×

Rajsamand-16 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-अभियंता दिवस मनाया, विश्वेश्वरैया के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

राजसमंद। अभियंता दिवस के अवसर पर राजसमंद जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अभियंताओं द्वारा पीडब्ल्यूडी डाक बंगला नौचोकी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभियंताओं ने भारत रत्न श्री डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित अभियंताओं ने वर्तमान समय में विभिन्न विभागों के अभियंताओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। इसके साथ ही, अभियंताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इन चुनौतियों का सामना करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया। 

कार्यक्रम के समापन पर डाक बंगला नौचोकी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अमरचन्द बोकोलिया, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, भवानी शंकर शर्मा, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल, शैतान सिंह, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, ललित बाछरा, खनि अभियंता, प्रतीक चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन, एच.एल. सालवी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एन.एल. वर्मा, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता, पी.के. बुनकर, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अभियंता, जैसे पीडब्ल्यूडी, खान एवं भू-विज्ञान, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, रिको, पंचायतीराज, नगरपरिषद, और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता उपस्थित रहे।