Rajsamand-12 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-कल यहाँ रहेगी विद्युत कटौती
राजसमन्द। एवीवीएनएल के सहायक अभियंता के.सी खटीक ने बताया कि 13 सितम्बर 2024 को 33 के.वी. कुंवारिया लाईन के आवश्यक रखरखाव के कारण इस लाईन से जुडे हुए 33/11 के.वी. सबस्टेशन जैसे तरसिंगडा, भावा, महासतियों की मादडी, कुंवारिया, पदमपुरा से जुडे हुए सम्बन्धित गांवो की विधुत आपूर्ति प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।
News-माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर
राजसमंद। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप के लिये इच्छुक युवाओं से सेवा से सीखे कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गए है। यह जानकारी प्रदान करते हुए नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद के जिला युवा अधिकारी शुभम पूरबिया ने बताया कि आवेदक सीनियर सैकण्डरी उत्तीर्ण एवं 15 से 29 आयु वर्ग का होना चाहिए। चयनित युवा को प्रतिदिन 04 घण्टे चिकित्सा विभाग के सम्बंधित चिकित्सालय में आभा आई.डी. बनवाने, ओपीडी प्रबंधन सहित कार्यालय कार्य में सहयोग प्रदान कर युवा नागरिकों की सहायता का कार्य करेगें। आवेदन के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कर प्रोफाइल में शैक्षणिक योग्यता पूर्ण रूप से अपडेट करनी होगी, तत्पश्चात् आवेदक एक्सपीरिशियल लर्निंग सेक्शन में जिले पर चुनाव कर इसके लिये आवेदन कर सकते है। सफलतापूर्वक एक माह की इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद माय भारत की तरफ से प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। इंटर्नशिप 17 सितम्बर से प्रारंभ की जानी प्रस्तावित है। माय भारत पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित की गई है।
News-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना- 2024
राजसमन्द। प्रभारी विकास अनुभाग कलेक्ट्रेट ने बताया कि राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 का संचालन प्रारंभ हो चुका है देवस्थान विभाग द्वारा जारी योजना देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है चरमबद्ध क्रियान्वयन के तहत विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर दिनांक 4 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहे हैं। विभाग द्वारा इस वर्ष 30000 यात्री रेल मार्ग से एवं 6000 यात्री हवाई जहाज से कुल 36000 यात्रियों को यात्रा कराए जाने का प्रावधान है।
News-विशेष बच्चों के लिए होगा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
राजसमंद। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए दिनांक 20 और 21 सितंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सभी विशेष विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के 08 से 18 वर्ष की उम्र तथा मानसिक मंदता में 18 वर्ष के अधिक उम्र के विशेष रूप से सक्षमजन को भी सम्मिलित करते हुए उनके मध्य आयोजित की जायेगी। इस खेलकूद र्प्रतियोगिता का आयोजन श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय राजसमंद में किया जाएगा।
इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य विशेष बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करना है। यह आयोजन विशेष बच्चों को खेल के माध्यम से न केवल मनोरंजन प्रदान करेगा, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इस क्रम में जिला स्तर पर समूह एवं एकल प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन, कबड्डी, लंबी कूद, बॉसी बॉल, शॉट पुट, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, पेंटिंग्स चित्रकला आदि शारीरिक व मानसिक कौशल पर आधारित खेल शामिल होंगे। इस आयोजन के दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिससे उनका हौसला बढ़े और वे भविष्य में भी खेलों में हिस्सा लें। विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विशेष बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
News-जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया गढ़बोर चारभुजानाथ जी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी, सुनिश्चित करें आवश्यक व्यवस्थाएं : कलक्टर
राजसमंद, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरुवार को गढ़बोर चारभुजानाथ जी मंदिर में 14 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यह मेला जिले के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
कलक्टर ने पार्किंग स्थल, भजन संध्या स्थल, मेला प्रांगण, मंदिर प्रांगण और दूध तलाई सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के आगमन और प्रस्थान के लिए विविध मार्गों की व्यवस्थाओं को भी देखा। कलक्टर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति, साफ-सफाई, यातायात संबंधी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम उपेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलक्टर ने चारभुजानाथ जी के दर्शन भी किए। यह विशाल मेला हर वर्ष जलझूलनी एकादशी के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।
News-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अग्रवाल ने किया भीम के उप कारागृह का औचक निरीक्षण
राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राघवेंद्र काछवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा उप कारागृह भीम का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 8 बंदी निरुद्ध मिले। ऐसा कोई भी बंदी निरूद्ध नहीं मिला जिसकी पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हो इस हेतु नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया। सभी बंदियों ने अपने प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया तथा कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरुद्ध नहीं मिला। बंदियों ने भोजन व सफाई व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। बंदियों को यूटीआरसी कैम्पेन में अनुशंसा, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम सहित अन्य विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।
News-विश्वकर्मा दिवस 17 सितंबर को
राजसमन्द। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस 17 सितंबर को श्रमिक वर्ग समारोह के रूप में मनाते हैं। इस दिवस को श्रमिकों सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मना सके, इस उद्देश्य से राज्य सरकार राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थाओं के नियोजन से तथा लोक क्षेत्र (स्टेट पब्लिक अंडरटेकिंग) राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों से अपील कर यह अपेक्षा करते हैं कि 17 सितंबर को सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को यह त्यौहार मनाने में सहयोग करें।