे अवैध रूप से 2 किलो 850ग्राम गांजा रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
5. थानाधिकारी खमनेार ने निर्भयसिंह पिता चैनसिंह जाति राजपुत उम्र 60 साल निवासी परावल को अवैध रूप से अंगेजी षराब 100 बोतल अपने कब्जे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
6 . थानाधिकारी नाथद्वारा ने महावीरसिह पिता धर्मेन्द्रसिह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी कोटेला थाना नाथद्वारा को अवैध रूप से महुवे की 10 लीटर शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
7 . थानाधिकारी देवगढ ने फतेहसिह पिता नीम्बसिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी मालातो की वैर थाना टाडगढ जिला ब्यावर को अवैध रूप से देषी घूमर सराब के 52 पव्वे परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
8 . थानाधिकारी दिवेर ने जसवंतसिह पिता खुमाणसिह रावत निवासी दिवेर थाना दिवेर को अवैध रूप से देशी शराब 52 पव्वे का अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
9 . थानाधिकारी केलवाडा ने भैरूलाल पिता श्री लक्ष्मण भील उम्र 40 साल निवासी गवार थाना केलवाडा को अवैध रूप से देशी घुमर मदिरा के 50 पव्वे अपने कब्जे मे ंरख परिवहन करने पर वियद्व प्रकरण दर्ज किया ।
10. थानाधिकारी रेलमगरा ने ओमप्रकाश पिता मदनलाल खटीक उम्र 24 साल निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा एवं सुरेश पिता गोठुलाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी रेलमगरा को अवैध रूप से धारधार हथियार अपने कब्जे मे रख आमजन में भय एवं डर होने से विरूद्व अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये।
भाग-2
जिले में दर्ज प्रकरणः-
अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण:-
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी करणसिंह पिता लालसिंह जातीचौहान उम्र 26 वर्ष निवासी डगवाडा तहसील ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात मुलिजम द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थीया ने विरूद्व नारायणसिह निवासी उदा का गुडा थाना चारभुजा द्वारा प्रार्थीया की नाबालिक पुत्री का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री जगदीष पिता सोहनलाल जाति सेवक उम्र 43 साल निवासी जाम्बु का तलाब थाना चारभुजा ने विरूद्व वैन न0 आर जे 06 युए 5432 का चालक द्वारा वाहन को तेज गति व लावरवाही पूर्वक चला प्रार्थी के पुत्र व अन्य साथी के टककर मार एक्सीडेंट करना जिससे मुकेश की मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।