राजसमंद -18 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-वैध अनुज्ञापत्र प्रस्तुत करने पर सुपुर्द करने होंगे शस्त्र

राजसमंद 18 दिसंबर। विधानसभा आम चुनाव, 2023 के दौरान राजसमंद जिले में शांतिपूर्वक, सुव्यवस्थित, स्वतंत्र एवं मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके, इस हेतु जिला क्षेत्र में निवासरत शस्त्र धारकों को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराने हेतु निर्देश दिये गये थे। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने से जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके थाने में जमा अनुपत्र धारियों के शस्त्र, अनुज्ञापत्रधारियों द्वारा वैध अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत करने पर उनको सुपुर्द किये जाएँ।

News-नाबार्ड द्वारा महिलाओं को मोलेला टेराकोटा प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत

राजसमंद 18 दिसंबर 202 । गांव मोलेला में सोमवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु 15 दिवसीय स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित व अर्यमा सेवा समिति ब्यावर संचालित सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम मोलेला टेराकोटा क्ले आर्ट पर प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ राहुल जैन द्वारा दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रबन्धक नाबार्ड आशीष जैन ने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास के लिये किये जा रहे कार्योें तथा घर घर केसीसी के बारे में बताया।

डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा ने राजीविका द्वारा महिलाओं के स्वंय सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो, प्रशिक्षण, ऋण आदि कार्यों मे राजीविका का योगदान के बारे में बताया। साथ ही महिलाओं को टूलकिट के वितरण के बारे में बताया बांच मैनेजर आर एम जी पी बैक ब्रांच मैनेजर दीपक गुप्ता ने बैंक की संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, विभिन्न प्रकार के खातों की जानकारी, फसल बीमा की जानकारी, ऋण आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। 

संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने संस्था द्वारा नाबार्ड के साथ व संस्था के कार्यो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी ने किया व महिलाओं को इस प्रशिक्षण मे हुनर लेकर स्वरोजगार करने की बात कही कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र प्रजापति राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देश में अपनी पहचाने रखते है व इस प्रशिक्षण को प्रदान करेगें। कार्यक्रम में राजीविका से पुनीत पालीवाल, मुकेश व ग्रामवासियो की उपस्थिति रही।

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

जिले में दर्ज प्रकरण

पुलिस थाना राजनगर प्रार्थी ने विरूद्व जसवन्त सिंह पिता बहादुरी सिंह राठौड निवासी फरारा राजनगर द्वारा प्रार्थी को जाते हुए को रोक जातिसूचक गाली गलोच कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति 

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने प्रकाश पिता लालुराम रेगर उम्र 20 साल एवं मनोज पिता कैलाश चन्द्र त्रिपाठी उम्र 22 साल निवासी कुरज थाना कुंवारिया को प्रकरण संख्या 342, 343/23 धारा 457,380 भादस मे गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी भीम ने चन्द्रप्रकाशसिंह पिता धर्मेन्द्रसिंह रावत उम्र 20 साल निवासी मालातो की वेर थाना टाडगढ जिला ब्यावर को प्रकरण सं. 314/2023 में गिरफ्तार किया।

News-जिला कलक्टर ने साप्ताहिक बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के कम से कम दो शिविर अवश्य विजिट करें और अपने विभाग संबंधी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने कहा कि हर पात्र को केंद्र सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं से जोड़ कर उन्हें लाभान्वित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

जिला कलक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर लोगों को आगामी कैंपों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने और उन्हें कैंपों तक लाने की बात कही ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही हाथों-हाथ पंजीयन कर उसे लाभ दिया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कैंपों में कर्मचारी अपने विभाग संबंधी सभी योजनाओं से प्रति आमजन को जागरूक भी करें। ई-मित्र की सेवाएं नियमानुसार प्रदान करने और आवश्यक रूप से ई-मित्र की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर सहित अन्य चिन्हित योजनाओं को लेकर विभागवार प्रगति जानी। 

जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने निर्देश दिए कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी कैंपों में अपने-अपने विभाग के कार्मिकों के समय से पहुँचने को सुनिश्चित करें। उन्होंने कैंपों के निरीक्षण के दौरान पाई कमियों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश भी विभागों को दिए। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने संपर्क पोर्टल की समीक्षा की। उन्होंने हर विभाग से चर्चा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।  

बैठक में उप वन संरक्षक, नगर परिषद आयुक्त, एसई एवीवीएनएल, एसई पीएचईडी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डीपीएम राजीविका, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, सीएमएचओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।