राजसमंद-16 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे
जिले से संबंधित खबरे पढे उदयपुर टाइम्स पर
News-स्कूलों और कॉलेजों में जाकर अग्निवीर वायु भर्ती के लिए युवाओं को किया प्रेरित
राजसमंद 15 जनवरी। भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म 17 जनवरी से 06 फरवरी रात्री 11 बजे तक भर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित होगी।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए युवाओं को जागरूक करने हेतु 5 एएससी वायु सेना जोधपुर से आए अधिकारी कॉरपोरल हेमंत कुमार और सिविल प्रशासन प्रभारी टीआर भील द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जानकारी जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर दे रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमन्द, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय राजसमन्द, एवं जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforc.cdac.in पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।
News-पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन
आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा एवम नागार्जुन फार्माक्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से दिनांक 16 जनवरी 2024 को गांधी रोड स्थित चिकित्सालय परिसर में आयुर्वेद वात रोग व पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार जांगिड़ के बताएं अनुसार शिविर में डॉक्टर दिव्य प्रकाश व डॉक्टर राजेन्द्र कुमार जांगिड़ के द्वारा साइटिका दर्द जानु शूल कन्धे दर्द, कमर दर्द,गर्दन दर्द एवम वेरीकोज वेन से पीड़ित 102 रोगियो की जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। जिसमे से 17 रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के अन्तर्गत कमर दर्द मे 5 कटि बस्ती , घुटनों के दर्द मे 5 जानुधारा, 1 रक्तमोक्षण कर्म, कंधे के दर्द में 2 स्वेदन _ स्नेहन कर्म गर्दन के दर्द मे 4 ग्रीवा बस्ती दी गई।
शिविर का शुभारम्भ बैंक ऑफ इण्डिया के बैंक प्रबंधक श्री जयेंद्र जैन एवम नागार्जुन फार्मा प्रतिनिधि श्री आनन्द शर्मा और नरेन्द्र शर्मा के सानिध्य मे दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया । शिविर में नर्सिंग स्टाफ छैल कुंवर, मधु, लोकेश, जसोदा, काजोल, पारुल जी, आदि ने सहयोग किया।
News-एसएचजी की महिलाओं को सौंपा 28 लाख रुपए का चेक
राजसमंद 16 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य निदेशक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव वरिष्ठ आईएएस श्री सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कुंभलगढ़ के कनूजा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभागों द्वारा की गई तैयारी देखी।
उन्होंने मौके पर ही आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। शिविर में ग्रामीणों का योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित किया गया। राज्य प्रभारी श्री सुरेंद्र सिंह ने आमजन से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने शिविर के माध्यम से प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन से साझा की। इस दौरान जिला परिषद सीईओ राहुल जैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
शिविर में उन्होंने राजीविका के 29 स्वयं सहायता समूहों को महिला निधि बैंक से 28 लाख 27 हजार 896 रुपए का चेक के माध्यम से वितरित किया।
News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांग बालकों के साथ 'रमत 5.0' का आयोजन
राजसमंद 16 जनवरी। विधायक दीप्ति माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में वी विश फॉर सोसाइटी द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ “रमत 5.0 : आओ रमवा चाला” का आयोजन किया गया। यह आयोजन समग्र शिक्षा विभाग के साथ संयुक्त तत्वाधान में केलावाली स्कूल राजनगर में किया गया। संस्था अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश तैलंग के मार्गदर्शन और प्रेरणा से विलुप्त होते पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया।
रमत 5.0 में सभी दिव्यांग श्रेणी के 109 बालक बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों ने भाग लिया। संस्था सचिव लेफ्टिनेंट डॉ. विनीता पालीवाल मौजूद रहीं। संस्थान उपाध्यक्ष उमा जोशी द्वारा बच्चों को खेल भावना के साथ जीवन कौशल की ट्रेनिंग हेतु गतिविधियों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों को संबल एवं सकारात्मकता प्रधान करने हेतू आभार व्यक्त किया। साथ ही आह्वान किया की सभी अभिभावक विशिष्ट बालको के लिए थोडा अधिक प्रयास कर उने समाज की मुख्यधारा से जोड़े। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समग्र शिक्षा संदर्भ व्यक्ति कमलेश उपाध्याय एवं सुनीता शर्मा द्वारा साइन लैंग्वेज की प्रतियोगिता कराइ गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू बाला शर्मा, तुल्वीर कुमार, अलोक कुमार, दिव्यांशी राज राठौर, अनिल चौधरी, रमेश कुमार, पवन कुमार जांगिड़ ने विशिष्ठ सहयोग प्रदान किया।
