राजसमंद विधायक ने राजकीय कार्यालयों में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर दिया जोर
राजसमंद/जयपुर, 7 मार्च 2025 । राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार का ध्यान राजकीय कार्यालयों में मुक्त स्रोत (ओपन सोर्स) सॉफ्टवेयर के प्रयोग की ओर आकर्षित किया। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर के स्थान पर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को बढ़ावा दे, जिससे करोड़ों रुपये की बचत संभव हो सके।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह लिनक्स, एमएस ऑफिस की जगह लाइब्रऑफिस, और फोटोशॉप की जगह जिम्प जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करने से सरकार किसी एक निजी कंपनी पर निर्भर नहीं रहेगी। इससे सरकारी खर्च में कटौती के साथ-साथ साइबर सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्य सरकार ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए एक अलग इकाई गठित करे, जिससे सरकारी आवश्यकताओं के अनुरूप सॉफ्टवेयर विकसित किया जा सके। इससे आईटी क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार भी डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में राजस्थान सरकार को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।