{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand : मेगा क्रेडिट कैंप और ट्रेड फेयर 1 मार्च को

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-1 मार्च को राजीविका के मेगा क्रेडिट कैंप और ट्रेड फेयर का आयोजन

राजसमन्द 22 फरवरी 2025। आगामी 1 मार्च को प्रोजेक्ट सक्षम सखी के द्वितीय संस्करण के तहत राजीविका का होली मेला, मेगा क्रेडिट कैंप एवं मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन होने जा रहा है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा प्रथम संस्करण में 21 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज के बाद अब द्वितीय संस्करण में 31 करोड़ रुपए के क्रेडिट क्रेडिट का टारगेट लेकर मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है।

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि इस बार विशेष रूप से एसएचजी द्वारा नई पैकिंग में तैयार हर्बल गुलाल, मिट्टी के गमले, मिट्टी की बोतलें, जूट के बैग को प्रमोट करते हुए इनकी व्यापक बिक्री के प्रयास किए जा रहे हैं। कलक्टर ने बताया कि इस शिविर में 18-20 स्टॉल रहेगी जहां अन्य उत्पाद जैसे मीनाकारी, नमकीन, अचार, साबुन आदि की बिक्री होगी।

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र की इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद जरूर खरीदें और इन्हें प्रोत्साहन प्रदान करें। जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक स्वच्छता अभियानों के माध्यम से व्यापक रूप से सफाई का कार्य किया है। ग्रामीण क्षेत्र में वर्षों पुराना लिगसी वेस्ट साफ हुआ है। स्वच्छता को लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयास निरंतर जारी हैं। 

माय हॉस्पिटल क्लीन हॉस्पिटल अभियान

जिला कलक्टर ने बताया है कि 22 फरवरी शनिवार को माय हॉस्पिटल क्लीन हॉस्पिटल अभियान का आयोजन होने जा रहा है, जिसके तहत जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र तक हर चिकित्सा संस्थान में सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें भामाशाह भी सहयोग करेंगे। कलक्टर ने कहा है कि इस अभियान को लेकर चिकित्सा महकमा और प्रशासन उत्साहित हैं।

मार्च कर 500 करोड़ के कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य

जिला कलक्टर ने बताया है कि जिले में वर्तमान में लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्य प्रगतिरत है। इनमें लगभग 500 करोड़ के विकास कार्य मार्च अंत तक पूर्ण करने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्धता से प्रयास कर रहा है ताकि जनता को इन विकास कार्यों का समुचित ढंग से लाभ मिले।

News-मोबाइल और नशे की लत छुड़ाने के लिए बच्चों से नियमित वार्ता आवश्यक
राजसमंद पुलिस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पुलिस थाना स्तरीय आमुखीकरण जारी

राजसमंद 22 फरवरी। राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ रजत विश्नोई के मार्गदर्शन में यूनिसेफ के सहयोग से रेंज स्तर पर संचालित कार्यक्रम पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस थाना स्तरीय आमुखीकरण केलवाडा पुलिस थाने पर आयोजित किया गया। वृत्ताधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा थानाधिकारी केलवाडा विशाल गवारिया की अध्यक्षता में आमुखीकरण के दौरान यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत द्वारा उपस्थित पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों एवं सुरक्षा सखियों से बाल संरक्षण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रतिभागियों के चर्चा के आधार पर बताया कि वर्तमान में किशोर एवं बाल वर्ग में मोबाइल के अनियमित प्रयोग, साथियों के दुष्प्रेरणा से नशावृति की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिसे रोकने के लिए समुदाय और परिवार स्तर पर बालकों से नियमित संवाद स्थापित करना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने आमुखीकरण के दौरान पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों और सुरक्षा सखियों के गठन तथा जिम्मेदारियां के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र में बाल अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूकता और बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए मिलकर कर कार्य करने के सुझाव दिए। उन्होंने समुदाय को साइबर अपराधों, बाल नशावृति की रोकथाम तथा बालकों के विरुद्ध होने वाले अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया। आमुखीकरण में समुदाय सदस्यों तथा पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में बाल संरक्षण संबंधित समस्याओं और सुझावों को साझा किया। उनके द्वारा भारतीय संविधान में बालकां को प्रदत्त अधिकारों तथा समुदाय स्तर पर व्याप्त सुरक्षा संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बाल अधिकारों, बाल लैंगिक दुर्व्यवहार के बच्चों के भविष्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों, बाल नशावृति की रोकथाम में समुदाय और अभिभावकों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने थाने पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संपर्क में आने वाले बालकों के साथ विधि संगत एवं बाल मित्र व्यवहार करने के लिए सुझाव उपलब्ध कराए गए। आमुखीकरण के दौरान पुलिस कर्मचारियों सहित लगभग 50 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित रहे। आमुखीकरणों के आयोजन में पुलिस थाने के सउनि आनन्द चौहान, उदयलाल, सउनि, सुनील विश्नोई कार्यक्रम टीम के आकाश उपाध्याय का सहयोग रहा।

