{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: विधायक माहेश्वरी की पहल पर ढाई घंटे में स्वीकृत हो गई दो लाख की राशि

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पहल पर मात्र ढाई घंटे में स्वीकृत हो गई दो लाख की राशि

राजसमंद। गांव डूमखेड़ा की एक साधारण गृहिणी स्व. सोसर बाई, जो श्रमिक पंजीयन की पात्र लाभार्थी थीं, उनके निधन के बाद परिवार गहरे दुख और आर्थिक असहायता में डूबा हुआ था। जीवन साथी को खोने का दर्द अपने आप में बहुत बड़ा होता है, और ऐसे समय में अगर कोई आगे आकर सहारा बन जाए, तो वही होती है- जन सेवा।

जब यह दुःखद समाचार राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे एक व्यक्तिगत उत्तरदायित्व की तरह लिया। संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने तुरंत क्षेत्रीय कार्यकर्ता कालू सिंह राठौड़ को निर्देशित किया कि वे मृतका के परिवार से मिलकर श्रम विभाग की "हिताधिकारी की सामान्य मृत्यु पर सहायता योजना" के तहत आवेदन की प्रक्रिया तुरंत शुरू करवाएं।

विधायक द्वारा श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका को भी निर्देशित किया गया कि वे इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। नतीजा यह रहा कि आवेदन को उसी दिन सिर्फ ढाई घंटे में स्वीकृत करते हुए ₹2 लाख की अनुग्रह राशि स्वीकृत कर दी गई जो प्रशासनिक दक्षता और जनप्रतिनिधि की संकल्प शक्ति का अद्भुत उदाहरण है।

वासोल में आयोजित एक कार्यक्रम में मृतका के पति सोहन लाल गुर्जर को सहायता राशि का लाभार्थी प्रमाण पत्र ससम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती माहेश्वरी ने कहा, "हमारा कर्तव्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि जरूरतमंद तक उनका लाभ समय पर और गरिमा के साथ पहुँचाना है। यह मात्र सहायता राशि नहीं, बल्कि उस परिवार के जीवन में विश्वास की लौ जलाने का प्रयास है।" इस पूरी प्रक्रिया ने यह सिद्ध कर दिया कि जब जनप्रतिनिधित्व में सेवा और संवेदनशीलता का मेल होता है, तब प्रशासनिक ढांचे भी आमजन की सहायता के लिए पूरी तत्परता से खड़े हो जाते हैं। यह सिर्फ एक सहायता राशि का मामला नहीं, बल्कि "सरकार आपके साथ है" इस भावना का जीवंत उदाहरण है।

News-खेडिया के चारागाह में कार्मिकों ने स्वयं के खर्च से लगाए 600 पौधे

राजसमंद। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिला परिषद राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा की प्रेरणा से आज पंचायत समिति आमेट एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा के समस्त स्टाफ ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय पहल की।

बुधवार प्रातः 8 बजे ग्राम खेडिया के चारागाह क्षेत्र में पंचायत समिति आमेट एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा के कार्मिकों ने संयुक्त रूप से अपने खर्च से 600 फलदार एवं छायादार पौधे जैसे जामुन, गुलमोहर, नीम आदि लगाकर वृक्षकुंज की स्थापना की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी  बृजमोहन बैरवा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, तहसीलदार पारसमल बुनकर, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा के प्रशासक रतनसिंह चारण ने भाग लिया तथा स्वयं पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में पंचायत समिति के समस्त स्टाफ, ग्राम खेडिया के ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि उक्त चारागाह क्षेत्र में पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा 2400 पौधे लगाए जा चुके हैं। आज लगाए गए 600 पौधों सहित अब तक कुल 3000 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी की प्रेरणा से राजसमंद जिले में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कार्मिक स्वयं के खर्च से वृक्षकुंज विकसित कर रहे हैं तथा इन पौधों के संरक्षण एवं पोषण की जिम्मेदारी भी स्वयं निभा रहे हैं। इससे पूर्व 5 जुलाई 2025 को जिला परिषद के कार्मिकों द्वारा ग्राम पंचायत मोही में 531 पौधे लगाकर वृक्षकुंज की स्थापना की गई थी।

इस प्रकार कार्मिकों की स्वयं की भागीदारी एवं अग्रसक्रियता न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि आमजन को भी वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित कर रही है।

News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जलभराव की समस्या पर दिखाई संवेदनशीलता 
मौके पर पहुंचकर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

राजसमंद नगर क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के चलते कई इलाकों में उत्पन्न जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बुधवार को 60 फीट रोड स्थित पानी की टंकी से लेकर जेके सर्किल तक प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए समस्या की गंभीरता को समझा और त्वरित समाधान की दिशा में कार्यवाही की।

विधायक माहेश्वरी ने मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता हीरालाल सालवी को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़क की ढलान एवं संरचना में आवश्यक सुधार कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में जलभराव जैसी स्थिति से बचा जा सके।

साथ ही, उन्होंने नगर परिषद को निर्देशित किया कि 24 घंटे के भीतर जल की निकासी सुनिश्चित की जाए तथा भराव को पूरी तरह से साफ किया जाए। आयुक्त के अनुसार विधायक के निर्देश पर नगर परिषद ने तत्परता से कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

News-एनएचएआई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजसमंद-भीलवाड़ा टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गंगापुर स्थित सोमीला इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीलाधर (सी.आई., गंगापुर पुलिस थाना) रहे।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, सड़क संकेत चिह्नों की जानकारी, सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व, तथा सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की जानकारी दी गई। टीम द्वारा पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन एवं वीडियो क्लिप्स के माध्यम से छात्रों को दृश्यात्मक रूप से जागरूक किया गया। साथ ही, क्या करें और क्या न करें जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी समझाया गया।

सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधित पम्पलेट्स वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे।

स्कूल की प्राचार्या नूतन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “सड़क सुरक्षा जीवन का एक अनिवार्य भाग है, और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समाज को एक सुरक्षित दिशा में ले जाते हैं।”

News-सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क हादसों की रोकथाम पर हुई चर्चा 

राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत विश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मगनीराम रैगर, जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह सहित नेशनल हाइवे, पीडब्ल्यूडी (एनएच), आरएसआरडीसी, श्रीनाथजी उदयपुर टोलवेज के प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा, पीडबल्यूडी एसईएन हीरालाल सालवी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि निरंतर हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है, सभी विभाग इस दिशा में काम करें और सड़क हादसों को कम करें। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

सड़क हादसों को कम करने की दिशा में हाईवे पर हो रही अवैध पार्किंग और आवारा पशुओं की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी उपायों की आवश्यकता पर बल दिया गया। नेशनल हाइवे (एनएच) और स्टेट हाइवे (एसएच) पर स्थित ब्लैक स्पॉट्स एवं अवैध कट की पहचान कर उनके रेक्टिफिकेशन की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

देसूरी नाल क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने, वाहनों के परमिट, बीमा एवं फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागों के समन्वय से कार्यवाही करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक में स्टेट हाइवे पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के शीघ्र रेक्टिफिकेशन के निर्देश भी दिए गए। 

बैठक का संचालन अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मगनीराम रैगर ने किया। जिला परिवहन अधिकारी ने गत दिनों हुई चालानी कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एनआईसी के डीआईओ मिलिंद शर्मा ने तकनीक की सहायता से सड़क हादसों की रोकथाम की दिशा में हुए प्रयासों के बारे में बताया। 

News-सहकार एवं रोजगार उत्सव आज

राजसमंद। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर "सहकार एवं रोजगार उत्सव" का आयोजन 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे से भिक्षु निलयम सभागार में किया जाएगा। इस दौरान ग्राम दादिया, जयपुर में आयोजित केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 को
 
राजसमंद। जिला स्तरीय जनसुनवाई के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) बृजेश गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 17 जुलाई के स्थान पर अब 18 जुलाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में होगा।

News-किसान आयोग अध्यक्ष ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन

राजसमंद 16 जुलाई। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने बुधवार को नाथद्वारा पहुँचकर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर मण्डल अधिकारियों ने परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया। चौधरी ने स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि से मुलाकात की।