×

राजसमंद-16 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-कलक्टर ने जिला कारागृह और राजनगर पुलिस थाने का किया निरीक्षण

राजसमंद जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने शुक्रवार को जिला कारागृह एवं राजनगर पुलिस थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, कैदियों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समीक्षा की। साथ ही जेल अधीक्षक एवं स्टाफ से चर्चा की।

राजनगर पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने दर्ज प्रकरणों के प्रकार, आमजन को दी जा रही सुविधाओं, माल खाने, बाल हेल्प डेस्क आदि को लेकर पूछा। साथी राजनगर पुलिस थाने परिसर का निरीक्षण किया। कलक्टर ने दोनों जगहों पर निरीक्षण के दौरान सभी आम व्यवस्थाएं निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

News-लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलक्टर ने सभी प्रकोष्ठों की ली बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भंवर लाल ने शुक्रवार शाम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश प्रदान किए हैं कि चुनाव में कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी सतर्क और गंभीर रह कर चुनाव सम्पन्न कराएं, यह लोकतंत्र का महापर्व है और इसे शांतिपूर्ण सम्पन्न करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि चुनाव निष्पक्ष हो और पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो। उन्होंने आचार संहिता लागू होते ही सभी आवश्यक कार्रवाई समय पर करने की भी बात कही। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृज मोहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारियों से चर्चा करते हुए नामनिर्देशन पत्र प्राप्ति में आरओ, एआरओ को सहयोग करने,  निर्वाचन शाखा प्रभारी को चुनाव संबंधी समस्त सूचनाएं समय पर प्रेषित करने, पत्र व्यवहार संबंधी कार्यवाही करने, समस्त प्रकोष्ठों से समन्वय स्थापित कर समस्त निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण, समन्वय, मोनिटरिंग तथा नियंत्रण करने, निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्राप्त परिपत्रो, दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करने आदि को लेकर निर्देश दिए।

विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों द्वारा मतगणना में लगाए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश जारी कर पास-बैजेज प्रकोष्ठ को सूची उपलब्ध कराने, रेण्डमाईजेशन, तैयारी, निर्गमन तथा वापस प्राप्ति की कार्यवाही एवं आवश्यक रिकार्ड संधारित करने, चुनाव नियंत्रण कक्ष प्रभारी को निर्वाचन संबंधी समस्त सूचनाओं का रजिस्टर में इन्द्राज करने, तत्काल सूचना सम्प्रेषण की व्यवस्था करने, चुनाव के दौरान सूचना संकलित कर निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने, आचार संहिता प्रकोष्ठ को प्रभावी मॉनिटरिंग करने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।

कलक्टर ने मतदान एवं मतगणना दल गठन व माइक्रो ऑब्जर्वर, नियुक्ति प्रकोष्ठ, मजिस्ट्रेट नियुक्ति एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, लेखा सम्बन्धी कार्य अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा जांच प्रकोष्ठ, वाहन अधिग्रहण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतगणना स्थल का चयन व स्ट्रांग रूम का चयन तथा आवश्यक व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मीडिया व एम.सी.एम.सी. प्रकोष्ठ, निर्वाचन मार्गदर्शिका मुद्रण को लेकर प्रभारियों से चर्चा कर निर्देशित किया।

साथ ही लाइव वेबकास्ट प्रकोष्ठ, लेखा भुगतान प्रकोष्ठ, तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था प्रकोष्ठ, पास बैजेज प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, वर्किंग कॉपी प्रकोष्ठ, मतदान केन्द्र, रूट चार्ट, ए.आर.ओ. सम्बन्धी कार्य प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफर एवं माइक्रो आब्जर्वर से सम्बन्धित व्यवस्था प्रकोष्ठ, कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ, विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ, साफ सफाई आवास व्यवस्था प्रकोष्ठ, सी विजिल साइबर एवं जेनेसिस को लेकर दिशा-निर्देश दिए।