×

राजसमंद-16 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-चारों विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों ने किया कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

राजसमंद 16 नवंबर। विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को पीआरओ एवं पीओ-1 के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को भी दिशा-निर्देश दिए।

डीएलएमटी प्रमोद पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को जारी प्रशिक्षण में 610 पीआरओ एवं 610 पीओ-1 पहुंचे जिन्हें सफल निर्वाचन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर राजसमंद विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डी सी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ विनोद कुमार वी उपस्थित रहे। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, मंदिर मण्डल सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी रहे।

पालीवाल ने बताया कि पर्यवेक्षकों द्वारा मतदान एवं मतगणना के दौरान संभावित विभिन्न गलतियों एवं एरर्स को लेकर अच्छे से प्रशिक्षण लेने, कोई कोताही नहीं बरतने और पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण ग्रहण करने के निर्देश दिए। साथ ही पीठासीन अधिकारियों की भूमिका को निर्वाचन में महत्वपूर्ण बताया।

News-19 मेट को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

मनरेगा के कार्यों का जिला स्तरीय दलों ने किया औचक निरीक्षण

राजसमंद 16 नवंबर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यों के सघन औचक निरीक्षण जिला स्तरीय दलों द्वारा किया गया। निरीक्षण दलों द्वारा कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों की उपस्थिति का मिलान मस्ट्रोल से किया गया।

नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं :सीईओ

ग्राम पंचायत अजीतगढ़, शेखावास, टोगी, विजयपुरा, ओडा (कुम्भलगढ) सकरावास, आईडाणा में कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों एंव मेट द्वारा ली गई उपस्थिति में अंतर पाया गया। ऐसे कार्यस्थल पर नियोजित कुल 19 मेट को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी सह विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

मनरेगा में लापरवाही अस्वीकार्य

मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन ने सभी कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियों को भी अपने स्तर से निरीक्षण दल गठन कर औचक निरीक्षण करने एवं पाई गई अनियमितता हेतु तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने निर्देशित किया । मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में किसी भी स्तर की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

News-पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी ने राजनगर थाने में की जनसुनवाई

राजसमंद 16 नवंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी आईपीएस ने राजनगर थाने में आमजन से मुलाकात की। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव लेकर नोट भी किए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुख्ता तौर पर कार्य किया जा रहा है। एलओ सोनाली शर्मा एसआई ने बताया कि जिला पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी आईपीएस शुक्रवार 17 नवंबर को नाथद्वारा पुलिस थाने एवं 18 नवंबर शनिवार को केलवाड़ा पुलिस थाने में जनसुनवाई करेंगी।