राजसमंद-2 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से की भेंट
राजसमन्द में पेयजल संकट के स्थायी समाधान की मांग रखी
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उदयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। उन्हें राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट से अवगत करवाया एवं स्थायी समाधान के बारें में सुझाव दिए।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमन्द नगरीय क्षेत्र में सभी पुरानी पाइप लाइन हटाने एवं नयी पाइपलाइन बिछाने की मांग की। केलवा, कुंवारियां, कुरज, गिलुण्ड एवं मोही कस्बों में भी नई पाइप लाइन डालने के विषय में बताया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे गावों में दोनों छोर पर बसी बस्तियों में सड़क के आर पार पाइपलाइन कार्य करवाने की आवश्यकता है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सांगठ कलां तालाब से नैसर्गिक ढ़लान आधारित पेयजल योजना बना कर सांगठ कलां, साकरोदा, फरारा, पुठोल, पीपलांत्री पंचायतों के सभी गांवों व बस्तियों में पेयजल व्यवस्था करवाने के संबंध में भी जलदाय मंत्री को अवगत करवाया। विधानसभा में 100 हेण्डपम्प, 30 उपकरणों सहित नलकूप एवं 10 खुले कुंओं की स्वीकृति के लिए भी आग्रह किया।