×

Rajsamand-1 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
हर वार्ड में जाकर देखी व्यवस्थाएं, मरीजों से रूबरू होकर जानी समस्याएं

राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार देर शाम राजसमंद स्थित आर.के. जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल एवं पीएमओ डॉ. रमेश रजक ने उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों और सुविधाओं का अवलोकन कराया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर असावा ने पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, आईसीयू और इमरजेंसी सहित सभी प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान असावा ने निशुल्क दवा वितरण योजना, प्रयोगशाला और निशुल्क जांच सेवाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी ली। दवाइयों का स्टॉक देखा, चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों से महत्वपूर्ण विषयों पर बात की, अस्पताल स्टाफ की उपलब्धता, संसाधनों की स्थिति और एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में भी उन्होंने सीएमएचओ तथा पीएमओ से चर्चा की। उपचार के लिए आए मरीजों से भी संवाद कर अस्पताल की सेवाओं पर सीधा फीडबैक प्राप्त किया।
अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए कलक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भविष्य में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हो सके। बाल चिकित्सालय और जानना वार्ड को विशेष तौर पर देखा।

निरीक्षण के अंत में कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल की सभी सुविधाओं का प्रभावी उपयोग हो और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का श्रेष्ठ क्रियान्वयन किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यही सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी योजना से आमजन वंचित नहीं रहे तथा अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलती रहे।

News-राजीविका एसएचजी की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को कलक्टर ने सराहा

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक एवं आर्टीजन आदि ने भाग लिया। बैठक में समूह की महिलाओं द्वारा जिला कलक्टर स्वागत किया गया।

डीपीएम अजमेरा ने राजीविका की प्रगति से कलक्टर को अवगत कराया और जिले में महिला आर्टीजन द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में बताया। इस दौरान अलग-अलग महिलाओं ने उनके द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के उत्पाद कलक्टर को दिखाकर उसकी विस्तृत जानकारी दी। जब कलक्टर ने ये उत्पाद देखा तो उन्होंने कहा कि जिले में एसएचजी ग्रुप्स काफी अच्छे उत्पाद बना रहे हैं, अगर आमजन को इन्ही ठीक से जानकारी हो तो निश्चित रूप से बिक्री बढ़ेगी और एसएचजी महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सकेगा। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग तो प्रदान करेगा ही, साथ ही अब औद्योगिक संस्थाओं, आमजन आदि तक इन उत्पादों को पहुंचाने हेतु प्रभावी तौर पर कार्य किया जाएगा। बैठक में कलक्टर ने सभी ब्लॉक परियोजना प्रबंधकों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बात कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। यह विशिष्ट अवसर था जिसमें कलक्टर ने महिला आर्टिजन से सीधे संवाद कर रहे थे और उनके द्वारा उत्पादों पर चर्चा कर रहे थे। हर उत्पाद निर्माता महिला ने कलक्टर को खुद अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से समझाया।  कलक्टर ने एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की आगामी दीपावली को अधिकाधिक बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु सभी बीपीएम को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दिए।

ये उत्पाद रखे कलक्टर के समक्ष

जिला कलक्टर ने राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न रोज प्रोडक्ट जैसे गुलाब जल, गुलकंद, गुलाब शरबत, मीनाकारी के उत्पाद, टेराकोटा के उत्पाद, अन्य उत्पाद जैसे सेनेटरी नेपकीन, जूट बैग, पेपर बैग, फाईल कवर, फिनॉयल, साबुन, एप्लिक वर्क, अचार, मसाले, वर्मीकम्पोस्ट, नमकीन आदि को जब देखा तो उन्होंने खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। उत्पादों की मार्केट प्राइज से तुलना करने हेतु निर्देशित किया।

राजीविका के उत्पाद काफी अच्छे, आमजन तक पहुंचे यह अधिक जरूरी

कलक्टर ने कहा कि जिले में राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बहुत अच्छे उत्पाद बना रही है, लेकिन ये उत्पाद आमलोगों तक पहुंचे इसके लिए उत्पाद के प्रेजेंटेशन, क्वालिटी और कीमत को बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों की तुलना में लाना होगा जिससे आमजन इन्हें खरीदें। हर उत्पाद का एक लक्षित ग्राहक वर्ग होता है, उत्पादों को उनके लक्षित वर्ग तक पहुंचाने के लिए पुख्ता प्रयास करने होंगे जिसमें वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

