राजसमंद-19 अप्रेल 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
राजसमंद 19 अप्रैल। राजसमंद जिले में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, शुक्रवार को निर्धारित है। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. भंवर लाल ने मतदान तिथि 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को राजसमंद जिले में अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार जिले के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा। जारी आदेश अनुसार जिले में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रमों, व्यापार, कारोबार में कार्यरत श्रमिकों को मतदान दिवस पर सवेतन अवकाश दिया जाएगा। साथ ही ऐसे श्रमिक जो जिले से बाहर कार्यरत हैं, उन्हें मतदान दिवस पर अपने मतदान क्षेत्र में मतदान करने के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।
News-2 ट्रेलर में 80 टन मार्बल पत्थर अवैध रूप से परिवहन करने पर वाहन सहित धारा 207 एमवी एक्ट में किया जप्त
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर स्वतन्त्र एंव निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एवं महेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशानुसार जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त, स्वतन्त्र, निष्पक्ष शांतिपुर्ण मतदान सम्पन्न कराने एंव चुनाव के दोरान अवैध रूप से रूपयो का लेनदेन करने या शराब वितरण या मतदाताओ प्रलोभन देकर प्रभावित करने जेसा सामान वितरण करने आदि पर निगरानी/ सीज की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थानाधिकारी एवं एफएसटी टीम द्वारा जिले में निम्न कार्यवाहीयां की गई है जो इस प्रकार है:-
थानाधिकारी केलवा ने गश्त एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दोरान अम्बालाल पिता नवल भील निवासी बागोटा थाना नाथद्वारा द्वारा डम्बर नम्बर आरजे 27 जीबी 4804 में एवं रोशनलाल पिता रतनलाल रायका निवासी आगुचा जिला भीलवाडा द्वारा डम्बर नम्बर आरजे 51 जीए 1012 में अवैध रूप से 40-40 टन मार्बल पत्थर भर कर परिवहन करने पर डम्बर मय सामग्री जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी।
News-रात दो बजे तक जिले के अंतिम छोर तक घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा करते रहे कलक्टर और एसपी
राजसमंद 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस और प्रशासन की ओर से पूर्ण गंभीरता देखी जा रही है। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल और एसपी मनीष त्रिपाठी एक टीम के रूप में हर व्यवस्था को बारीकी से देख रहे हैं। कलक्टर और एसपी गुरुवार को देर रात दो बजे तक फील्ड में रहे और नाकों पर जाकर चेकिंग सहित अन्य गतिविधियों को देखा।
उन्होंने विशेष रूप से भीलवाडा बॉर्डर स्थित टापरिया खेड़ी चेक पोस्ट और चित्तौड़गढ़ बॉर्डर स्थित गिलुंड चेक पोस्ट पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही एफएसटी, एसएसटी टीमों के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों की चेकिंग, अब तक जब्त सामग्री, रजिस्टर आदि को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलक्टर-एसपी ने अधिकारियों से कहा कि इसी तरह पूरी मुस्तैदी से निगरानी करते रहें, तब ही जिले में शांतिपूर्ण मतदान संभव है। कलक्टर-एसपी द्वारा देर रात तक ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं का आंकलन करना प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बना रहा।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनावी दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और निष्ठा के साथ करें क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व है। उल्लेखनीय है कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसमें कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में प्रशासनिक सक्रियता भी कई गुना बढ़ गई है।
News-बैंड के माध्यम से स्कूली बच्चों ने दिया मतदान का संदेश
राजसमंद। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा फव्वारा चौक पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें तीन विद्यालयों आलोक स्कूल, लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल और नवोदय स्कूल के छात्रों द्वारा बैंड के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई गई। बच्चों को इस तरह बैंड बजा कर मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करते हुए देखने के लिए लोग भी अपने प्रतिष्ठानों से बाहर निकले। इस दौरान नगर परिषद के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बाहेती, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
News-वॉक-ए-थॉन के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले भर में विविध गतिविधियों का संचालन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भंवर लाल के निर्देशन में किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद द्वारा भी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। गुरुवार सुबह नगर परिषद द्वारा शहर में पैदल रैली का आयोजन किया गया जिसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान एसडीओ अर्चना बुगालिया, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती, राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिभागी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता नारे लगाकर आम जन को मतदान हेतु प्रेरित किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की गई। यह रैली जेके गार्डन से शुरू हुई जो सिविल लाइंस, राजनगर रोड, जिला परिषद होते हुए जेके गार्डन पर समाप्त हुई।
News-इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ आसान
राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत चुनाव गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के हॉल में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम में चार कंट्रोल रूम जैसे-मीडिया प्रकोष्ठ, आचार संहिता प्रकोष्ठ, सी विजिल प्रकोष्ठ, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एक ही स्थान पर संचालित किए जा रहे हैं। ऐसा होने से विभिन्न प्रकोष्ठों के मध्य समन्वय सुनिश्चित हुआ है एवं सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान हो पा रहा है। जिला कलक्टर भी निरंतर कंट्रोल रूम की गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
यहां संचालित एमसीसी यानी आचार संहिता प्रकोष्ठ में राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। साथ ही आम व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही यहां संचालित सी विजिल प्रकोष्ठ में सी विजिल एप्लीकेशन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। यह कार्य 100 मिनट में सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक 97 प्रकरण इसमें प्राप्त हुए हैं जिनका निस्तारण किया जा चुका है। इसके फोन नंबर 298032 हैं।
इसी प्रकार जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का संचालन भी यहां किया जा रहा है जिसके दूरभाष नंबर 222585 है। यहां आमजन से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साथ ही एफ एस टी, एसएसटी की सूचनाओं का संकलन भी किया जा रहा है। इसके अलावा मीडिया प्रकोष्ठ (एमसीएमसी) में समस्त न्यूज़ चैनल एवं अखबारों में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले समाचारों की प्रभावी निगरानी की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर संचालित गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
News-व्यय पर्यवेक्षक नायर ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया औचक निरीक्षण
राजसमंद। लोकसभा चुनाव को लेकर नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस शिवप्रसाद एस नायर ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के हॉल में संचालित एमसीएमसी प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित, न्यूज़ चैनल एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचारों, पोस्ट आदि की निगरानी संबंधित गतिविधियों को देखा। साथ ही विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज निगरानी संबंधित गतिविधियों की भी जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न संचार माध्यमों में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले समाचारों की प्रभावी निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवेश परदेशी ने उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की।