Rajsamand-12 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-कल 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
आगामी दिनांक 13.07.2024 (द्वितीय शनिवार) को नाथद्वारा मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में क्षमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसुली के प्रकरण, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधित विवाद अन्य सिविल मामलें (जिनमें ओ.डी.आर से निस्तारण संभव हो)), बैंकों, बी.एस.एन.एल, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग आदि से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।
अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि दिनांक 13.07. 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखवाये जाये एवं प्रकरणों को राजीनामें के माध्यम से निस्तारित करवाने का प्रयास किया जावें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो प्रकरण राजीनामे के माध्यम से निस्तारित हो सके उसे न्यायालय की जटिल प्रक्रियाओं से निकाल कर प्रकरण का निस्तारण कर पक्षकारान् को सुलभ एवं सुगम न्याय दिलाया जा सके।
इसके साथ ही अध्यक्ष महोदय ने आमजन से भी अपील की कि पक्षकारान् संबंधित न्यायालय में अपने प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने का अनुरोध कर सकते है एवं वे न्यायालय में लम्बित उक्त प्रकृति के प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से इनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते है जिससे समय व धन की बचत होगी तथा प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण हो सकेगा।
News-वृक्ष लगाकर प्रकृति का श्रृंगार करें: सीईओ राठौड़
राजसमंदएम राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में चल रहे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कुंवारिया में एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद हनुमान सिंह राठौड़, मुख्य अतिथि के रूप में और उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर 1051 वृक्ष लगाकर स्वामी विवेकानन्द लोक अरण्य वन की स्थापना का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि राठौड़ ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार हैं और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। अधिक वृक्षारोपण से पर्यावरण का संरक्षण होता है और वातावरण शुद्ध रहता है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने जिले में चारागाहों में अधिक वट वृक्ष लगाने के निर्देश भी दिए और फलदार वृक्षों को परिवार की बहन बेटियों के नाम से लगाने की अपील की ताकि वे अपने पीहर में आकर फलों से लदे वृक्षों का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर श्री राठौड़ ने जिले में चलाए जा रहे प्लास्टिक बोतल से प्लास्टिक पॉलिथीन समाप्ति अभियान की भी जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अर्चना बुगालिया ने ग्राम पंचायत के इस नवाचार की प्रशंसा की और लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत स्तरीय कार्मिकों को सप्ताह में एक बार इस कार्य का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ताकि श्रमिकों का उत्साह बना रहे।
कुंवारिया के सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर प्रथम वर्ष में 5100 विभिन्न किस्मों के वृक्ष लगाए जाएंगे, जिनमें नीम, जामुन, सीताफल, शहतूत, बांस, गुलमोहर, इमली, अर्जुन, बिलपत्र, केसिया, श्याम अर्जुन, पीपल, गुगल आदि शामिल हैं। इस लोक अरण्य वन में मॉर्निंग वॉक ट्रेक भी तैयार किया जाएगा, जिससे गांव के बच्चे और अन्य लोग मौसम अनुसार फल-फ्रूट खाने का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर, सीईओ राठौड़ ने विकास अधिकारी को ग्रामीणों की मांग पर मुख्य सड़क से लोक अरण्य वन तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव नरेगा के तहत भिजवाने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में तहसीलदार ललित यादव, कुंवारिया क्लस्टर प्रभारी राजेश जोशी, राजस्व निरीक्षक कमलेश खटीक, ग्राम विकास अधिकारी महावीर सिंह, धनराज मीणा, विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक शंभुलाल, कैलाश वैष्णव, किशन गुर्जर, पटवारी स्वीटी शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक माया साहू, प्रिंसिपल पंकज सालवी, दीनदयाल त्रिवेदी, विनोद तातेड़, विजयप्रकाश जैन, महेश सेन सहित 700 से अधिक स्कूली बच्चे और 381 नरेगा श्रमिकों ने भी वृक्षारोपण कर इस नवाचार में सहभागिता की।
News-आंजना में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सुनी आमजन की समस्याएं
राजसमंद। जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव आंजना में रात्रि चौपाल आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल का संचालन अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने किया और परिवादियों को बारी बारी बुलाया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे जिन्होंने समस्याओं के निस्तारण में सहयोग किया।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत की जिनमें से प्रमुख समस्याएं बिजली, पानी, सड़कों की हालत, अतिक्रमण, शौचालय निर्माण और अन्य आधारभूत सुविधाओं से संबंधित थीं। कलेक्टर ने तत्परता से इन शिकायतों का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष समस्याओं के लिए समय सीमा तय की।
कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की चौपालें आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बेझिझक प्रस्तुत करें और सरकार के साथ सहयोग करें।
रात्रि चौपाल से पहले जिला कलेक्टर ने अंजना गांव के कई सरकारी कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पटवार भवन, कृषि विभाग के कार्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों से बात की आमजन से भी समस्याओं को लेकर संवाद किया। उन्होंने कर्मचारियों को सरकार की मंशा अनुरूप समस्त योजनाओं से अधिक अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।