Rajsamand-11 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-पीडबल्यूडी, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों और योजनाओं की हुई समीक्षा
राजसमंद 11 नवंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी, जलदाय, विद्युत, जल संसाधन, श्रम कल्याण, समाज कल्याण, कृषि, उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता, आयुक्त दुर्गेश रावल सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कर धरातल पर उतारें, साथ ही गुणवत्ता से कार्य करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर को पैच वर्क संबंधी सभी कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ऐसे ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह से जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पेंडिंग कार्य पूरे करने की बात कही। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राइका, सीडीईओ मुकुट शर्मा और पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से ‘प्रोजेक्ट श्रम सम्बल’ पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना से सभी पात्र श्रमिकों के बच्चों को जोड़ने के निर्देश दिए ताकि इस जरूरतमंद वर्ग को लाभान्वित किया जा सके। जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी आवेदन समय पर निस्तारित करें ताकि पात्र श्रमिकों के बच्चों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जा सके।
पालनहार में एक भी पात्र बच्चा न रहे वंचित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जयप्रकाश चारण से पालनहार विशेष अभियान की प्रगति जानी और समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में एक भी पात्र अनाथ या अन्य श्रेणी का बच्चा पालनहार योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए, हमें शत प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित करना है। इस बीच उन्होंने नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल को हाल ही में इरिगेशन पाल पर सफाई अभियान के दौरान महिला सफाई कर्मियों से चर्चा के दौरान आई समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पाल पर चर्चा के दौरान एक पात्र विधवा महिला सफाई कर्मी ने कलक्टर को बताया था कि उसके तीन बच्चे हैं और वे पालनहार से वंचित हैं, जिस पर कलक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिए कि हाथों-हाथ उन बच्चों को योजना में जोड़ कर लाभान्वित करें।
ऐसे ही जिला कलक्टर ने नियमित विद्युत सप्लाई, पेंडिंग कनेक्शन की स्थिति आदि को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बी एस शर्मा को दिशा-निर्देश दिये। शर्मा ने जिला कलक्टर को पीएम सूर्य घर योजना में अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया जिस पर कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस योजना को अब मिशन मोड पर ले जाएं और लोगों में इसका ठीक से प्रचार कर उन्हें इसके लाभ समझाए। कलक्टर ने कहा कि जब लोगों को इस योजना के फायदे पता चलेंगे तो निश्चित रूप से वे सौर ऊर्जा को अपनाएंगे। कलक्टर ने पीडबल्यूडी की सड़कों की रिपेरींग और अन्य मेजर विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को पीडबल्यूडी की अलग से बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए।
संपर्क की शिकायतों का संतोषजनक समाधान करें
कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के लेवल वन, टू एवं थ्री पर दर्ज प्रकरणों की डिटेल में समीक्षा की। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने भी अधिकारियों से एक-एक प्रकरण को लेकर बारीकी से संबंधित विभाग के जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी से पूछा। कलक्टर ने इस दौरान दर्ज एवं निस्तारित शिकायतों का विवरण, संतुष्टि का प्रतिशत, निस्तारण में लगा समय सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। कलक्टर ने निर्देश दिए कि संपर्क पर दर्ज शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए और शिकायतकर्ता को राहत दी जाए, जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं इस बात का सत्यापन करें कि शिकायत का समाधान हुआ है या नहीं।
दिव्यांग प्रमाण पत्र में देरी स्वीकार नहीं
जिला कलक्टर असावा ने बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दिव्यांग प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा की। इस दौरान आर के जिला चिकित्सालय पीएमओ के अलावा अन्य किसी भी बीसीएमओ स्तर से पाँच-पाँच ग्राम पंचायतों पर 11 से 13 नवंबर को सीएचसी, पीएचसी पर आयोजित होने वाले शिविरों को लेकर संतुष्टिजनक जवाब या रिपोर्ट विभाग द्वारा सामने नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर पहले भी कई बार सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि समय पर पात्र दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र मिलें। जिला कलक्टर ने पुनः सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर पूरी गंभीरता दिखाएं और दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशील रहते हुए सभी पात्र दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र जारी करें, एक भी पेंडिंग न रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने राजसमंद पीएमओ डॉ रमेश रजक से जिला चिकित्सालय में मरीजों की जांच रिपोर्ट मोबाइल पर ही पहुंचाने हेतु जारी प्रोजेक्ट की प्रगति पूछी जिस पर डॉ रजक ने बताया कि इस सप्ताह ट्रायल शुरू होने की संभावना है, कलक्टर ने तकनीकी खामियां दूर करते हुए यह कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पर चर्चा
बैठक में 15 नवंबर को भिक्षु निलयम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी जिला कलक्टर एवं सीईओ ने अभियान के तहत चिन्हित 17 विभागों से चर्चा की और अभियान में सम्मिलित योजनाओं में जनजाति समुदाय के लाभान्वितों की स्थिति जानी। कलक्टर ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। अभियान का लक्ष्य 17 मंत्रालयों द्वारा सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण कमियों को खत्म करना और जनजातीय क्षेत्रों-समुदायों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है।
News-राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 एवं विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित
सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द की अध्यक्षता में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन दिनांक 11.11.2024 को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, नाथद्वारा के अवकाशागार में किया गया।
संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बैठक में उपस्थित अधिकारीगण के साथ वर्ष 2024 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 एवं विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत दिनांक 18.11.2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व में निस्तारित प्रकरणों से अधिक प्रकरणों के निस्तारण पर विचार विमर्श किया। उक्त बैठक में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश जीनगर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कच्छावा उपस्थित रहें।