Rajsamand-14 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
May 14, 2024, 19:19 IST
News-ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
जिले में दर्ज प्रकरण
- पुलिस थाना पर काकंरोली पर प्रार्थी लक्षराज सिंह राव निवासी सुरजपुरा थाना नाथद्वारा हाल हाउसिंग बोर्ड कांकरोली ने अपनी मोटरसाईकिल आरजे 30 एसजेड 2689 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी कन्हैयालाल प्रजापत निवासी सिन्दंसर कला थाना रेलमगराने अपनी ट्रैक्टर ट्रोली किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत सिन्देंसर कला से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 प्रकाशसिंह पिता अर्जुनसिंह रावत निवासी चुंगी कुंवाथल थाना दिवेर जिला राजसमंद 2 कोमल पिता गोपीलाल रेगर निवासी सांगा का खेडा थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थीया की पुत्री का अपहरण कर ले जाना व अभियुक्तगण द्वारा घर मे घुसकर आभुषण व रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी कमलेश सिंह निवासी रूघापुर हिन्दोला तहसील भीम पुलिस थाना भीम जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1.राजेन्द रावत निवासी हिन्दोला गोशाला 2. गजेन्द पिता गोपाल सिंह रावत गांव आवलहार मोड जस्साखेडा तहसील भीम द्वारा लडाई झगडा व मारपीट करना व जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना कुंवारिया पर प्रार्थी सज्जन लाल भील निवासी गोवलिया थाना आमेट जिला राजसमंद ने विरूद्व मुकेश पिता भंवर लाल भील व चुन्नी लाल पिता रामचन्द्र भील निवासियान गोवलिया थाना आमेट जिला राजसमद द्वारा रोक कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी शिवराजनाथ चौहान निवासी सेंन्दरा ने विरूद्व 1 दीपेन्द्रसिंह निवासी कल्लाखेडी 2 कमलेन्द्रसिंह निवासी कल्लाखेडी 3 विपुलसिंह निवासी गुंजोल द्वारा प्रार्थी को रोककर मारपीट करना व चोट पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थीया श्रीमती सरला पत्नी भेरू लाल गुर्जर पुत्री नारायण लाल गुर्जर निवासी डिप्टी खेडा हाल कोचली पुलिस थाना नाथद्वारा ने विरूद्व 1. भेरूलाल पिता नारायण लाल गुर्जर 2. श्रीमती लक्ष्मी पत्नी नारायण लाल 3. नारायण लाल पिता छगन लाल गुर्जर 4. श्रीमती नानी पत्नी छगन लाल गुर्जर 5. श्रीमती चम्पा पुत्री नारायण लाल गुर्जर 6. श्रीमती कंचन पत्नी भेरूलाल गुर्जर सभी निवासीयान डिप्टी खेडा पुलिस थाना राजनगर तहसील व जिला राजसमन्द 7. श्रीमती लीला गुर्जर पत्नी धर्मू उर्फ धर्मचन्द निवासी छापरिया की भागल पुलिस थाना चारभुजा जिला गढबोर 8. धर्मू उर्फ धर्मचन्द पिता चमना गुर्जर निवासी छापरिया की भागल पुलिस थाना चारभुजा जिला गढबोर द्वारा प्रार्थी पक्ष से दहेज लेना प्रार्थीया को दहेज के लिए मारपीट करना व प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी सत्यनारायण लखारा निवासी भादसोडा जिला राजसमंद ने अज्ञात बदमाषान रात्रि के समय घर के अन्दर से ताला तोडकर मोटरसाईकिल चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी किशन उर्फ सुरज निवासी नाथुवास नाथद्वारा ने विरूद्व 1 रमेश पिता सोहनलाल नाई उम्र 32 वर्ष निवासी मचीन्द थाना खमनोर हाल नाथुवास नाथद्वारा थाना श्रीनाथजी मन्दिर नाथद्वारा जिला राजसमन्द व 2 अन्य द्वारा हमसलाह हो प्रार्थी को आडा फिर रोक कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी रमेश पिता सोहनलाल नाई निवासी मचीन्द थाना खमनोर हाल नाथुवास नाथद्वारा ने विरूद्व किशन उर्फ सुरज पिता राज कुमार गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी नाथुवास नाथद्वारा एक अन्य द्वारा हमसलाह हो प्रार्थी को आडा फिर रोक कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर कैलास अहिर निवासी सकरावास पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने विरूद्व भैरूलाल पिता नारूलाल अहिर व सीमा अहिर पत्नी भैरूलाल निवासी सकरावास द्वारा मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी रघुवीरसिंह रावत निवासी वीरमगुडा थाना देवगढ जिला राजसमन्द ने विरूद्व अर्जुनसिंह पिता पप्पुसिंह रावत निवासी अंटाली थाना देवगढ द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर चोट पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
- थानाधिकारी देलवाड़ा ने लालसिंह पिता रूपसिंह झाला उम्र 23 साल निवासी रठुजणा थाना देलवाडा जिला राजसमन्द दिनेश पिता मांगीलाल गायरी उम्र 20 साल निवासी रठुजणा थाना देलवाडा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी भीम ने धर्मराज नट पिता निम्बाराम नट उम्र 21 साल निवासी देहेडिया समेलिया थाना भीम जिला राजसमन्द खिम सिंह पिता भीमसिंह रावत उम्र 25 साल निवासी बल्ली जस्साखेडा थाना भीम 3. यशवन्त पिता मोहन सिंह रावत उम्र 19 साल निवासी फुतिया खेडा थाना भीम 4. दिनेश सिंह पिता हजारी सिह रावत उम्र 2 साल निवासी फुतिया खेडा थाना भीम 5. मोहन सिंह पिता मान सिंह रावत उम्र 39 साल निवासी फुतिया खेडा थाना भीम 6. हजारी सिंह पिता मिटटुसिंह रावत उम्र 50 साल निवासी फुुतिया खेडा थाना भीम 7. मोहन सिंह पिता सुजानसिंह रावत उम्र 53 साल निवासी फुतिया खेडा थाना भीम 8. योगेश सिंह पिता रणजित सिंह रावत 30 साल निवासी कुकडा थाना भीम 9. भुपेन्दसिंह पिता नरेन्द्र रावत उम्र 23 साल निवासी थानेटा बडोकी रेल थाना भीम को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।