Rajsamand-11 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
News-8 अक्टूबर तक दे सकेंगे दीपावली पर ग्रीन पटाखों के अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन
राजसमंद। ग्रीन आतिशबाजी ही बेचने एवं चलाने की अनुमति होगी। उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्णय को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में प्राप्त हुए थे। ग्रीन आतिशबाजी को दीपावली, गुरु पर्व एवं अन्य त्यौहार पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक, छठ पर्व पर प्रातः 6 से 8 बजे एवं क्रिसमस एवं न्यू ईयर पर रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक चलाने की अनुमति होगी।
यह रहेगी प्रक्रिया
ग्रीन आतिशबाजी की पहचान प्रत्येक आतिशबाजी के बॉक्स पर नीरी द्वारा जारी किये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर की जा सकती है। आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर राजसमंद जिले में अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिये इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में 08 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 2/- रू. का कोर्ट फीस, 50/-रुपये. के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र ग्रीन पटाखे ही विक्रय करूगा तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश की पूर्ण पालना संबंधी नोटरी पब्लिक से प्रमाणित करवाकर संलग्न करना होगा।
इन नियमों का रखना होगा ध्यान
शपथ पत्र का प्रारूप आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध होगा। आवेदन पत्र दो प्रतियों में पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरकर, प्रस्तावित व्यापार स्थल के स्पष्ट साईट प्लान, जिसमें व्यवसाय स्थल के चारों ओर की स्थिति दर्शाई हुई हो एवं पूर्ण पता एवं हस्ताक्षर शुदा हो साथ ही अग्निशमन यंत्र भरा होने की रसीद के साथ प्रस्तुत करना होगा। गत वर्षों में यदि अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी किया गया हो तो उसकी फोटो प्रतियां संलग्न करनी होगी।
निश्चित दूरी का रखना होगा ख्याल
अनुज्ञा पत्र की शर्तों के अलावा जन सुरक्षा की दृष्टि से विस्फोटक सामग्री या विस्फोटक पदार्थ की एक दुकान से दूसरी दुकान की कम से कम दूरी 15 मीटर होना आवश्यक है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में उपखण्ड क्षेत्र के लिये संबंधित उपखण्ड कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उपखण्ड कार्यालय में 08 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
News-आगामी त्योहारो गणेश चतुर्थी/जलझुलनी एकादशी पर्व/बारावफात/अन्नतचतुर्थी पर शांतिपुर्ण मनाये जाने हेतु फ्लेग मार्च कर रूट का किया निरीक्षण
मनीष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के निर्देशानुसार एंव महेन्द्र पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजसमन्द/उप खण्ड मजिस्ट्रेट राजसमन्द, वृताधिकारी विवेकसिंह आरपीएस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों ने आगामी दिनों में आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी, जल झुलनी एकादशी पर्व, बारावफात एवं अन्नत चतुर्थी पर्व पर जिला मुख्यालय के कस्बा राजनगर में रूट मार्च हुसेनी चौक, सिलावटवाडी, दाणी चबुतरा एवं फव्वारा चौक होते हुये पुनः दाणी चबुतरा, नायकवाडी, मालीवाडा, रेगर मोहल्ला, कलालवाटी एवं मण्डा हो पुनः वापिस हुसैनी चौक हो नौ चोकी पाल तक फ्लेग मार्च निकाल कर जनता से उक्त त्योहारो को शांती पूर्ण, भाईचारे के साथ मनाने की अपील की एवं रूट का निरीक्षण कर रूट मे आने वाली समस्या बिजली/टेलिफोन के तारो को व्यवस्थित करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समय पर दुरस्त करने हेतु पाबन्द किये।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी रेलमगरा ने मुकेश तेली पिता रामचन्द्र तेली उम्र 23 साल निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा, गोविन्ददास पिता किशनदास कामड, उम्र 24 साल निवासी सरवडिया खेडी थाना रेलमगरा को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने छगनसिंह पिता मोहनसिंह रावत उम्र 19 साल निवासी थानेटा थाना भीम, वीरेन्द्रसिंह पिता अमरसिंह रावत उम्र 19 साल निवासी मालातो की बैर मेडीया थाना टॉडगढ जिला ब्यावर, तुलवीर पिता लक्ष्मणराम सालवी निवासी पाटीया, देवेन्द्रसिंह पिता तेजपालसिंह रावत उम्र 22 वर्ष निवासी बालातो की गुआर पुसिल थाना भीम, नरेन्द्रसिह पिता तेजपालसिंह रावत उम्र 26 वर्ष निवासीयान बालातो की गुआर पुलिस थाना भीम को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ ने मनोहरसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 49 साल,चक्रवृति अशोकसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 38 साल, रणवीरसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 32 साल, भगवानसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 36 साल, श्रवणसिह उर्फ हीरासिह पिता गोविन्दसिह रावत उम्र 23 साल, नारायणसिह पिता जस्सासिह रावत उम्र 45 साल, शैतानसिह पिता नारायणसिह रावत उम्र 24 साल निवासीयान नाबरी थाना देवगढ़, छगनलाल पिता मांगीलाल सेन उम्र 24 साल निवासी मियाला थाना देवगढ, भवानीसिह उर्फ गोविन्दसिह पिता शम्भुसिह तवंर उम्र 29 साल निवासी मियाला गुवार थाना देवगढ को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी आमेट ने रतनसिह पिता भवंरलाल कुमावत उम्र 24 वर्ष ,पुरण पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 22 वर्ष, हिम्मतसिंह पिता दौलतसिंह उम्र 20 वर्ष निवासीयान धनकपुरा हर तीनो थाना आमेट को प्रकरण संख्या 204/24 धारा 303(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया।
News-राष्ट्रीय वनकर्मी शहीद दिवस मनाया गया
राजसमन्द। उपवन संरक्षक वन्य जीव द्वारा 11 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे राष्ट्रीय वन कर्मी शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद वनकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई इसके पश्चात इस वन मंडल में शहीद हुए स्वर्गीय श्री गंगा सिंह जी को पुष्पांजलि देते हुए सभी कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात वन मंडल परिसर में ही शहीद के परिवारजन द्वारा उनकी याद में पौधारोपण किया गया।