News-रैन बसेरे के निरीक्षण के क्रम में
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार श्रीमान् सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द श्री मनीष कुमार वैष्णव के द्वारा लालबाग नाथद्वारा स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण के समय रैन बसेरे पर कोई भी व्यक्ति आवासरत नहीं मिला। निरीक्षण के समय कार्मिक रामसिंह से पुछने पर पिछले 20 दिनों से चद्दर की धुलाई नहीं होना बताया। तकिये के कवर भी गन्दी हालत में मिले जिन्हें नियमित रूप से धुलवाने के निर्देष दिये गये।
प्राथमिक उपचार का बॉक्स उपलब्ध था। प्रचार प्रसार हेतु पर्याप्त सूचना पट्ट नहीं लगवाये गये है जिन्हें लगवाने हेतु निर्देष दिये गये। रैन बसेरे के बाहर ही टाईल्स आदि उखड़े हुए थे और सड़क टुटी हुई थी जिसको सही कराने के निर्देष दिये गये। मुख्य रास्ते से प्रवेष द्वार के पास खड़ी लॉरियों (ठेले) से मार्ग संकरा हो गया था।
उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु नगरपालिका को पूर्व में निर्देष दिये गये थे किन्तु उसकी पालना नहीं की गई। नगरपालिका को पुनः सात दिवस में उक्त व्यवस्था में सुधार कर पालना रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देष प्रदान किये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान न्यायिक कर्मचारी श्री सत्य प्रकाष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे एवं निरीक्षण में सहयोग किया।
News-विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने ओड़ा शिविर में किया आमजन को योजनाओं से लाभान्वित
राजसमंद 16 जनवरी। कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने ओड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने यहाँ पहुंचे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया। इस मौके पर उन्होंने आमजन से अन्य लोगों को भी इन योजनाओं में पंजीयन करवा कर लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में ग्रामीणों का योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में हाथों-हाथ पंजीयन किया गया।शिविर में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प की शपथ भी ली।
ग्रामीणों के समक्ष किया ड्रोन प्रदर्शन
शिविर के बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पास ही स्थित एक खेत में जाकर ड्रोन डेमो को ग्रामीणों के साथ देखा और इसका लाभ उठाने की अपील। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद्र मेघवंशी ने उन्हें आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान की। ड्रोन के माध्यम से मौके पर ही ग्रामीणों को कीटनाशक छिड़काव करके बताया गया।
News-वाहन रैली के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
राजसमंद 16 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 15 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा तथा परिवहन निरीक्षक मुकेश डाड द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में परिवहन विभाग के कार्मिक, डीलर प्रतिनिधि, मोटर ड्राईविंग स्कूल के प्रतिनिधि, फिटनेस सेन्टर के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए। वाहन रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से शुरू होकर 100 फीट, जल चक्की चौराहा, 50 फीट रोड होकर बैनर, स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए जिला परिवहन कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने हेतु अपील की गई। सड़क सुरक्षा माह के दौरान निजी एवं सरकारी शैक्षिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं नियमों की समझाइश पुलिस विभाग के साथ संयुक्त जांच अभियान आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
News-जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को
राजसमंद 16 जनवरी। आमजन की समस्याओं से समाधान हेतु जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल जनसुनवाई में आमजन की शिकायतें सुनकर उनका त्वरित निराकरण करेंगे। जनसुनवाई में विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके साथ ही जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी।