{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: काबरा एवं कोटड़ी पंचायतों में जल आपूर्ति हेतु MoU 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-काबरा एवं कोटड़ी पंचायतों में जल आपूर्ति सुविधा हेतु 4.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को लेकर एमओयू आज

राजसमंद 1 अगस्त 2025। जनहित और जनकल्याण के उद्देश्य से जिले की काबरा और कोटड़ी पंचायतों में जल आपूर्ति सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस क्रम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) तथा राजस्थान सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

अधिशाषी अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि समझौता ज्ञापन के तहत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक (प्रथम पक्ष) और राजस्थान सरकार के पीएचईडी विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता, क्षेत्र-उदयपुर (द्वितीय पक्ष) हस्ताक्षर करेंगे। यह समझौता दोनों पंचायत क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ₹4.67 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने से संबंधित है। यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्थानीय स्तर पर जल संकट को दूर करने और स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।

News-1 अगस्त को बिजली बंद रहेगी

कुंभलगढ़ शुक्रवार 1 अगस्त को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक नवीन 33 के.वी. लाईन का कार्य करने के कारण 33 के.वी. लाईन केलवाडा बन्द रहेगी। उक्त वजह से उपखण्ड केलवाडा के अन्तर्गत आने वाले समस्त 33/11 के.वी. GSS (केलवाडा, कोयल, समीचा, कुचौंली, कडिया) कि विद्युत आपुर्ति बन्द रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता चेतन शर्मा ने दी।

News-कलक्टर-एसपी ने रामदेवरा यात्रा मार्गों का किया संयुक्त निरीक्षण

राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने रामदेवरा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ यात्रा मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभावित दुर्घटना स्थलों की पहचान की गई एवं ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्गों की साफ-सफाई, चिकित्सा सहायता, पेयजल, यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रामदेवरा यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

News-सम्पूर्णता अभियान: आकांक्षा हाट का शुभारंभ आज, सम्मान समारोह भी होगा आयोजित

राजसमन्द जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में शुक्रवार, 1 अगस्त को ‘सम्पूर्णता अभियान’ के तहत एक भव्य जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया जाएगा। 

सीपीओ संजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करना एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन प्रदान करना है। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे जिला परिषद राजसमन्द के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नीति आयोग द्वारा चयनित आशान्वित ब्लॉक भीम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही “आकांक्षा हाट” का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देना, स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना तथा ग्रामीण महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्पियों को एक सशक्त आर्थिक मंच प्रदान करना है। यह हाट स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं को बाजार से जोड़ने का माध्यम बनेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

जिला प्रशासन राजसमन्द द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, जिला एवं उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्यों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वयं सहायता समूहों तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है।

यह कार्यक्रम न केवल विकास कार्यों में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास भी है।

News-एसआईआर को लेकर दिया प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा राजसमंद क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतिम बैच का प्रशिक्षण आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण में बीएलओ को आगामी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के अंतर्गत भरे जाने वाले गणना प्रपत्रों की जानकारी दी गई, साथ ही मतदाता सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मतदाता फॉर्म जैसे फॉर्म 6 (नया नाम जोड़ने हेतु), फॉर्म 6-क (प्रवासी भारतीयों के लिए), फॉर्म 7 (मृत या स्थानांतरित मतदाता के नाम हटाने हेतु), फॉर्म 8 (संशोधन, पते में बदलाव, डुप्लीकेट EPIC, दिव्यांगता अपडेट आदि) के संबंध में भी बीएलओ को समग्र जानकारी दी गई।

बीएलओ ऐप के उपयोग, मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं के अपडेट, विभिन्न चेकलिस्ट और फॉर्मों के सत्यापन की प्रक्रिया तथा मतदाता सूचियों के अध्यावधिककरण के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी नारायण पालीवाल, संदीप नंदवाना, राजेंद्र आमेटा, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार गोयल एवं किशन सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर निर्वाचन विभाग द्वारा भेजी गई प्रश्नोत्तरी का समाधान भी उपस्थित बीएलओ द्वारा किया गया।