×

राजसमंद-11 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-न्यायाधीश ने किया शिशु गृह का औचक निरीक्षण

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार वैष्णव, राजसमंद द्वारा दिनांक 11.12.2023 को औचक निरीक्षण कर शिशु गृह की सफाई, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं का आकलन किया गया। 

वक्त निरीक्षण शिशु गृह में एक शिशु आवासरत पाया गया, शिशु के नियमित टीकाकरण करवाया जा रहा है, डॉ. सारांश संबल द्वारा दिनांक 04.12.2023 को शिुशु का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, शिशु स्वस्थ है। श्री वैष्णव द्वारा पालना गृह की जांच की गई पालना गृह कार्यशील अवस्था में पाया गया। गृह में 01 शिशु आवासरत है। गृह में बालक-बालिकाओं को अलग से रखने की व्यवस्था है, गृह में सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है गृह में आवक-जावक रजिस्टर उपलब्ध है। गृह में   स्नानघर, शौचालय व रसोईघर उपलब्ध है। शिशु गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। 

गृह में शिशुओं के उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में राशन, कपड़े व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बताया गया। मुख्य मार्ग से शिशु गृह पहुंचने तक के रास्ते में मोटर साईकिल, ऑटो व अन्य वाहन खड़े रहने से रास्ता अधिकांशतः अवरूद्ध रहता है जिसके संबंध में संबंधित थानाधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा गया। वक्त निरीक्षण श्री प्रकाश चन्द्र सालवी समन्वयक तथा आया पूजा उपस्थिति मिली।
 

News-आयुर्वेद परामर्श शिविर का आयोजन

आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा एवम ए. वी. एन. आयुर्वेदा फॉर्मुलेशन प्राइवेट लिमिटेड मदुरैई तमिलनाडु के सहयोग से दिनांक 11 दिसंबर 2023 को गांधी रोड स्थित चिकित्सालय परिसर में आयुर्वेद वात रोग व पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार जांगिड़ के बताएं अनुसार शिविर में डॉक्टर दिव्य प्रकाश व डॉक्टर राजेन्द्र कुमार जांगिड़ के द्वारा साइटिका दर्द जानु शूल कन्धे दर्द, कमर दर्द,गर्दन दर्द एवम वेरीकोज वेन से पीड़ित 103 रोगियो की जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। जिसमे से 17 रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के अन्तर्गत कमर दर्द मे 2 कटि बस्ती , घुटनों के दर्द मे 5 जानुधारा, उदर रोग में 3 मात्रा बस्ती , माइग्रेन मे 1 शिरोधारा एड़ी दर्द मे, कंधे के दर्द में 2 स्वेदन कर्म, 2 स्नेहन कर्म गर्दन के दर्द मे 2 ग्रीवा बस्ती दी गई।

शिविर का शुभारम्भ बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल एवम एवीएन फार्मा प्रतिनिधि महेंद्र सिंह के सानिध्य मे दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया । शिविर में रि.DNO डॉक्टर हरीश गहलोत, प्रवीण सनाढ्य, छैल कुंवर, मधु, लोकेश, जसोदा, काजोल, पारुल, जितेन्द्र व पुष्पा आदि ने सहयोग किया।