Rajsamand-15 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Sep 15, 2024, 17:32 IST
News-मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम 17 सितंबर को
राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्यभर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (द्वितीय) 17 सितंबर मंगलवार को मनाया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव अणुव्रत विश्वभारती सभागार में आयोजित होगा जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थी कार्मिक आदि सम्मिलित होंगे।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में नवनियुक्त लगभग 250 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम के प्रदान किए जाएंगे। इसका नोडल अधिकारी सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल को बनाया गया है। सीएमएचओ द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके।