×

Rajsamand-18 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 

News-राजीविका का मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप कल 

राजसमंद 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार सुबह अपने कक्ष में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत द्वारकेश मेला ग्राउंड में आज 19 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले राजीविका के मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, एसीईओ और जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सुमन अजमेरा, संचालक दिनेश श्रीमाली, राजीविका के जिला प्रबंधकों, एलडीएम आदि ने भाग लिया।

बैठक में जिला कलक्टर ने ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और आयोजन स्थल, आमजन के आगमन-प्रस्थान, स्टॉल, प्रचार प्रसार, विविध प्रकार के उत्पादों की उपलब्धता, बैंक ऋण की स्थिति सहित अन्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एसएचजी महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रमुख पहल है, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम सफल रूप से सम्पन्न हो और एसएचजी के उत्पादों के अधिक से अधिक बिक्री सुनिश्चित हो जिससे इन ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सके। कलक्टर ने इस आयोजन में सभी विभागों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थाओं, एनजीओ सहित हर वर्ग की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। 

ये उत्पाद होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध 

एसीईओ अजमेरा ने बताया कि इस मेले में जिलेभर के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा और इनकी बिक्री की जाएगी। इसमें राजसमंद के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे और उत्पाद खरीद सकेंगे। इस मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हेंडवर्क शिबोरी की कृतियाँ, मसाले, हैंड निडल वर्क, बांस की टोकरियाँ, जूट के बैग, गुलकंद, हर्बल गुलाल, गुलाबजल, साबुन, फ़िनाइल, हैंडवाश सहित विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही दीपावली को लेकर तैयार विशेष गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत मात्र तीन सौ रुपये है। इस गिफ्ट हैंपर में आपको मोलेला की मिट्टी से बनी भगवान श्री गणपति जी की मूर्ति, चैत्री रोज से निर्मित गुलाब शरबत (500 मिली), गुलाब जल (100 मिली), स्वादिष्ट आंवला कैंडी (100 ग्राम) मिलेंगे जो आकर्षक जूट के बैग या बांस की टोकरी में बिक्री किए जाएंगे।

11 करोड़ के ऋण का है लक्ष्य

एसीईओ अजमेरा ने बताया कि ट्रेड फेयर में क्रेडिट कैंप के माध्यम से एसएचजी समूहों को लगभग 11 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को और सशक्त किया जा सके। इस आयोजन में सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस पहल का हिस्सा बनें और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें।

कलक्टर ने की आमजन से अपील 

जिला कलक्टर ने आमजन से कार्यक्रम में आकर लाभ उठाने की अपील की है। कलक्टर ने कहा है कि आमजन अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में आकर शोभा बढ़ाए। कार्यक्रम में आकर राजीविका की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को खरीदे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को भी कार्यक्रम में आवश्यक रूप से आने के निर्देश दिए हैं। किसी भी जानकारी के लिए जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री मुकेश कुमार नवल से मोबाइल नंबर 9983877432 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

News-28 अक्टूबर को नौ चौकी पाल पर होगा भव्य दीपोत्सव और झील पूजन का आयोजन
इक्कीस हजार से अधिक दीपकों से जगमगाएगी पाल, जुटेंगे सैंकड़ों लोग

राजसमंद 18 अक्टूबर 2024। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने 28 अक्टूबर को नौ चौकी पाल पर भव्य आयोजन के निर्देश दिए हैं। तय कार्यक्रम अनुसार शाम 6 बजे से 8 बजे तक राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल पर बेहद भव्य झील पूजन, भव्य आरती और दीपोत्सव का आयोजन होगा। साथ ही आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 

इस दौरान 21 हजार से अधिक दीपकों से नौ चौकी पाल को सजाया जाएगा। साथ ही नगर परिषद द्वारा सम्पूर्ण परिसर की भव्य लाइटिंग कराई जाएगी। यहाँ बड़ी संख्या में स्थानीयजन दीपोत्सव में भाग लेने हेतु पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान भजन और भक्ति गीत से पाल गुंजायमान रहेगी। नगर परिषद ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।  

जिला कलक्टर असावा ने देर शाम अपने कक्ष में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा और नगर परिषद अधिशासी अभियंता तरुण बाहेती के साथ इस आयोजन को सफल बनाने हेतु बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान यातायात, आमजन के आगमन, प्रस्थान, सुरक्षा, स्टेज, कार्यक्रम के समय, संसाधनों सहित विभिन्न प्रकार की जरूरी व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम भव्य हो, इसके लिए सभी अधिकारी पाल की पूर्व में विजिट कर तैयारियों की समीक्षा कर ले। इसके अलावा नौ चौकी पाल की साफ-सफाई भी नियमित रूप से सुनिश्चित करें। आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाएं। 

News-मादक पदार्थ की तस्करी में 2 साल से फरार 15000/- का ईनामी अपराधी मनोहर उर्फ मुलाराम गिरफ्तार

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में पुलिस थाना केलवा के प्रकरण संख्या  93/2023 धारा 8/15, 8/29 एनडीपीएस एक्ट व 307, 34, 420, 482 भादस व 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में धारा 299 जाफौ में दो साल से वांछित अभियुक्त मनोहर उर्फ मुलाराम पिता जालाराम विश्नोई निवासी उमरलाई पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा राज. वक्त घटना से फरार चल रहा है जिसकी काफी तलाश के बावजुद भी पुलिस गिरफ्त में नही आने से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त मनोहर उर्फ मुलाराम पर कार्यालय आदेश से 15000/- रूपये का ईनाम की घोषणा की गई थी। 

