Rajsamand-11 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए जिला परिषद में कंट्रोल रूम स्थापित
राजसमंद। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन, वन विभाग एवं महानरेगा नर्सरी से जिले के विभागों एवं ग्राम पंचायतों को पौधों का वितरण, वृक्षारोपण एवं सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के लिए जिला परिषद कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी विकास अधिकारी श्री पंकज आचार्य एवं श्री हरिओम सिंह चुण्डावत साहा को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 02952-220631 है।
News-खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक तंवर ने किया पौधारोपण
राजसमंद। खान एवं भू-विज्ञान विभाग के तत्वावधान में राजसमन्द जिले में स्थित आर. के. मार्बल की मोरवड खदान के परिसर में पर्यावरण एवं खान सुरक्षा शिविर के अन्तर्गत वृक्षारोपण एवं सुरक्षा उपकरण वितरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में श्री दीपक तंवर अतिरिक्त निदेशक (खान) उदयपुर जोन, उदयपुर मुख्य अतिथि थे। इसके अतिरिक्त राजसमन्द खनिज विभाग के अधीक्षण खनि अभियन्ता श्री अनिल खिमेसरा, श्री जिनेश हुमड़ खनि अभियन्ता (राजसमंद प्रथम), श्री ललित बाछरा खनि अभियन्ता (राजसमंद द्वितीय), श्री गोपाल बच्छ खनि अभियन्ता (आमेट), श्री निर्मल जैन निदेशक आर. के. मार्बल प्रा.लि. मोरवड खदान व आसपास के खनन पट्टों के खानधारक, श्रमिक आदि ने भाग लिया।
वृक्षारोपण एवं सुरक्षा उपकरण वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 250 पौधों का पौधारोपण किया गया एवं खान श्रमिकों को हेलमेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी जेकेट, डस्ट मास्क आदि वितरित किये गये। मुख्य अतिथि श्री दीपक तंवर, अतिरिक्त निदेशक (खान) ने वर्षा ऋतु में समस्त पटटाधारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतुं आग्रह किया गया एवं सभी श्रमिकों खनन कार्य के दौरान हेलमेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी जेकेट आदि पीपीई किट पहनकर ही कार्य करने हेतु कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि की वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है एवं प्राण वायु एवं पर्यावरण सतुलन हेतु वृक्षारोपण किया जाना अतिआवश्यक है। पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में आर. के. ग्रुप का योगदान सराहनीय है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।
खनिज विभाग राजसमन्द द्वितीय के खनि अभियंता श्री ललित बाछरा ने 12,000 नीम के बीजों का भी वितरण करवाया जो कि एक सराहनीय है। इस अवसर पर आर.के. मार्बल के निदेशक द्वारा बताया गया कि उनकी कम्पनी द्वारा इस वर्ष 5000 निःशुल्क पौधों का वितरण करेगी जिसकी शुरूआत आज के कार्यक्रम में 650 से अधिक पौधों का वितरण कर की गई। कार्यक्रम के अंत में श्री मांगीलाल पालीवाल, महाप्रबंधक (खनन), आर.के. मार्बल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अवगत कराया गया कि कोई भी खान श्रमिक वृक्षारोपण करना चाहता है तो वह कम्पनी से निःशुल्क पौधे लेकर पर्यावरण को अच्छा रखने में सहभागी बन सकता है।