Rajsamand: ज़िले का वंदे गंगा अभियान में प्रथम स्थान
राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-वंदे गंगा अभियान में प्रथम स्थान
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के नेतृत्व में वंदे गंगा (जल संरक्षण जन अभियान) में राजसमंद जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। असावा ने राजसमंद प्रशासन की टीम और सभी सहयोगी संगठनों, संस्थाओं, आमजन का आभार जताते हुए और अधिक बेहतर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस में यह रैंक निकलकर सामने आई इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजसमंद जिले में हुई गतिविधियों की सराहना भी की गई।
वंदे गंगा अभियान के तहत रैली, रन फॉर एनवायरनमेंट, पौधारोपण, जल स्रोतों जैसे कुएं, बावड़ियों, तालाबों की सफाई, नेचर वॉक, तुलसी पौधा वितरण, श्रमदान, प्याऊ स्थापना, रूफटॉप रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की सफाई, निबंध, भाषण प्रतियोगिताएं, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, जल संरचनाओं का लोकार्पण और गाद निकासी, महिला समूहों की सहभागिता, अधिकाधिक फार्म पौण्ड की स्वीकृति और "कर्मभूमि से मातृभूमि" अभियान जैसे अनेक गतिविधियां 20 जून तक आयोजित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजसमंद जिला इससे पहले भी विभिन्न अभियान और पहलों के माध्यम से प्रदेश में कई योजनाओं में अव्वल रहा है।
News-ड्राई डे से मच्छर जनित बीमारियों पर कसा शिकंजा, जिलेभर में हुई गतिविधियां
राजसमंद 16 जून। जिले में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और जन-जागरूकता को लेकर "ड्राई डे" पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत बिंदल के निर्देशन में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
डॉ बिंदल ने बताया कि सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर एंटीलार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियां संचालित की गईं। इन गतिविधियों में टेमीफोस का छिड़काव, सोर्स रिडक्शन, लार्वा का निरीक्षण और तत्काल उपचार जैसी क्रियाएं शामिल रहीं। कार्यकर्ताओं ने हर घर में संभावित मच्छर प्रजनन स्थलों की जांच कर लोगों को उनके सफाए के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की निगरानी ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ एवं बीपीएम द्वारा, जबकि सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर संबंधित मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा की गई।
सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल ने बताया कि "ड्राई डे" जैसे नियमित अभियानों से हम जिले को मलेरिया, डेंगू और अन्य मच्छर जनित रोगों से मुक्त बनाने के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और समय पर की गई रोकथाम ही इन बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
ड्राई डे के दौरान कार्यकर्ताओं ने लार्वा की पहचान करते हुए उपचार करते हुए फोटोग्राफ्स साझा किए। दीवारों पर गेरू से स्लोगन लिखकर तथा लार्वा के प्रत्यक्ष प्रदर्शन द्वारा आमजन को सजग किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को टेमीफोस सिरिंज एवं सर्वे फॉर्मेट से सुसज्जित रखा गया था जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में जागरूकता एवं रोकथाम की यह अनवरत मुहिम आगे भी प्रत्येक शनिवार को जारी रहेगी, ताकि “बीमारियों को हराना है – राजसमंद को स्वस्थ बनाना है” का संकल्प साकार हो सके।
News-राइजिंग स्टार्स ऑफ़ राजसमंद : 1600 विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह
राजसमंद 16 जून 2025। किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा आयोजित 'राइजिंग स्टार्स ऑफ राजसमंद' प्रतिभा सम्मान समारोह का चतुर्थ संस्करण भव्यता और उत्साह से भरपूर माहौल में भिक्षु निलयम सभागार, राजसमंद में कल देर रात तक चला और अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 81 विद्यालयों के 1600 से अधिक विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं समारोह की संयोजिका एवं स्थानीय विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होंने दिवंगत नेता स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी को योग्य एवं कुशल जननेता बताते हुए उनकी स्मृतियों का स्मरण किया।
समारोह में विशेष आकर्षण के रूप में लॉटरी द्वारा तीन भाग्यशाली विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कांकरोली निवासी सार्थक पालीवाल को डबल डोर फ्रिज, नौगामा की रीना कुमावत को 42 इंच का एलईडी टीवी और साकरोदा की दिव्या कुंवर को 32 इंच का एलईडी टीवी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समितियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सम्मानित विद्यार्थियों के चेहरों पर हर्ष और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। समारोह के दौरान सेल्फी प्वाइंट पर विद्यार्थियों में विधायक दीप्ति माहेश्वरी के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर उत्साह चरम पर रहा।
कार्यकर्ताओं की कुशल व्यवस्थापन क्षमता के कारण इतना विशाल आयोजन भी सुव्यवस्थित और समयबद्ध रूप से सम्पन्न हुआ। जिसकी अभिभावकों और शिक्षकों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उपस्थित लोग स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की स्मृतियों और उनके योगदान को साझा करते हुए भावुक भी हुए।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सभी आयोजकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान नहीं, बल्कि शिक्षा की अलख जगाने की एक जनचेतना है। राजसमंद को अपने इन "राइजिंग स्टार्स" पर गर्व है।
News-मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन
राजसमंद। उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने नाथद्वारा में प्रभु श्री नाथ जी के दर्शन किए। इस दौरान राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंदिर मंडल पदाधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका स्वागत किया।