Rajsamand-2 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी भीम ने चेनसिंह पिता प्रेमसिह रावत उम्र 24 साल निवासी बिगडातों का बाडीया बताया थाना भीम को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी काकंरोली ने 1. राधेश्याम पिता छिददी चौधरी उम्र 23 साल निवासी वसई डहरा मई लोहागढ थाना जुरहरा जिला डीग राजस्थान हाल बेजनाल चौराया थाना नाथद्वारा, रमेश चौधरी पिता भुराराम चौधरी उम्र 25 साल निवासी उदरोमोणियो की ढाणी पुनियो की तला थाना गिडा जिला बालोतरा राजस्थान हाल बेजनाल चौराया थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 251/2024 में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने हीरादास पिता नारायणदास रंगास्वामी उम्र 25 साल, निवासी झाडसादडी थाना देलवाडा, चुन्नीलाल गमेती उम्र 28 साल निवासी तंतेला थाना देलवाडा, दीपलाल पिता जवेरा भील उम्र 28 साल निवासी मुझेला थाना देलवाडा, छगन दास पिता स्व संतोक दास रंगास्वामी उम्र 27 साल, निवासी झाडसादडी थाना देलवाडा, रमेश पिता सोहनदास रंगास्वामी उम्र 26 साल, निवासी झाडसादडी थाना देलवाडा, अर्जुनदास पिता पप्पुदास रंगास्वामी उम्र 27 साल, निवासी झाडसादडी थाना देलवाडा जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 166/2024 में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी भीम ने हरीश सेन पिता बाबूलाल सेन आयु व्यस्क निवासी बरार थाना भीम जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 210/2024 में गिरफ्तार किया।