×

राजसमंद-15 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-अग्निवीर वायु भर्ती: युवाओं के लिए एयरफोर्स में भर्ती होने का अवसर

राजसमंद 15 जनवरी। भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 रात्रि 11 बजे तक भर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित होगी।

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु 5 एएससी वायु सेना जोधपुर से आए अधिकारी कॉरपोरल हेमंत कुमार और सिविल प्रशासन प्रभारी टी आर भील द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जानकारी जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर दे रहे हैं। कॉरपोरल हेमन्त कुमार ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली राजकीय श्री बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजनगर में जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।

इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और  careerindianairforc.cdac.in पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

News-गांधी सेवा सदन से हुआ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

राजसमंद 15 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गांधी सेवा सदन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा और संयोजक महेंद्र करनावट रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आईडीटीआर अशोक लेलैंड द्वारा सड़क पर सावधानी रखने, सीट बेल्ट के उपयोग, सड़कों के प्रकार आदि पर छात्र छात्राओं से प्रश्नोत्तरी से की गई। इसके उपरांत जिला परिवहन अधिकारी डॉ शर्मा ने बच्चों को सड़क के नियम अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही सड़क सुरक्षा की महत्वा पर प्रकाश डाला,  बच्चों ने भी अपने सवाल रखे और विभाग की कार्यप्रणाली में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का कार्य समझाया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने सम्पूर्ण जिले से यातायात के नियमों की पालना का अनुरोध किया है।

News-न्यायाधीश ने किया विशेष विद्यालय का औचक निरीक्षण

राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार विशेष विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद श्री मनीष कुमार वैष्णव, द्वारा श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद का दिनांक 15.01.2024 को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की। 

वक्त निरीक्षण बालकों को मकर संक्राति के अवसर पर खेलकूद करवाया जा रहा था जिसमें स्वयं प्राधिकरण सचिव ने बच्चों के साथ खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें बच्चों की सुरक्षा हेतु विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मनोरंजन हेतु छात्रावास में लगाई गई टीवी कार्यशील अवस्था में है। बालकों का अंतिम स्वास्थ्य परीक्षण दिनांक 23.12.2023 को करवाया जाना बताया। निरीक्षण के समय श्री राकेश परियानी व श्रीमती अनिता उपस्थित मिले जिन्होंने निरीक्षण में सहयोग किया।

News-अपराध से गर्भवती बालिका को प्राधिकरण ने उपलब्ध करवाई चिकित्सकीय विधिक सहायता

नाबालिग बालिका को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा विधिक सहायता उपलब्ध करवाकर उसके भ्रूण का गर्भपात करवाने में सहयोग किया। श्री मनीष कुमार वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द ने बताया कि राजसमन्द जिले के एक पुलिस थाने में यौन अपराध से बालकों के संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में अभियुक्त द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने पर बालिका गर्भवती हुई और परिजनों को पता चलने तक गर्भकाल 13 सप्ताह से अधिक का हो चुका था। 

बालिका को सहायता उपलब्ध कराने हेतु बाल कल्याण समिति राजसमन्द द्वारा निवेदन करने पर प्राधिकरण द्वारा इस मामले को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ अपराध से पीड़ित नाबालिग बालिका एवं परिजनों से सम्पर्क किया। प्राधिकरण द्वारा बालिका और उसकी माता की काउंसलिंग करवाई गई व उन्हें बालिका के भविष्य, स्वास्थ्य सामाजिक और मानसिक स्थिति के संबंध में परामर्श देते हुए नाबालिग पीड़िता के मां बनने पर बालिका एवं शिशु के शारीरिक व मानसिक समस्याएं उत्पन्न हो सकने के बारे में जानकारी देने पर बालिका और उसकी माता ने नियमानुसार गर्भपात कराने हेतु अपनी सहमति प्रदान की। प्राधिकरण द्वारा चिकित्सालय को प्रेषित पत्र पर बालिका के गर्भ का समापन करवाया गया।

ज्ञातव्य है कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, पोक्सो एक्ट, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के परिपत्र व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपराध के परिणामस्वरूप गर्भवती हुई बालिका को निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सकीय सहायता, सुरक्षा, गोपनीयता, जानकारी प्रदान करने सहित कई विधिक अधिकार प्राप्त हैं। इसके लिए एसी बालिका व परिजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द की हेल्पलाईन नम्बर 8306002135 पर या फ्रण्ट ऑफिस पर सम्पर्क कर सकते है। समस्त कार्यवाही गोपनीय रखी जाती हैै।

News-8वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस हर्षोल्लास से मनाया

राजसमंद 15 जनवरी। भीम स्थित सैनिक विश्राम गृह में 8वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरि सिंह रावत तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार (सेनि) द्वारा भीम तहसील के विधायक रावत का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भीम ने बताया कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस को प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। 1953 में इसी दिन भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे जिन्होने 1947-48 भारत-पाक युद्ध में नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई।

फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा के अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिए भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। सेवानिवृत अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को अपने सैन्य दस्तावेजो मे पत्नि का नाम, व जन्म दिनांक सही करवाने हेतु निर्देश दिये गये, साथ ही सभी को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर वीरांगना, वीर माता, वीर पिता, वृद्धोवय पूर्व सैनिकों के साथ ही कार्यालय कर्मचारी जितेन्द्र कुमावत का नवसृजित कार्यालय में उत्कर्ष कार्य के लिए शॉल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

राजसमंद 15 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजना की समीक्षा की एवं अधिकारियों को प्रगति बेहतर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभ से वंचित रहे सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए। संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए उन्होंने लेवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लेवल पर दर्ज प्रकरणों के विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए की तत्काल प्रभाव से प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिवादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए एवं प्रार्थी को संतुष्टिजनक जवाब दिया जाए जिससे कि उसे राहत मिल सके। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की भी कलक्टर ने समीक्षा की और सौंपे गए दायित्वों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सौंपे गए दायित्वों को समय से पूरा करे। उन्होंने ध्वजारोहण, ग्राउंड की साफ-सफाई, प्रशस्ति पत्र वितरण, मार्च पास्ट, झांकी आदि को लेकर समीक्षा की। यूएन सतत विकास लक्ष्य-2030 की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेंडिंग रिपोर्ट शीघ्र सांख्यिकी विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।