उत्पादवार लक्षित ग्राहक वर्ग तक पहुंचे

कलक्टर ने जिले में शीघ्र एक विशाल राजीविका क्रेडिट कैंप, उत्पाद प्रदर्शनी, दीपावली मेला आयोजित करने के निर्देश दिए जहां न सिर्फ स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण हो सके बल्कि उनके उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार और बिक्री भी सुनिश्चित हो। इसको लेकर उन्होंने राजीविका से जुड़े सभी अधिकारियों को अभी से जुट जाने का आह्वान किया। कलक्टर ने कहा कि इस कार्य को करने के लिए संबंधित विभागों के साथ सम्पर्क करना और उत्पादवार लक्षित ग्राहक का चयन किया जाए जिससे उस उत्पाद की डिमाण्ड प्राप्त की जा सके और साथ ही बड़ी कम्पनियां, होटल एसोसिएशन, मार्बल एसोसिएशन, हॉलसेलर आदि से सम्पर्क करके उत्पादों को मार्केट उपलब्ध करवाया जाए।

News-कोठारिया जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा आयोजित

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा के निर्देशानुसार खमनोर ब्लॉक में जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड कोठारिया की वार्षिक आम सभा का आयोजन उप प्रधान वैभव राज सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर ने ब्लॉक में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पंचसूत्र के माध्यम से महिलाओं को समूहों को सुदृढ़ करने हेतु अपील की। साथ ही सीएलएफ हेतु भूमि आवंटन करवाकर कार्यालय भवन का निर्माण करवाने हेतु आग्रह किया। साथ महिलाओं को पोषण के महत्व, पीएमजेजेबीवाइ, पीएमएसबीवाय आदि बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बीमा करवाने हेतु आग्रह किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रधान वैभव राज सिंह ने महिलाओं क्षेत्र में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग हेतु आश्वासन दिया। क्लस्टर मैनेजर कालु कुंवर ने सीएलएफ के बारे में संक्षिप्त परिचय देने के साथ क्लस्टर में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। लेखापाल अनछाई गायरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की आय- व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सीएलएफ की मास्टर ट्रेनर जमुना माली, गोपी देवी ईसी सदस्य, बुक कीपर गीता गमेती, ललिता कुंवर समूह सदस्य ने अपनी केस स्टडी सुनाते हुए समूह से जुड़ने के बाद हुए बदलाव के बारे में अवगत कराया। सभी ईसी सदस्यों को को पद की शपथ के साथ पोषण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि मनीष, पीए एमआईएस रेखा पालीवाल, एरिया कोऑर्डिनेटर गणेश बुनकर, ब्लॉक समन्वयक राजू देवी, डाटा एंट्री सखी निर्मला मेघवाल, कलस्टर समन्वयक मंजू कंवर, सुनीता खटीक, मास्टर ट्रैनर्स, विभिन्न कैडर सहित 450 समूह सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एरिया कोऑर्डिनेटर भाग्य श्री द्वारा किया गया।  

News- 23 अक्टूबर को होगी राइजिंग राजस्थान की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट
नाथद्वारा स्थित होटल दी ग्रैण्ड मारूति नंदन में जुटेंगे निवेशक, आएगा करोड़ों का निवेश

राजसमन्द, 30 सितंबर। राजस्थान में निवेश को बढावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान-2024 के तहत राजसमन्द में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होगा जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में अधिक से अधिक निवेश आए, यही जिला प्रशासन का प्रयास है। जितना अधिक निवेश आएगा उतने अधिक रोजगार भी सृजित होंगे। कलक्टर असावा तैयारियों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राधाकिशन गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबन्धक भानुप्रताप सिंह राणावत ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को होटल दी ग्रैंड मारुति नंदन में आयोजित होगा जिसमें जिले में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी एवं एमओयू करने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जायेगा। कलक्टर बालमुकुंद असावा इस 8 अक्टूबर को विभागीय अधिकारियों एवं उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे एवं कृषि, एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग, मार्बल ग्रेनाइट प्रोसेसिंग, शिक्षा, खनन, विंड पावर, सोलर प्लांट, होटल और रिसोर्ट, हेल्थ सेक्टर और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा करेंगे। कलक्टर ने उद्योग, रीको, खनन, पर्यटन, एवीवीएनएल, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित नवीन प्रस्ताव चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।