Rajsamand-19 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-विशेष लोक अदालत का आयोजन कर कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया
सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द के मार्गदर्शन में दिनांक 18 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तालुका मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक की विशेष लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का समझाईश के माध्यम से निस्तारण किया गया।
संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बताया कि उक्त लोक अदालत में कुल 7 प्रो-बोनो बैंचों का गठन किया गया जिसमें कुल 1000 से अधिक प्रकरणों को समझाईश हेतु रखा गया, जिसमें से आपसी समझाईश से कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 773695/- रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये। विशेष लोक अदालत में बैंक के अधिकारीगण, आमजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
News-जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 को
कलक्टर सुनेंगे आमजन की समस्याएं
राजसमंद 19 नवंबर। जिला स्तर पर माह के तृतीय गुरुवार, 21 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में होगा जिसमें जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। जनसुनवाई में आमजन उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कलक्टर मौके पर ही समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश प्रदान करेंगे।
News-राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेद शिविर 21 नवंबर को
आरोग्य समिति नाथद्वारा व धूतपापेशवर प्राइवेट लिमिटेड फार्मा के सहयोग से दिनांक 21 नवंबर 2024 को समय प्रातः 10.00 बजे सें दोपहर 2.00 बजे तक राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेद वात रोग, घुटनो का दर्द, कमर दर्द, गर्दन का दर्द, साइटिका दर्द, एडी का दर्द, वेरीकोज वेन दर्द एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया जायेगा ।
शिविर में मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की निःशुल्क जांच की जायेगी। रजिस्ट्रेशन दिनांक 19 नवंबर 2024 सें दिनांक 21 नवंबर 2024 तक चिकित्सालय समय (9.00 AM से 3.00 PM बजे पर करवा सकते है।