News-अचानक स्कूल पहुंचे कलक्टर ने बच्चों के साथ किया भोजन, जाँची मिड डे मिल की गुणवत्ता

राजसमन्द 22 फ़रवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को दौवड़ा ग्राम पंचायत जाते हुए मार्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया में रुककर बच्चों के साथ मिड डे मिल का भोजन लिया और गुणवत्ता देखी।

कलक्टर को अचानक बीच में पाकर विद्यालय स्टाफ भी हैरान रह गया तो वहीं बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई। कलक्टर से मिलने के लिए बच्चे भी एक-एक कर उमड़ पड़े। कलक्टर असावा ने स्कूल की रसोई में पहुँच कर भोजन तैयार करने की प्रक्रिया को देखा, साथ ही भोजन में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता भी देखी।

इसके पश्चात बच्चों के साथ ही कतार में बैठ कर जिला कलक्टर ने भोजन ग्रहण किया और गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। कलक्टर ने विद्यालय के शौचालय का भी अवलोकन किया और सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बच्चों से संवाद करते हुए व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। कलक्टर ने बच्चों को जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

बच्चों में अपने सपनों को साकार करने की एक नई ऊर्जा दिखाई दी, जब किसी बच्चे ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो कलक्टर ने उन्हें बताया कि यह पेशा समाज सेवा का सबसे उच्चतम रूप है और इसके लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है। इसी तरह, जब किसी अन्य बच्चे ने आईएएस अधिकारी बनने की ख्वाहिश जाहिर की, तो कलक्टर ने कहा कि इस दिशा में मेहनत और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त होती है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिसके द्वारा हम अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं। उनका यह प्रेरणादायक संवाद बच्चों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा था और बच्चों ने अपने भविष्य के प्रति एक नई उम्मीद और जोश के साथ अपनी दिशा निर्धारित करने का संकल्प लिया।

News-राष्ट्रीय स्तर की 13वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी रहीं मुख्य अतिथि

राजसमंद, 22 फरवरी  नगर क्षेत्र में जिला पुलिस विभाग एवं श्री करणी क्लब, राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की 13वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को अपनी खेल दक्षता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने श्री करणी क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

समारोह में जिला पुलिस विभाग के अधिकारी, श्री करणी क्लब के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का आतिथ्य सत्कार किया गया, जिसके लिए दीप्ति विधायक माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

News-विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी 

राजसमंद, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुपालना में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शनिवार को जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 38 दिव्यांगजनों को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत संबल प्रदान करने हेतु स्कूटी वितरित की। 

विधायक माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की बजट घोषणा 2025-2026 में प्रदेश के 1 लाख दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपये तक के कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है, जो सरकार की दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजसमंद के उपनिदेशक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि विधायक ने सभी 38 दिव्यांगजनों को उपरना पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें स्कूटी वितरित की। स्कूटी पाकर सभी चयनित दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने अपनी दैनिक समस्याओं को साझा किया और बताया कि किस प्रकार बिना वाहन के उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों को करने और आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूटी मिलने के बाद से उनकी दैनिक गतिविधियां सुगमता से संपन्न हो सकेंगी। चयनित लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समाजसेवी महेन्द्र सिंह चौहान, मोहन कुमावत, पूर्व चेयरमैन दिनेश चंद्र पालीवाल, दिनेश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।