×

राजसमंद-11 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-उप मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर

राजसमंद 10 जनवरी। माननीय उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार और शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहेंगी। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे गुरुवार 11 जनवरी शाम 6 बजे कैलाशपुरी स्थित एकलिंग नाथ जी मंदिर में पूजा अर्चना कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। वे रात्रि विश्राम नाथद्वारा में करेंगी।

शुक्रवार 12 जनवरी को वे प्रातः 8:45 बजे श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। इसके पश्चात 9:45 बजे कांकरोली स्थित श्री द्वारकाधीश जी मंदिर में पूजा अर्चना कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर नाथद्वारा उपखंड अधिकारी एवं राजसमंद उपखंड अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया है एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

News-RUIDP द्वारा महिलाओं को निःशुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिया

नाथद्वारा (राजसमन्द) आरयूआईडीपी, पीआईयू, नाथद्वारा के द्वारा कार्यालय में एडीबी के जेण्डर एक्शन प्लान एवं महिला कौशल विकास के तहत एक माह का निःशुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिनांक 11 दिसम्बर 2023 से 08 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित किया गया जिसमें 13 महिला प्रषिक्षुओं के द्वारा भाग लिया गया।

आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा एवं अधिषाशी अभियंता महेन्द्र समदानी के निर्देश न में एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के द्वारा वित्तपोषित राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण नाथद्वारा के पीआईयू कार्यालय में एडीबी के जेण्डर एक्शन प्लांन एवं महिला कौशल विकास आरयूआईडीपी कार्यालय में महिलाओं हेतु एक माह का निःषुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिया गया, जिसमें 13 महिलाएं संभागी ने उक्त प्रषिक्षण का लाभ लिया जिसमें सुचना अधिकारी केशव कान्त व्यास के द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। इस प्रषिक्षण में महिलाओं को इंटरनेट का बेसिक प्रषिक्षण दिया जिससे महिलाएं स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकेगी।

बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा, अधिषाशी अभियंता महेन्द्र समदानी एवं  सीनीयर कन्सट्रक्सन इंजिनियर केएच दामोदर सिंह के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर कैप ईकाई के एसडीई श्रीकांत शर्मा , एएसडी ममता शर्मा, सपोर्ट इंजिनियर शैलेन्द्र सिंह व दिनेश परमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष बोरीवाल एवं संवेदक मैसर्स खिलारी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि, के परियोजना प्रबंधक नारायण त्रिवेदी व प्रोजेक्ट प्रभारी मनोज शर्मा के द्वारा इस प्रषिक्षण को सफल आयोजन करने में अपना सहयोग प्रदान किया गया। 

News-जिला कलक्टर ने किया आर के अस्पताल का निरीक्षण

राजसमंद 11 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने गुरुवार को लगभग डेढ़ घंटे तक आर के अस्पताल का निरीक्षण कर बारीकी से यहाँ व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों को सरकार की मंशा अनुसार उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ हर वार्ड में जाकर मरीजों को मिल रही सुविधाओं की पड़ताल की। मरीजों से बात कर चिकित्सा सुविधाओं पर फीडबैक भी लिया।

जिला कलक्टर ने निशुल्क जांच योजना के तहत उपलब्ध जाँचों की भी जानकारी ली। इसी प्रकार दवा वितरण काउंटर पर जाकर दवा वितरण की व्यवस्था देखी। जिला कलक्टर ने कहा कि मरीजों को समुचित सुविधाएं निरंतर प्रदान हो और मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा महिला, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, ओटी आदि की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

News-राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य महेश गोयल रहेंगे दौरे पर

राजसमंद 11 जनवरी। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य पूर्व आईपीएस महेश गोयल शनिवार और रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे शनिवार 13 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक से जिला पुलिस द्वारा आमजन के मानव अधिकारों की सुरक्षा हेतु जागरूकता संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पुलिस संबंधी आयोग में विचाराधीन परिवादों पर भी चर्चा करेंगे। इसके पश्चात श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ प्रबंधन हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कुंभलगढ़ के लिए प्रस्थान कर वहाँ रात्री विश्राम करेंगे।

14 जनवरी रविवार को वे सुबह कुंभलगढ़ में आमजन के साथ मानव अधिकार जागरूकता हेतु संवाद करेंगे। रात्री विश्राम देवगढ़ में करेंगे। 15 जनवरी सोमवार दोपहर को देवगढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।