Rajsamand-11 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
News-डीटीओ ने ली वाहन डीलर्स की बैठक
राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने जिले के समस्त वाहन डीलर्स की बैठक आयोजित की। नवरात्रि एवं धनतेरस के सीजन में अधिकाधिक वाहनों के विक्रय हेतु डीलर्स को जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए। इस बैठक में डीलर को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी ग्राहकों को जोडने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। वाहन डीलर्स ने कहा कि डीलर सेंटर को सजाया जाएगा, आने वाले ग्राहको को गिफ्ट एवं मिठाई देकर अधिकाधिक वाहन खरीदने हेतु प्रोत्साहित करेगे। डीटीओ ने कहा कि परिवहन कार्यालय को अक्टूबर में आवंटित लक्ष्य 10 करोड़ को प्राप्त करने के लिए अधिकाधिक वाहन पंजीयन करके प्राप्त किया जा सकता है।
News-दत्तक ग्राही माता-पिता को सौंपी बेटी, खुशी का न रहा ठिकाना
राजसमन्द 10 अक्टूबर। करीब 3 माह पूर्व किसी अज्ञात द्वारा असुरक्षित परित्याग के बाद मिली नवजात की केन्द्रीय दत्तक प्राधिकरण के माध्यम से दत्तक पूर्व पालन पोषण में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को भावी दत्तक ग्राही माता-पिता को दिया गया।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 1 माह 10 दिन की प्रक्रिया के बाद बालिका को दत्तक ग्रहण में देने हेतु बाल कल्याण समिति द्वारा विधि मुक्त किया गया। आर के चिकित्सालय में डॉ. सारांश सबल के सानिध्य में स्वस्थ होने पर राजकीय शिशु गृह में आश्रय हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह, हरलंद चौधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया में केन्द्रीय दत्तक प्राधिकरण के नियमानुसार बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार शिशु गृह कॉर्डिनेटर प्रकाश चंद्र सालवी ने समस्त कार्यवाही को पूर्ण कर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।
News-त्योहारों को लेकर सतर्क है पुलिस-प्रशासन
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा और जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने विभिन्न त्योहारों, पर्वों जैसे नवरात्रा, दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली आदि पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक आदि वीसी रूम में उपस्थित रहे।
कलक्टर ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिले के समस्त थानाधिकारियों को थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए। कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखते हुए, भ्रामक तथ्यों और अफवाहों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने तथा ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख व्यक्तियों के साथ नियमित संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
सभी उपखंड मजिस्ट्रेट और तहसीलदारों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पर्वों के दौरान यातायात, कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिरों, आयोजन स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। सूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुए, सूचनाओं का संकलन, सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारिक संघों और दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित कर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में नए पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर उन्हें अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिकाओं एवं नगर परिषद क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
News-प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे संतोष अग्रवाल ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संतोष अग्रवाल द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 117 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया।
कारागृह में एक बंदी कद काठी से नाबालिग प्रतीत होना पाया जिसके उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच करने हेतु पुलिस थाना थानाधिकारी कांकरोली को पत्र जारी किया गया।
चिकित्सक द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। अग्रवाल ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हैं। बंदियों से वार्ता करने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। वक्त निरीक्षण जेल उपाधीक्षक हेमन्त साल्वी उपस्थित रहे।
News-वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर प्राधिकरण सचिव अग्रवाल ने दिए दिशा-निर्देश
राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संतोष अग्रवाल द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत को वृद्धाश्रम मोही का निरीक्षण किया गया। अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी।
साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वक्त निरीक्षण कुल 07 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। बिछोने के चद्दर व तकिये नियमित अंतराल में धुलवाने तथा बिस्तरों को धूप में रखने के निर्देश दिए। गृह में वृद्धजन पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। पाया गया कि चिकित्सक द्वारा 1 अक्टूबर को वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं।
News-सखी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे संतोष अग्रवाल
राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राघवेंद्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा आर.के.अस्पताल में संचालित वनस्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया।
अग्रवाल ने बताया कि सेंटर में निवासरत एक बालिका का बयान हेतु जाना बताया। सेंटर पर आश्रयरत महिलाओं, बालिकाओं के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा साबुन, तेल, टूथपेस्ट इत्यादि उपलब्ध होना बताया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है।
गृह में आश्रयरत बालिकाओं हेतु भोजन की आवश्यकता होने पर भोजन अन्नपूर्णा रसोई से मंगवाना बताया। गृह में फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा उपलब्ध है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है।
News-बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर एडीजे अग्रवाल ने किया बालकों से संवाद
राजसमंद 10 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राघवेंद्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा राजकीय किशोर एवं बाल संप्रेक्षण गृह का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अग्रवाल द्वारा गृह की आधारभूत संरचना एवं उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ व्यवस्था, प्रकरणों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वक्त निरीक्षण कुल 15 बालक आवासरत पाये गये किशोरों से वार्ता की गई सभी ने अपने मामलों में अधिवक्ता द्वारा पैरवी किया जाना बताया।
गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। भोजन व्यवस्था के प्रति बालकों ने संतोष व्यक्त किया। मीनू अनुसार बालकों को भोजन दिया जाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिय गये। बालकों का दिनांक 04 अक्टूबर को डा रोहित कटारिया द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। सभी बालक स्वस्थ हैं।
News-जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 17 अक्टूबर को
राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11:00 कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
News-15 अक्टूबर से शहरों से लेकर गांवों तक चलेगा सफाई का महाअभियान
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में स्वच्छता अभियान अब जिले में महा अभियान बन गया है। पिछले कुछ दिनों में सफाई को लेकर जिस तरह काम हुआ है वह अपने आप में अनुकरणीय है। जिले में 15 अक्टूबर से सफाई के महाअभियान का आगाज होने जा रहा है।
जिला कलक्टर असावा ने बताया कि जिले में 15 अक्टूबर से समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान शुरू होगा। अभियान की शुरुआत कुँवारिया में सुबह 9:30 बजे की जाएगी, जिसके बाद पूरे जिले में एक साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, एनजीओ, स्टूडेंट्स सहभागिता निभाते हुए सड़कों पर उतरेंगे और सफाई करेंगे। अभियान के तहत कॉलोनियों, गलियों, मुख्य सड़कों, गांवों-नगरों के प्रवेश द्वार सहित विविध स्थलों पर सफाई की जाएगी। इस दौरान पूराने लिगसी वेस्ट को भी हटाया जाएगा।
सभी उपखंड अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण
जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को उनके उपखंड में नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे सुनिश्चित करेंगे कि अभियान के तहत प्रभावी तौर पर सफाई हो और अभियान औपचारिकता बन कर न रह जाए। साथ ही अपने अपने इलाकों में सभी विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी सख्त मॉनिटरिंग एवं सफाई सुनिश्चित करेंगे। सभी 213 ग्राम पंचायतों को 15 अक्टूबर के पहले ही ऑटो टिपर सहित अन्य संसाधन जुटा लेने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई परेशानी न हो।
प्रभावी तौर पर अभियान क्रियान्वित करने के निर्देश
जिला कलक्टर असावा ने इस महा अभियान को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वच्छता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए और उसकी नियमित रूप से समीक्षा हो। इसके साथ ही, जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। कलक्टर असावा ने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज के समग्र विकास का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
आमजन से सहभागिता की अपील
कलक्टर ने आमजन से 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस स्वच्छता महा अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की है। उन्होंने है कि आमजन के सहयोग से ही किसी अभियान की सफलता संभव है। प्रशासन स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्ध है। कलक्टर असावा ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी अभियान की सफलता तभी संभव होती है जब उसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग और समर्थन हो। स्वच्छता अभियान को जनांदोलन का रूप देना आवश्यक है ताकि यह सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बने और स्थायी रूप से प्रभावी हो।
जिले को बनाएंगे स्वच्छ और सुंदर
कलक्टर असावा ने यह भी कहा कि प्रशासन स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे न केवल अपने आस-पास की सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कलक्टर ने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की या कुछ समय की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसे नियमित आदत के रूप में अपनाने की आवश्यकता है।
News-आरके जिला चिकित्सालय द्वारा विश्व दृष्टि दिवस पर रैली एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन
राजसमंद। आरके राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में 25वां विश्व दृष्टि दिवस धूमधाम से मनाया गया। पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया कि इस अवसर पर बीएससी एवं एनएम नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा नेत्र स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई। रैली को पीएमओ ने हरी झंडी दिखाई। रैली के दौरान छात्रों ने विभिन्न स्लोगनों और नारों के माध्यम से लोगों को दृष्टि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। इसके साथ ही, कार्यक्रम में दृष्टि सुरक्षा पर आधारित एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसमें आंखों की देखभाल और नियमित जांच की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और दृष्टि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में नेत्र संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें नियमित नेत्र जांच कराने के लिए प्रेरित करना था। स्कूल छात्रों और प्रशिक्षणार्थियों के आँखो की जांच और स्क्रीनिंग भी की गई।
News-जिला कलक्टर असावा के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत के हर कार्यालय का निरीक्षण कर रहे अधिकारी
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश पर जिलेभर में निरीक्षणों का दौर जारी है। कलक्टर ने एक नवीन पहल करते हुए जिले की सभी 213 ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया है। हर पंचायत के हर कार्यालय का निरीक्षण हो और एक कार्यालय भी न छूटे इसके लिए प्रभावी व्यूहरचना बनाई गई है। कलक्टर द्वारा एक आदेश जारी कर प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को दो-तीन पंचायतें निरीक्षण हेतु आवंटित की गई है, जिनमें ये अधिकारी विभिन्न पैरामीटर्स पर निरीक्षण कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाले कमियों की रिपोर्टिंग में कोई कोताही न हो इसके लिए कलक्टर के निर्देशन में डीओआईटी ने एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जिसमें सभी जांच करने वाले नोडल अधिकारियों जैसे विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक अभियंता, बीसीएमओ, सीबीईओ आदि अधिकारियो को मौके से ही निरीक्षण रिपोर्ट फ़ीड करने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार से निरीक्षण का दौर शुरू हुआ है और गुरुवार शाम तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित 261 कार्यालयों का निरीक्षण हो चुका है जो निरंतर जारी है।
कार्यालयों के निरीक्षण की अब तक यह स्थिति
अभियान के तहत नोडल अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में जाकर आधार सेवाएं, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्युत सप्लाई, ई मित्र सेवाएं, जल जीवन मिशन, पीएचसी, सीएचसी, पंचायतों में काम-काज, विद्यालायो की स्थिति, वार्डों में साफ-सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण कर जानकारी पोर्टल पर अपडेट की। इस दौरान आमेट ब्लॉक में 39 कार्यालयों, भीम ब्लॉक में 56, देलवाड़ा ब्लॉक में 14, देवगढ़ ब्लॉक में 17, खमनोर ब्लॉक में 20, कुंभलगढ़ ब्लॉक में 22, रेलमगरा ब्लॉक में 35, राजसमंद ब्लॉक में 58 निरीक्षण हुए, इस प्रकार कुल 261 निरीक्षण हुए हैं।
कार्यालयवार निरीक्षण देखें तो अब तक 11 आधार केंद्रों, 39 आंगनवाड़ी केंद्रों, 21 विद्युत विभाग कार्यालय,39 ई मित्र कियोस्क, 9 जल जीवन मिशन कार्य, 28 चिकित्सालयों, 53 ग्राम पंचायत कार्यालयों, 61 विद्यालयों के निरीक्षण हुए हैं। निरक्षण हेतु कुल 70 ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिनमें से 50 अधिकारियों द्वारा ये निरीक्षण किए गए हैं। निरीक्षण में पाई जाने वाली कमियों को अधिकारियों द्वारा तुरंत मौके से ऑनलाइन रिपोर्ट किया गया है जिसकी कलक्टर द्वारा समीक्षा की जा रही है।
पारदर्शिता और दक्षता हो रही सुनिश्चित
कार्यालयों के निरंतर निरीक्षण से प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता और दक्षता में सुधार हो रहा है। इस पहल से यह सुनिश्चित हो रहा है कि कार्यालयों में सरकारी नीतियों और योजनाओं का सही और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन हो। निरीक्षण से कर्मचारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही बढ़ रही है, जिससे लापरवाही की संभावनाएं कम हो रही हैं। साथ ही, आमजन को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर भी निगरानी सुनिश्चित हो पा रही है, जिससे नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवाएं मिल रही हैं। नियमित निरीक्षण समस्याओं की शीघ्र पहचान कर उनका समाधान करने में भी सहायक साबित हो रहा है, जिससे सरकारी कार्यालयों की कार्यक्षमता में वृद्धि हो रही है।
सरकारी कार्यालयों की व्यवस्थाएं बेहतर करने को लेकर गंभीर हैं कलक्टर
कलक्टर बालमुकुंद असावा सरकारी कार्यालयों की व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। कलक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें और इस अभियान को हल्के में न लें। उनका लक्ष्य है कि नागरिकों को सरकारी सेवाओं में कोई कठिनाई न हो और सभी प्रक्रियाएं सरल, पारदर्शी और समयबद्ध हों। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के प्रशिक्षण और विकास पर भी जोर दिया है ताकि वे अपने कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकें। कलक्टर की इस गंभीरता से प्रशासनिक कार्यों में सुधार की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।