{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: पर्यटन गीत ‘महारो देश’ का कलक्टर ने किया विमोचन

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-पर्यटन गीत ‘महारो देश’ में दिखी राजस्थान के संस्कृति, इतिहास और विरासत की अनूठी झलक

राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार सुबह  निदेशक एवं गायक मनोज पोरवाड़ कृत पर्यटन गीत ‘महारो देश’ का विमोचन किया। पोरवाड़ ने बताया कि इस गीत को राज्य के विभिन्न जिलों जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में फिल्माया गया है।

गीत में कलाकारों डॉ जगदीश जीनगर, महेंद्र कुमावत, भगवती लाल रैगर, फतेह सिंह राव, मंजुला भटनागर, पूजा प्रजापत, ममता टेलर, पवन शर्मा, हरी सिसोदिया, नंदलाल परिहार का अभिनय आकर्षण का केंद्र रहा है। गीत को संगीत स्वर्गीय अनिल दरनाल एवं सुनील दरनाल ने दिया हैं। गीत को शब्द प्यारे मीत ने दिए हैं।

निर्माण कार्यकारी प्रेमशंकर भट्ट, कला निर्देशन महेंद्र कुमावत, सहायक निर्देशक कुमार दिनेश, फोटोग्राफी शाहिद शाह, निर्माण प्रबंधन सुरेश भाट, मयंक बागोरा एवं पीएम श्री लवाना विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का योगदान रहा है। सम्पादन दिनेश यादव का रहा है।

पीएम श्री लवाना विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मनोज हाड़ा का बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा गीत निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिला कलक्टर ने जब यह गीत सुना तो इसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गीत में राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों, राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, विरासत को दर्शाने का प्रयास किया गया है। 

विशेष शिविरों में हाथों-हाथ होगा आयुष्मान वय वंदना योजना में पंजीयन, मिलेगा 5 लाख का निशुल्क चिकित्सा बीमा

प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को देशभर के समस्त सरकारी एवं चयनित निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार मिलेगा। इसके लिए 70 या 70 से अधिक वर्ष आयु के बुजुर्ग निशुल्क ही अपना पंजीयन करवा कर आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश में शनिवार 15 फरवरी को राजसमंद और नाथद्वारा नगरीय क्षेत्र में वंचित वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से जोड़ कर वय वंदना कार्ड प्रदान करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है

यहाँ लगेंगे शिविर

राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में तेजल चौराहा ढोइन्दा स्थित तेजाजी मंदिर, फव्वारा चौक स्थित यात्री प्रतीक्षालय, बस स्टैंड के पास नामदेव धर्मशाला तथा हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन होगा। इसी तरह से नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में केशल कॉम्प्लेक्स तथा नगर पालिका कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन होगा।

सिर्फ आधार कार्ड की होगी जरूरत

शिविर में 70 या उसके अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक को अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर वाला मोबाइल फोन लेकर उपस्थित होना होगा। मौके पर निशुल्क पंजीयन कर आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके बाद पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में पाँच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार करवा सकेंगे।

कलक्टर ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को आयोजित हुए विभिन्न शिविरों का जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन से संबंधित गतिविधि को देखा। उन्होंने कई बुजुर्गों से बात की और हाल चाल भी जाना।