×

Rajsamand-13 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-गुड्डी देवी की तीनों बेटियों को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ

जिला कलक्टर की संवेदनशीलता से महिला श्रमिक श्रीमती गुड्डी देवी की तीनों बेटियों को अब पालनहार योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। हुआ यूं कि जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शनिवार को राजसमंद झील स्थित इरिगेशन पाल पर विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया था जिसमें एनसीसी, स्काउट, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया था।

जिला कलक्टर इस अभियान का निरीक्षण कर रहे थे, तभी कुछ सफाईकर्मी श्रमिक महिलाओं के साथ रुककर पाल की सीढ़ियों पर बैठ वे चाय पीते हुए उनकी समस्याओं पर चर्चा करने लगे। इस बीच एक महिला श्रमिक श्रीमती गुड्डी देवी पति श्री ईश्वरलाल निवासी आसोटिया राजसमंद ने जिला कलेक्टर असावा को बताया कि वह एक विधवा महिला है और विधवा पेंशन भी प्राप्त कर रही है, उसकी तीन बेटियां हैं, लेकिन वेरिफिकेशन में आ रही समस्या से अब तक उसकी बच्चियों को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल को हाथों-हाथ निर्देश प्रदान किए कि इस महिला श्रमिक की तीनों बच्चियों का पालनहार वेरिफिकेशन संबंधी समस्या दूर कर राहत दें ताकि इसे लाभ मिल सके।

नगर परिषद आयुक्त ने भी फॉलो अप करते हुए महिला के तीनों बेटियों का वेरिफिकेशन संबंधी समस्याएं दूर करते हुए कार्य पूर्ण कराया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से समन्वय स्थापित किया। अब इस महिला श्रमिक के तीनों बेटियों को पालनहार योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रति माह प्राप्त होगी। योजना में पात्रता अनुसार दो 6 वर्ष से अधिक उम्र की दो बेटियों को प्रतिमाह 1500 रुपए एवं 6 वर्ष से छोटी एक बेटी को 750 रुपए की सहायता प्राप्त होगी। इसी के साथ जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जय प्रकाश चारण को निर्देश दिए हैं किस जिले में एक भी पात्र अनाथ या अन्य श्रेणी का बच्चा पालनहार योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए हमें हर एक पत्र बच्चों को लाभान्वित करना है।

उल्लेखनीय है कि पालनहार योजना के तहत अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्‍थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। योजना के तहत अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान, निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने, नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने, पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान, एड्स पीड़ित माता-पिता की संतान, कुष्ठ रोग से पीडित माताध्यिता की संतान, विकलांग माता-पिता की संतान, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला के बच्चे, सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की संतान पात्र हैं।

अनाथ बच्चों की श्रेणी में 6 वर्ष तक के बच्चों को 1500 रुपए प्रतिमाह, 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह लाभ लाभ मिल रहा है। ऐसे ही अन्य श्रेणी के बच्चों को 6 वर्ष तक 750 रुपए, 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 1500 रुपए प्रतिमाह लाभ का लाभ दिया जाता है।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी देलवाडा ने भुपेन्द्र सिह पिता कुबेर सिह झाला उम्र 35 साल निवासी पिपलीया थाना देलवाडा जिला राजसमन्द, कुलदीपसिह उर्फ मुकेन्द्र सिह पिता श्यामसिह उर्फ भगवान सिह झाला साल निवासी डाबियो का गुडा थाना देलवाडा, महेन्द्र उर्फ जेकी डांगी पिता मोहनलाल डांगी उम्र 33 साल निवासी करोली थाना देलवाडा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने मुकेश कुमार पिता हजारी सालवी उम्र 27 साल निवासी नारायण जी का बीडा कामलीघाट थाना देवगढ, राजेश पिता दूर्गाराम सालवी उम्र 33 साल निवासी चालीस मील, कुशलपुरा, बरार थाना भीम, देवीसिह पिता रोडसिह उम्र 32 साल निवासी बिलाकी, आजना थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी देलवाडा ने राजु पिता मोतीलाल सुथार उम्र 39 साल निवासी सुथारो की भागल (गुडला) थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 126/2024 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ ने उम्मेदसिह पिता दलपतसिह रावत उम्र 23 वर्ष निवासी किशनपुरा थाना देवगढ जिला राजसमन्द को प्रकरण सं. 353/24 धारा 303(2), बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया। 

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कुमावत समाज के तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह समारोह में की सहभागिता

राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज कुमावत समाज द्वारा आयोजित तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेकर नवविवाहित जोड़ो को बधाई दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने पारंपरिक विवाह संस्कारों की पवित्रता और सामाजिक सहकार की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है, जो समाज में पारस्परिक सद्भाव और समरसता को बढ़ावा देता है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि तुलसी विवाह भारतीय परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है, जो विवाह संस्कार की पवित्रता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में सहकार और सौहार्द का संदेश मिलता है, जो सामूहिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पक्ष है।

सामूहिक विवाह की सराहना

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि सामूहिक विवाह एक प्रशंसनीय पहल है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समारोह न केवल सामाजिक संस्कारों की पूर्ति का माध्यम है बल्कि यह अनावश्यक अपव्यय से भी बचाव करता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाहों से सादगी और अनुशासन का आदर्श स्थापित होता है, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजन समाज को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत बनाने में सहायक होते हैं और समाज में एकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

सामाजिक संगठनों के योगदान का स्वागत

अपने संबोधन में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कुमावत समाज और इस प्रकार के अन्य सामाजिक संगठनों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकता और आपसी प्रेम की भावना को बल मिलता है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने समाज के सभी सदस्यों का इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार की पहल होती रहेंगी।

आशीर्वाद और शुभकामनाएं

समारोह में उपस्थित नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने सभी जोड़ों को जीवन में संयम, समर्पण और सहिष्णुता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि परिवार और समाज की सुदृढ़ता के लिए आपसी समझ और सहयोग का होना बहुत आवश्यक है। समारोह में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन, परिवारजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में कुमावत समाज के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे यह आयोजन एक प्रेरणास्पद एवं स्मरणीय अवसर बन गया।