Rajsamand-1 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
News-गुंजोल में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का कलक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
राजसमंद, 1 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गुंजोल गांव में आयोजित जनसुनवाई में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डॉ. भंवरलाल ने सभी समस्याओं का गहनता से अध्ययन किया और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. भंवरलाल ने कहा, "ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार की जनसुनवाई का आयोजन ग्रामीणों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा उद्देश्य है कि सभी नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवाएं मिलें।
ग्रामीणों ने जल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया, जिनके समाधान के लिए जिला कलेक्टर ने तत्परता दिखाई और उचित निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ. भंवरलाल ने जनसुनवाई में कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।
8 को उपखंड एवं 16 को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई संपन्न होने के पश्चात अब उपखंड स्तर पर जनसुनवाई 8 अगस्त एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई 16 अगस्त को आयोजित होगी। कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सी.एम. हेल्प लाइन-181 पर अपने विभाग के विभिन्न स्तरों पर लंबित और निस्तारित शिकायतों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे। साथ ही, वे अपने विभाग से संबंधित संभावित प्रकरणों को पूर्व से चिन्हित कर संबंधित परिवादी को जनसुनवाई शिविर में उपस्थित होने के लिए पूर्व में ही सूचित करेंगे। कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज ऐसे प्रकरणों की सूची सहित अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं जिनका एक से अधिक विभागों के समन्वय से समाधान किया जाना है।
News-विधायक दीप्ति ने नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल का किया अभिनन्दन
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंट कर नवीन दायित्व हेतु मंगल शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। विधायक ने महामहिम का अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के साथ उपरणा ओढ़ा कर एवं श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल महोदय आदरणीय श्री कलराज मिश्र से भी राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर अविस्मरणीय कार्यकाल एवं भविष्य मे स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन हेतु शुभाशीष प्राप्त किया। तत्पश्चाप विधायक ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित प्रदेश के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ किसनराव बागड़े के शपथ ग्रहण समारोह एवं निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिनन्दन - वंदन समारोह में उपस्थित रही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली, मंत्रीमंडल के समस्त मन्त्रीगण, विधायक गण, भाजपा पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमा मय उपस्थिति रही।