{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand-15 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-मौसमी बीमारियों एवं अन्य विभागीय गतिविधियों को लेकर सीएमएचओ ने ली समीक्षा बैठक
तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर की चर्चा

राजसमंद 15 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अन्य विभागीय गतिविधियों को लेकर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने स्वास्थ्य भवन में जिले के प्रमुख चिकित्सा अधिकारीयों एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं कार्यक्रम अधिकारीयों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाइफस की रोकथाम को लेकर सभी खंड मुख्य चिकित्साअधिकारीयों से कहा कि जिस तरह से बारिश हो रही, हमे लगातार पानी के स्त्रोतो को उपचारीत करना होगा। उन्होंने कहा अधिक घनत्व वाले क्षेत्रो को तुरन्त चिन्हीत कर प्रतिदिन फोगिंग कार्य करवायें। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से नगरिय निकायो के साथ मिलकर लगातार फोगिंग कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ फोगिंग कार्य पूरा करवाये।

उन्होंने मॉ वाउचर योजना को लेकर निर्देशित किया की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं को दिये गये वाउचर की ट्रेकिंग कर उन्हें नजदीकी सोनोग्राफी पर जाकर निःशुल्क सोनोग्राफी की सेवा लेने के लिये निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा की पॉजिटिव केस के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिये बीसीएमओ गांव - ढांणियों में जाये तथा वहां की गई विभागीय कार्यवाही की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर की समीक्षा

उन्होंने बताया कि देशभर में संचालित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत गांव स्तर, पंचायत स्तर ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को सचांलन किया जा रहा है। जिसमें सभी गांवो में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियो के माध्यम से रेलियों का आयोजन तथा नारो का लेखन, विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवा तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायतो के लिये प्रस्ताव को पारित करवाना, तम्बाकू मुक्त आंगनबाड़ी, स्कूल एवं चिकित्सा संस्थानो के लिये आवश्यक मापदण्डो की पूर्ती कर उन्हे तम्बाकू मुक्त परिसर के रूप में विकसीत करना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में एक तम्बाकू नियंत्रण एम्बेसेडर की नियुक्ति की जानी है। इस हेतु आवश्यक कार्यवाही कर प्रगति से प्रतिदिन उपलब्ध करवायें।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उपजिला चिकित्सालय भीम के डॉ जी.एल गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ नवीन कुमार जांगिड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलियां, डॉ दीपक कुमार, डॉ राष्ट्रसहना आजाद, डॉ प्रवीण सैनी, डॉ सरीन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीेष दाधीच उपस्थित थे।   

‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ और ‘स्वच्छता महाअभियान’ में आमजन से सहभागिता की अपील 

राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान राजीविका के तहत प्रोजेक्ट सक्षम रखी और जिलेभर में चल रहे स्वच्छता महा अभियान को सभी के साथ साझा किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, जिला तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश कुमार नवल आदि मौजूद रहे।जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और निर्देशन में राजस्थान सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राजीविका के ‘मिशन पंचरत्न और राजसखी’ के तहत अभियान के रूप में प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत विशेष रूप से दीपावली को देखते हुए एक गिफ्ट हैंपर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 300 रुपये रखी की गई है। इस गिफ्ट हैंपर में मोलेला की मिट्टी से बनी भगवान श्री गणपति जी की मूर्ति, चैत्री रोज से निर्मित गुलाब शरबत (500 मिली), गुलाब जल (100 मिली), स्वादिष्ट आंवला कैंडी (100 ग्राम) मिलेंगे जो आकर्षक जूट के बैग या बांस की टोकरी में आपको दिए जाएंगे। इन उत्पादों को खरीदने के लिए आप द्वारकेश चौराहा स्थित जिला राजीविका कार्यालय आ सकते हैं या जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री मुकेश कुमार नवल से मोबाइल नंबर 9983877432 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को द्वारकेश वाटिका कांकरोली में विशाल राजीविका मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप आयोजित होने जा रहा है, जिसमें एसएचजी समूहों को लगभग 11 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस फेयर में एसएचजी ग्रुप अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे जिसमें जिले और आस-पास अन्य जिलों के लोग बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए पहुंचेंगे। यहाँ आपको ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार मसाले, हेंडवर्क शिबोरी की कृतियाँ, हैंड निडल वर्क, बांस की टोकरियाँ, जुट के बेग, तुलसी अजवाइन और जीरा अर्क, चैत्री गुलाब के उत्पाद जैसे शरबत, गुलकंद, हर्बल गुलाल, गुलाबजल सहित विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इसके साथ ही जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में हाल ही में माय ऑफिस क्लीन ऑफिस अभियान चलाया गया था, पूरे जिले में मिशन मोड पर स्वच्छता का काम चल रहा है। 15 अक्टूबर मंगलवार से जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई के विशेष अभियान का आगाज होने जा रहा है। अभियान की शुरुआत कुँवारिया में सुबह 9:30 बजे की जाएगी, जिसके बाद पूरे जिले में एक साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, एनजीओ, स्टूडेंट्स सहभागिता निभाते हुए सड़कों पर उतरेंगे और सफाई करेंगे। अभियान के तहत कॉलोनियों, गलियों, मुख्य सड़कों, गांवों-नगरों के प्रवेश द्वार सहित विविध स्थलों पर सफाई की जाएगी। इस दौरान पूराने लिगसी वेस्ट को भी हटाया जाएगा।

जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को उनके उपखंड में नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे सुनिश्चित करेंगे कि अभियान के तहत प्रभावी तौर पर सफाई हो और अभियान औपचारिकता बन कर न रह जाए। साथ ही अपने अपने इलाकों में सभी विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी सख्त मॉनिटरिंग एवं सफाई सुनिश्चित करेंगे। सभी 213 ग्राम पंचायतों को 15 अक्टूबर के पहले ही ऑटो टिपर सहित अन्य संसाधन जुटा लेने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई परेशानी न हो।

अभियान को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वच्छता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए और उसकी नियमित रूप से समीक्षा हो। इसके साथ ही, जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। कलक्टर ने आमजन से 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस स्वच्छता महा अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की है। उन्होंने है कि आमजन के सहयोग से ही किसी अभियान की सफलता संभव है। प्रशासन स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्ध है। कलक्टर असावा ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी अभियान की सफलता तभी संभव होती है जब उसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग और समर्थन हो। स्वच्छता अभियान को जनांदोलन का रूप देना आवश्यक है ताकि यह सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बने और स्थायी रूप से प्रभावी हो।

कलक्टर असावा ने यह भी कहा कि प्रशासन स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे न केवल अपने आस-पास की सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कलक्टर ने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की या कुछ समय की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसे नियमित आदत के रूप में अपनाने की आवश्यकता है।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

  • थानाधिकारी आमेट ने हरिश पिता गेहरीलाल सालवी उम्र 22 वर्ष निवासी मादा की बस्सी थाना दिवेर, रोशनलाल पिता देवीलाल बलाई उम्र 48 वर्ष निवासी सेलागुडा पुलिस थाना आमेट को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने तन लाल भील पिता शांतिलाल उम्र 25 साल, कालुराम पिता किशन लाल बैरवा उम्र 31 साल निवासियान कुण्डिया पुलिस थाना रेलमगरा को लोंक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किये।
  • थानाधिकारी देवगढ ने प्रकाश पिता भैरूलाल उम्र 34 साल निवासी टिकर थाना आमेट को लोंक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी खमनोर ने नारायणसिंह ऊर्फ प्रवीणसिंह पिता किशनसिंह चुण्डावत उम्र 33 साल, महिपालसिंह पिता किशनसिंह चुण्डावत उम्र 23 साल निवासीयान पाखड थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद हाल मकान नम्बर 61 हिरणमगरी सेक्टर 14 उदयपुर थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 158/24 धारा 281,140(3),307 बीएनएस में गिरफ्तार किया ।