अभियुक्त मनोहर उर्फ मुलाराम विश्नोई पर ईनाम की घोषणा करने के उपरान्त पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्त गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये मगर अभियुक्त काफी चालाक प्रवृत्ति का होने से हमेशा स्वयं की गिरफ्तारी से बचता रहा जिस पर जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया जाकर फरार वांछित अभियुक्त मनोहर उर्फ मुलाराम की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा मुखबीर से सुचना संकलन कर दो साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दस्तायाब कर अग्रिम अनुसंधान हेतु थानाधिकरी पुलिस थाना केलवा को सुपुर्द किया गया जिससे अग्रिम अनुसंधान किया ।

ईनामी अभियुक्त- मनोहर उर्फ मुलाराम पिता जालाराम विश्नोई उम्र 36 साल पैशा खेतीबाडी निवासी उमरलाई पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा राज.

गठित टीम के सदस्यः- केशाराम उप निरीक्षक, हंसराज कानि. 345, शिवदर्शन सिंह कानि. 692, अरविन्द कानि. 606, रामकरण कानि. 185, हंसराज कानि. चालक 1036

News-त्यौहारी सीजन में मिलावटखौरो के विरूद्ध विशेष अभियान
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दिये निर्देश

राजसमंद सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि राज्य स्तर से दिये गये निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन में जिले भर में मिलावटखौरो के विरूद्ध विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मिले यह सुनश्चित करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के लिये जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु जिले में दल का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबारी यह सुनिश्चित करलें की उनके प्रतिष्ठानो एवं खाद्य व्यवसाय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम एवं विनियमों का पूर्ण पालना हो। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत दूध, पनीर,मावा व इनसे बनी मिठाईंया, घी, तेल, मसाले आदि के नमूनीकरण कार्य किया जायेगा साथ ही टीम सम्बन्धित प्रतिष्ठानो में साफ - सफाई एवं स्वच्छता को लेकर भी विशेष निगरानी कर कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के सूचारू संचालन के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशीकांत शर्मा, अशोक कुमार यादव, सहायक कर्मचारी कालूराम एवं महेन्द्र सिंह को नियोजित कर दिया है। टीम जिले के विभिन्न स्थानो पर जाकर कार्यवाही सम्पादित करेगी।

News-सांगठ, मुंडोल और पुठोल में कलक्टर ने किया विशेष सफाई अभियान का औचक निरीक्षण

राजसमंद, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार सुबह पंचायत समिति राजसमंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांगठ (सापोल), मुंडोल और पुठोल में दस दिवसीय विशेष सफाई अभियान के तहत औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर भी मौजूद रहे। विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने इन क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई अभियान की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सभी ग्रामीणों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान कई लोग जिला कलक्टर से मिलने पहुंचे और उनका स्वागत सत्कार किया। लोगों ने कलक्टर से अपनी समस्याएं भी साझा की जिन्हें कलक्टर ने इत्मीनान से सुना। इसके साथ ही कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र, ई-मित्र केंद्र और मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता और मेडिकल स्टोर पर दवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जिन्होंने विशेष सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।

News-जिला कलक्टर ने मजेरा ग्राम पंचायत में किया एनएच के भूमि अवाप्ति शिविर का औचक निरीक्षण

राजसमंद/कुंभलगढ़, 18 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 ई (चारभुजा-कुम्भलगढ-हल्दीघाटी-नाथद्वारा-मावली-भटेवर) टू लेन सडक निर्माण परियोजना के अन्तर्गत आने वाली भूमि अवाप्ति के संबंध में हितधारियों को मुआवजा भुगतान करने हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए तहसीलवार केम्प (शिविर) आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित नायब तहसीलदार शिविरों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

शुक्रवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा कुम्भलगढ़ में पर्यटन विकास समिति की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। इस बीच वे उपखंड क्षेत्र के मजेरा ग्राम पंचायत में पहुँच गए और नेशनल हाईवे भूमि अवाप्ति शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह आदि भी साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मुआवजा शिविर में प्राप्त होने वाले फॉर्म्स का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा फॉर्म्स की गति को तेज करने के निर्देश दिए और कहा कि समय पर यह कार्य पूर्ण करें, सभी प्रविष्टियाँ ध्यान से भरें। इस दौरान उन्होंने गाँव में साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया, साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी खमनोर ने सुरेन्द्रसिंह पिता प्रेमसिंह डुलावत उम्र 32 साल निवासी कुण्डा थाना खमनोर जिला राजसमद को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार  किया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने सुरेश उर्फ सुरेन्द्रसिह पिता भंवरसिह रावत उम्र 22 साल निवासी बारला कानियाना थाना देवगढ जिला राजसमन्द को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने खुशवन्त सिह पिता हजारी सिह रावत उम्र 24 साल निवासी आजाद कॉलोनी भीम थाना भीम जिला राजसमन्द को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार  किया।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी देवगढ़ ने मांगीलाल पिता हीरालाल नट उम्र 49 साल निवासी टाडगढ जिला ब्यावर हाल निवासी रातडीया वडला देवगढ थाना देवगढ जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 108/24 धारा 467,468,471,120बी भादस में गिरफ्तार किया।