{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजसमंद: रोशनी के पर्व पर भी छाया अंधेरा

व्यापारियों का छलका दुख, दीपोत्सव पर नहीं दिखी रौनक

 

राजसमंद 19 अक्टूबर 2025। ज़िले से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पूरा देश दीपावली की रोशनी में नहा रहा है, वहीं राजसमंद के मुख्य बाजारों में अंधेरा पसरा हुआ है।

व्यापारियों का कहना है कि नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च करने के दावे तो किए, लेकिन बाजारों में न तो लाइटिंग की व्यवस्था सही है और न ही कोई सजावट नज़र आ रही है।

कई मुख्य चौराहों पर रोशनी के इंतजाम अधूरे पड़े हैं, वहीं कुछ गिने-चुने इलाकों में ही सजावट कर नगर परिषद काम दिखाने की कोशिश कर रहा है।

स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “हर साल दीपावली पर बाजारों में रौनक रहती थी, लेकिन इस बार नगर परिषद की लापरवाही ने त्यौहार का मज़ा फीका कर दिया।”

लोगों का कहना है कि दीपोत्सव जैसे पर्व पर जब पूरा शहर जगमगा उठता है, तब राजसमंद के बाजारों का यूं अंधेरे में डूबा रहना नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है “रोशनी के पर्व पर अंधेरा... ये कैसा दीपोत्सव?”