×

राजसमंद-10 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस झाला 16 और 17 नवंबर को दौरे पर

पुलिस थानों, अस्पतालों और छात्रावासों का करेंगे निरीक्षण

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस श्री रामचन्द्र सिंह झाला 16 एवं 17 नवंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे 16 नवंबर को राजसमंद में किन्हीं भी दो पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे।

वे 17 नवंबर शुक्रवार को जिले के नाथद्वारा उपखंड के किन्ही दो राजकीय चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात पुनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। प्रोटोकॉल व्यवस्था हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त कर आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों एवं तत्संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश जारी किए हैं।