राजसमंद -13 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों को बसाने के लिए वन विभाग की ओर से प्रयास 

कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व एरिया बनाने के लिए एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ) से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। अधिसूचना होना बाकी है। कुंभलगढ़ सेंचुरी और रावली टॉडगढ़ सेंचुरी को मिलाकर करीब 2800 वर्ग किमी में रिजर्व एरिया बनेगा। हालांकि इसमें अतिरिक्त एरिया जुड़ने से क्षेत्रफल बढ़ सकता है। कुंभलगढ़ में बन रहे पहले टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों को बसाने के लिए वन विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत यहां शाकाहारी जीवों का ग्रासलैंड बनाने के साथ उनकी ब्रीडिंग भी करवाई जा रही है, जिससे उनकी आबादी बढ़ेगी।  इससे बाघों को जंगल में पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल सकेगा।

टाइगर रिजर्व एरिया में प्री-बेस बढ़ाने के लिए पिछले साल सज्जनगढ़ बायोपार्क से 30 चीतल कुंभलगढ़ लाए गए थे। यहां एनक्लोजर में इनकी ब्रीडिंग करवाई जा रही है। एक साल में अभी तक 10 बच्चे जन्मे हैं। सेंचुरी में शाकाहारी वन्यजीवों के लिए 400 हेक्टेयर एरिया में ग्रासलैंड बनाया जा रहा है। इसमें स्थानीय घास धामण- करड़ को लगाया है। इससे चीतल- सांभर ज्यादा खाते हैं।

राजसमंद के डीएफओ डॉ. एएन गुप्ता ने कहा की कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व की अधिसूचना होना बाकी है। इसके बाद से एनटीसीए से अलग बजट मिलेगा । अभी सरकार से मिले बजट से ग्रासलेंड और प्लांटेशन के काम किए जा रहे है। इसके साथ वन्यजीवों की आबादी बढ़ाने के लिए उनकी ब्रीडिंग कारवाई जा रही है। इससे बाघों को पर्याप्त भोजन मिल सकेगा ।