{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand:मंत्री मदन दिलावर ने शिशोदा और शंकरपूरा में किया विद्यालयों का लोकार्पण

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-मंत्री मदन दिलावर ने शिशोदा और शंकरपूरा में किया विद्यालयों का लोकार्पण

राजसमंद 10 मई। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को श्रीमती कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ की स्मृति में मंगल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशोदा के नवीन, भव्य, आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त भवन का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक सहित विद्यालय निर्माण के सूत्रधार धाकड़ परिवार के सोहनलाल, मेघराज, अजित, हार्दिक, आरव धाकड़, भाविका एवं बड़ी संख्या में स्थानीयजन मौजूद रहे। डीईओ (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़, डीईओ (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, एडीपीसी (समसा) घनश्याम गौड़ सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक आदि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबनेट मंत्री महेंद्र सिंह, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन आदि ने भी संबोधित किया। धाकड़ परिवार ने सभी का बड़ी संख्या में आने पर आभार जताया और कहा कि वे गाँव के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

संस्कृत विद्यालय शंकरपूरा का भी लोकार्पण 

शिशोदा विद्यालय के लोकार्पण के पश्चात शिक्षा मंत्री ने पीपरड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरपूरा में 37.68 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रही। यहाँ भी शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम उत्थान का अपना संकल्प दोहारया। उन्होंने गरिमामय आतिथ्य के लिए जिले का आभार व्यक्त किया।

News-विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

राजसमंद जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालमुकुंद असावा तथा एसपी मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर वर्तमान स्थितियों के मध्यनजर आपदा की संभावित स्थितियों से निपटने हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को समन्वय के साथ तुरंत प्रभाव से कार्य योजना तैयार करने को कहा ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित व प्रभावी राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एएसपी महेंद्र पारीक, एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित आपदा और राहत संबंधी सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर असावा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हम सभी को देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना है, आमजन पेनिक नहीं हो, घबराए नहीं और उन्हें हम समय पर राहत दे पाएं यह प्रशासन का दायित्व है। सभी अधिकारी आमजन को एयर रेड से बचने के उपायों और एक नागरिक होने के नाते उनके दायित्वों से अवगत कराएं। सभी विभाग सौंपी गई जिम्मेदारी का अक्षरशः निर्वहन करें। सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक, झूठी और निराधार सूचना दिखाई देने पर तुरंत सूचित करें और किसी भी गलत सूचना को अपनी ओर से फॉरवर्ड नहीं करें।

एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियाँ उत्पन्न होने पर प्रभावित क्षेत्रों में हमें भी मदद के हाथ बढ़ाने पड़ सकते हैं, ऐसे में सभी अधिकारी संसाधन तैयार रखें, हर समय अलर्ट रहें और टीम को मजबूत रखें। जिले में रसद की कमी न हो, पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित हो, अस्पतालों में संसाधन पर्याप्त हों। रक्तदाताओं की सूची भी तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने अन्य स्थानों पर जाकर मदद की जा सके। कोई भी फेक न्यूज़ सामने आने पर तुरंत अवगत कराएं। ऐसे निर्देश जो हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, वे पुलिस की व्यापक सूचना प्रणाली के माध्यम से जन जन तक पहुंचाए जा सकते हैं। पुलिस विभाग आमजन की सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर है।

गांवों तक हो प्रभावी अनाउंसमेंट सिस्टम

बैठक में जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा को पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी रखने, आपदा की स्थिति में सहयोग के लिए सक्षम नागरिकों की सूची तैयार करने, ग्राम स्तर पर भी अनाउंसमेंट की व्यवस्था करने तथा राहत कार्य हेतु उपयुक्त स्थानों का चिन्हीकरण करने को कहा गया।

पर्याप्त रसद हो सुनिश्चित

संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों की सूची अद्यतन कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी को खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आवश्यक वस्तुओं के अनावश्यक भंडारण पर रोक लगाने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि हॉलसेलर्स को स्टॉक बनाए रखने के लिए पाबंद करें, साथ ही कालाबाजारी जैसी गतिविधि किसी भी हाल में न हो।

सभी एम्बुलेंस 24 घंटे तत्पर रहें, दवाओं और रक्त की न हो कमी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत बिंदल को कलक्टर ने कहा कि हर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहे, अगर कोई अवकाश पर हो तो उन्हें वापिस बुला लें। समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों, डॉक्टरों, उपकरणों और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने, ब्लड बैंक में सभी रक्त समूहों के रक्त की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के निर्देश दिए।अस्पतालों में ब्लैक आउट संभव नहीं होता ऐसे में परदों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दोनों जिला चिकित्सालय सहित सभी उप जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्देशों की अनुपालना कराने की बात कही।

पानी-बिजली आपूर्ति से आमजन न हो वंचित

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई रामवतार सैनी को आपात स्थिति में आमजन के लिए पेयजल व्यवस्था तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम को विद्युत आपूर्ति बनाए रखने एवं राहत शिविरों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर परिषद राजसमंद एवं समस्त नगर पालिकाओं के आयुक्त तथा अधिशाषी अधिकारियों को अग्निशमन सेवाएं, संचार प्रणाली, सायरन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा धर्मशालाओं व सामुदायिक भवनों को राहत कार्य हेतु चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया। जिलेभर में धार्मिक स्थलों मौजूदा अनाउंसमेंट सिस्टम की सूची तैयार करने और व्यक्त पड़ने पर उपयोग में लेने के निर्देश दिए।

उपयोगी भवनों को तुरंत करें चिन्हित

सार्वजनिक निर्माण विभाग को राहत के दौरान उपयोगी भवनों की पहचान, नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवं आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार व विकास अधिकारियों को भी संचार सेवाएं कार्यशील रखने, सायरन प्रणाली सुनिश्चित करने तथा राहत केंद्रों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिला दूरसंचार प्रबंधक को जिले में संचार सेवाएं सुचारू रखने तथा सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को भ्रामक खबरों पर रोक लगाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से समय-समय पर सरकार द्वारा जारी आवश्यक सूचनाएं प्रसारित करने को कहा गया।

सूचना तंत्र रहे मजबूत, समन्वय रखें

शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा एसआरके कॉलेज के प्राचार्य को राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व अन्य स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा विद्यालय भवनों की अस्थायी अस्पताल या राहत केंद्र के रूप में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) एवं आईटी विभाग को आधुनिक संचार तंत्र स्थापित करने में सहयोग देने एवं राष्ट्रीय व राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र को आपात स्थिति में होमगार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन हेतु आपसी समन्वय और तत्परता बनाए रखें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में आमजन को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
 
News-स्वयं सेवी संस्थानो के प्रतिनिधियों एवं ब्लड बैंक के अधिकारी कार्मिको के साथ बैठक सम्पन्न  

राजसमंद, 10 मई।  संभावित आपातकाल के दौरान चिकित्सा संस्थानो में समुचित मात्रा में ब्लड उपलब्धता के लिये सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जिला चिकित्सालय राजसमंद एवं नाथद्वारा के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्धता हेतु स्वयं सेवी संस्थानो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तत्काल ब्लड कैंप आयोजित करने के लिये निर्देशित किया।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि दिशा निर्देशो के अनुसार तय मात्रा में ब्लड बैंक में ब्लड होना आवश्यक है जिससे किसी भी मेडिकल इमरजेन्सी से निपटा जा सके इस हेतु समय रहते शीघ्र ही शिविर आयोजित कर ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। बैठक में सामाजिक कार्यकताओं एवं सम्बन्धित स्वयंसेवी संस्थानो से विमर्श के बाद दिनांक 13 मई को जिला चिकित्सालय नाथद्वारा एवं 14 मई को जिला चिकित्सालय राजसमंद में शिविर आयोजित करने तथा आमजन को रक्तदान के लिये प्रेरीत कर रक्तदान कराना सुनिश्चित किया गया। बैठक में संस्थानो को आपातकाल एवं नियमित तौर पर रक्तदान देने वाले रक्तदाताओं की सूचीयां तैयार रखने तथा शीघ्र सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये जिला स्तरीय वाट्सऐप ग्रुप बनायें जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में लायन्स क्लब नाथद्वारा, वेलकम ब्लड ग्रुप, टीम जीवनदाता, रेडक्रॉस सोसायटी, रेडिसन नाथद्वारा, नेशनल मेडिकोज ऑग्रेनाईजेशन, वल्लभ दर्शन सोसायटी, महेश युवा मंच सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानो के प्रतिनिधी शामिल हुए।

बैठक में डॉ महावीर प्रसाद मीणा, डॉ बाबुलाल जाट, डॉ दीक्षा, युगल किशोर पालीवाल, ब्रजलाल कुमावत, आशीष पालीवाल, छोगालाल गमेती,  अनिल कुमार, निरज शर्मा, योगेश जोशी, धमेन्द्र पालीवाल, तेजप्रकाश सेन राकेश लखारा, रामेन्द्र पालकर, दीपलोक जावरीया सहित ब्लड बैंक प्रभारी एवं विभिन्न संस्थानो के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

News-सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से की वार्ता

राजसमंद संसदीय क्षेत्र की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा तथा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा प्रशासन के समस्त विभागों जैसे चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, नगरीय निकाय, पीएचईडी, विद्युत विभाग, पीडबल्यूडी आदि द्वारा की गई आपात स्थिति की तैयारियों से अवगत कराया। सांसद ने कहा कि समस्त विभाग अपने दायित्व का निर्वहन करें और आमजन को किसी विपरीत स्थिति में जनजीवन में समस्या न हो। जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है और आमजन की सेवा में तत्पर है। ऐसे ही जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा हर गतिविधि पर सतत निगरानी बरती जा रही है, आमजन को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही सरकार के निर्देशों की अनुपालना की जा रही है। आमजन की सुरक्षा और जिले में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस निरंतर सक्रिय है। इसी तरह सांसद ने सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से भी फोन पर बात की और चिकित्सालयों में दवाइयाँ, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, उपकरण, एम्बुलेंस से लेकर हर तरह की चिकित्सा संबंधी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सांसद ने शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को फोन लगाकर समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन की अनुपालना कराने हेतु आमजन को जागरूक करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए हैं। 

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने क्षेत्रीय नागरिकों व संगठनों की समस्याएं सुनी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज विधायक कार्यालय, राजसमंद में क्षेत्र के नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित विषयों पर गंभीरता से संवाद किया। भेंट के दौरान धोईन्दा ग्राम के निवासियों ने अवगत कराया कि ग्राम की कृषि भूमि से जुड़े अभिलेख प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर अभ्यारोपित नहीं होने के कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस महत्वपूर्ण विषय पर विधायक माहेश्वरी ने संबंधित विभागों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया।

इसी प्रकार, मार्बल माइन ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कुंभलगढ़ अभयारण्य पारिस्थितिकी संवेदी क्षेत्र की अधिसूचना अब तक जारी न होने से उत्पन्न पर्यावरण स्वीकृति से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पुनर्मूल्यांकन की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की, जिस पर विधायक ने राज्य सरकार के स्तर पर प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी को नागरिकों द्वारा क्षेत्र की अन्य विविध समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिनके निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रबुद्ध नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष में भारतीय सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम व दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और देश की सुरक्षा एवं गौरव के लिए आभार व्यक्त किया।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ‘शीतल जल मंदिर’ का किया लोकार्पण

राजसमन्द स्थित आर.के. राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्व. श्रीमती इंदू देवी जी की पुण्य स्मृति में श्री मनोहर जी लोढ़ा एवं लोढ़ा परिवार द्वारा निर्मित ‘शीतल जल मंदिर’ का लोकार्पण विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने किया। उन्होंने इसे जल सेवा, संरक्षण व समाज सेवा की प्रेरणादायक पहल बताया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने श्री बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा इसके संचालन का दायित्व ग्रहण करने पर आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि यह पहल रोगियों, परिजनों व पथिकों को सतत लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने स्व. इंदु देवी जी के जीवन मूल्यों को प्रेरणास्रोत बताते हुए लोढ़ा परिवार को शुभकामनाएं दीं। समारोह में समाजजन, चिकित्सालय प्रशासन व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने आयोजकों के आतिथ्य के लिए आभार प्रकट किया।