Rajsamand: बकाया कर जमा नहीं होने पर वाहन होंगे नोट टू बी ट्रांजेक्ट
News-बकाया कर जमा नहीं होने पर वाहन होंगे नोट टू बी ट्रांजेक्ट
राजसमंद 10 जून 2025। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों द्वारा वाहन स्वामियों को बार-बार समझाइश कर कर जमा करवाए वाहनों का संचालन न करें, वाहनों का कर समय पर राजकोष में जमा करें।
वर्ष 2025-26 के भार वाहनों के कर जमा करने की अन्तिम दिनांक 15 मार्च 2025 थी। लेकिन अभी भी कई वाहन स्वामियों द्वारा कर जमा नहीं करवाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह द्वारा बताया गया कि परिवहन कार्यालय द्वारा करीब 400 भार वाहनों को जिनका वर्ष 2025-26 का कर बकाया है को मांग नोटिस जारी किए गए। परन्तु अभी भी कई वाहन स्वामियों ने कर जमा नहीं करवाया गया है। अब एसे वाहनों को नोट टू बी ट्रांजेक्ट (ब्लैकलिस्ट) किया जाएगा। जिससे वाहन स्वामी वाहन का कोई कार्य नहीं करवा सकेंगे।
इसी तर्ज पर कई वाहन स्वामियों द्वारा ई-रवन्ना प्रकरणों की जुर्माना राशि जमा नहीं करवायी गयी है। उक्त सभी वाहनों को राजस्थान मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 53 1 (A) मे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नियमानुसार वाहनों के पंजीयन निलम्बन एवं परमिट निलंबन की कार्यवाही शत प्रतिशत अमल में लाई जाएगी।
News-30 जून तक जारी रहेगी सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर गेहूं की खरीद
राजसमंद। मण्डल कार्यालय उदयपुर, भारतीय खाद्य निगम के अधीन राजस्व जिला राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, सिरोही एवं डुंगरपुर में भारतीय खाद्य निगम एवं नाफेड द्वारा कुल 28 खरीद केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमे समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कुल लक्ष्य 24510 एमटी निर्धारित किया गया था उक्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल 44354.8 एमटी की बेहतरीन खरीद की जा चुकी है। उदयपुर के अधीन संचालित खरीद केन्द्रों पर कुल 8932 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जिसमें से 6022 किसानों द्वारा फसल का बेचान किया जा चुका है।
भारतीय खाद्य निगम सभी किसान भाइयों से अपील करता है किसी भी भ्रम की स्थिति में ना पड़ कर अपना गेंहू किसी भी नजदीकी सरकारी खरीद केंद्र पर लाएँ और रुपये 2575 /- प्रति क्विंटल का मूल्य पाएँ। किसानों द्वारा खरीद केंद्र पर उपस्थित किस्म निरीक्षक द्वारा on-spot registration करवा कर तुरंत अपनी उपज का बेचान भी किया जा सकता है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज का भुगतान खरीद के 24 से 48 घंटो के भीतर सीधा उनके बैंक खातों में किया जायेगा, उदयपुर के अधीन खरीद केन्द्रों पर अधिकतम किसान भाइयों को मात्र 24 घंटे में भुगतान किया गया है | पंजीकरण प्रक्रिया तथा गेहूँ की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी ।