×

Rajsamand -2 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-सट्टे में दिवालिया होने पर बहन के सोने के आभुषण चुराने वाला गिरफ्तार 
करीब 6 लाख रूपये मुल्य के सोेने के आभुषण किये बरामद

पुलिस थाना देलवाडा पर दिनांक 29.04.2024 को प्रार्थीया श्रीमती गंगा बाई पत्नि नारायण लाल डांगी उम्र 44 साल निवासी रंठुजना थाना देलवाडा जिला राजसमन्द ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री पुजा पटेल के बच्ची हुई थी इस कारण पुजा मेरे घर रठुजणा मे ही मेरे साथ रह रही है पुजा के गले का सोने का हार व सोने के बाजुबन्द मेरे पास थे मेने दोनो रकम घर की अलमारी मे रखकर ताला लगा रखा था। आज से करीब 30 दिन पुर्व अलमारी में रकमे देखी थी मगर दिनाक 27.04.2024 को मेने अलमारी खोलकर चेक कि तो दोनो रकमे सोने की नही मिली कानुनी कार्यवाही करावे। वगैरा रिर्पोट प्राप्त होने पर प्रकरण संख्या 39/2024 धारा 3380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

मनीष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के निर्देशानुसार एंव महेन्द्र कुमार पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व दिनेश सुखवाल वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के निर्देशन में थानाधिकारी थाना देलवाडा, मय जाप्ता का चयन कर एक टीम का गठन किया गया।

गिरफ्तारी:-पुलिस टीम द्वारा घटना क्रम के साक्ष्य को जोडते हुए मनोवेज्ञानिक एंव गहनता से परिवार के सदस्यो से पुछताछ की गई तो प्रार्थीया के पुत्र पर पर शंका होने से प्रार्थीया के पुत्र कल्पेश डांगी से मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्त ने स्वयं के घर के अन्दर ही मोका देखकर अलमारी का ताला तोडकर अन्दर रखे सोने के आभुषण चोरी करना स्वीकार किया जिसे गिरफतार कर प्रकरण हाजा में चुराये गये करीब 6 लाख रूपये मुल्य के सारे सोने के आभुषण बरामद कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गयाः-

गिरफतार अभियुक्त:- कल्पेश पिता नारायण लाल डांगी उम्र 24 साल निवासी रंठुजना थाना देलवाडा जिला राजसमन्द

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

  • थानाधिकारी राजनगर ने पवन कुमावत पिता राधेश्याम कुमावत उम्र 24 साल निवासी खानो का रास्ता धोईन्दा थाना कांकरोली द्वारा हॉस्पीटल के बार तेज आवाज मे टेप स्पीकर बजा ध्वनी प्रदुषण करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • पुलिस थाना पर कुंवारिया पर प्रार्थी मोती लाल निवासी रूपाखेडा थाना कुंवारिया जिला राजसमंद ने विरूद्व 1 डालु पिता कनी राम जी गाडरी उम्र 50 साल निवासी रूपाखेडा थाना कुंवारिया द्वारा प्रार्थी की जमीन मे अनाधिकृत प्रवेश कर जेसीबी से खडडा खोद कर नुकसान कारित करना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी कालूराम सेन पेश ज्यूस, आईसक्रिम की दुकान निवासी सनवाड ने प्रार्थी की मोटर साईकील को अज्ञात बदमाशान द्वारा दिन मे चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी अर्जुन सिंह निवासी सालमपुरा राजसमन्द ने विरूद्व सत्यप्रकाश पटेल पिता छोटाराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी बेराड़ियों का अरट, बिलाड़ा, तहसील बिलाड़ा, जिला जोधपुर द्वारा प्रार्थी को विश्वास मे रख रूपये उधार ले तय समय मे जमीन की रजिस्ट्री नही करा धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थीया ने दुर्गेष पिता मांगु रेगर निवासी मोही जिला  राजसमंद द्वारा जबरन प्रार्थीया के घर मे घुसकर पिडिता के साथ छेडछाड की व जबरन बलात्कार करने की कोशिश कि व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी डालचन्द निवासी केरिग जी का खेडा थाना केलवा जिला राजसंमद ने सोनल कुमार द्वारा अपने कमरे में फांसी का फंदा गले में लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी रघुनाथ कानि 870 थाना केलवाडा ने विरूद्व विनोद जोशी निवासी भवानी की भागल एवं 6 अन्य द्वारा मुख्य मार्ग बाधित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थीया श्रीमती उर्मिला रावल निवासी उथनोल, तहसील नाथद्वारा हाल निवासी भवानी की भागल केलवाडा राजसमन्द ने विरूद्व शान्तिलाल पिता बाबुलाल रावल उम्र वयस्क निवासी उथनोल थाना नाथद्वारा द्वारा प्रार्थिया के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी वरदी सिह निवासी कलथाना वरदडा,  पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमंद ने विरूद्व करण सिंह पिता दोलत सिंह मोराणा त निवासी भानपुरा जिला उदयपुर एवं अन्य 3 द्वारा प्रार्थी का अपहरण कर मारपीट कर धेखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी शिवराम निवासी देलवाडियॉ थाना केलवाडा जिला राजसमन्द ने विरूद्व श्रीमती देवलीबाई पत्नी भवानीशंकर जोशी आयु वयस्क निवासी देलवाडियॉ थाना केलवाडा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी की पत्नि के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी भमरा निवासी आमलियार पुलिस थाना चारभुजा जिला राजसमंद ने नाथुराम का गुुम होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी भागीरथ सिंह निवासी गुन्जोल थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद ने अपनी बाइक चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति विमला कुंवर निवासी ने विरूद्व 1 सुरेन्द्र सिह उर्फ लक्ष्मण सिह पिता शंभु सिंह सारंगदेवोत निवासी गोपालपुरा थाना भीण्डर जिला उदयपुर द्वारा प्रार्थीया कों आए दिन दहेज को लेकर परेशान करना तथा मारपीट कारीत करना ओर दहेज तथा पेसो की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी ने अज्ञात द्वारा प्रार्थी की बहन का अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी रूपलाल निवासी आगल गांव जेतपुरा, पुलिस थाना आमेट ने विरूद्व लोडिंग टेम्पो संख्या आर. जे. 30 जी.ए. 5649 का चालक टेम्पो को तेज रफ्तार से गफलत एंव लापरवाही पूर्वक गलत दिशा मे चला प्रार्थी के भाई को टक्कर मार देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी भगवानलाल निवासी मुरडा, पुलिस थाना आमेट ने विरूद्व श्यामलाल पिता चेनाराम व् 6 अन्य निवासीयान मुरडा, पुलिस थाना आमेट द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रार्थी के बाडे मे घुस कर नुकसान करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी वीरेन्द्रनाथ कालबेलिया निवासी कालबेलिया बस्ती मोलेला थाना खमनोर ने विरूद्व सुरजनाथ पिता शंकरनाथ कालबेलिया व 4 अन्य निवासीयान पलाना खेडी थाना मावली जिला उदयपुर द्वारा प्रार्थी की बेटी व भतीजी के साथ दहेज की मांग कर व स्त्रीधन छींनने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी प्रदीप नारवानी निवासी कामलीघाट चोराहा थाना देवगढ ने विरूद्व दिपक नारवानी पिता महादेव नारपानी व 4 अन्य निवासीयान कामलीघाट चोराहा थाना देवगढ द्वारा कामलीघाट चौराहा पर स्थित दुकानो का ताला तोड अन्दर प्रवेश कर दुकानो मे नुकसान पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी मुकेश सिंह रावत निवासी लाम्बा चौडा पीपलीनगर थाना देवगढ ने विरूद्व मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 30 एसजेड 3086 के चालक द्वारा अपनी मोटरसाईकिल को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर बस स्टैण्ड पर खडी प्रार्थी की मां को टककर मारना जिससे श्रीमती मिश्रीदेवी की मृत्यू हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी ने विरूद्व बाबुसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 48 साल निवासी सोलकियो का गुडा थाना दिवेर द्वारा प्रार्थीया के साथ घर मेे घुस कर मारपीट कर लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी राजनगर ने 1 मयंक सनाढय पिता संजय सनाढय उम्र 24 साल निवासी कांकारोली नई आबादी, राजेन्द्रसिह पिता शंभुसिह निवासी माण्डयुल पोस्ट सिंधु तहसील मावली थाना घासा जिला उदयपुर, शिवा पिता रमेश उम्र 27 साल निवासी वासोल पुलिस थाना कांकरोली, गोरधनलाल पिता चन्दुलाल उम्र 25 साल निवासी मोरचना पुलिस थाना राजनगर, जयसिह पिता किशोरसिह शेखावत उम्र 38 साल निवासी 100 फीट रोड राजनगर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।  
  • थानाधिकारी केलवाड़ा ने गणेष पिता मांगीलाल उम्र 22 साल निवासी बनोकडा पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।  
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने चेतन पिता गिरधारी सरगरा उम्र 25 साल निवासी बिलांखी थाना देवगढ़, हरीसिह पिता माधुसिह रावत उम्र 24 साल निवासी कुण्डेली थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।    
  • थानाधिकारी भीम ने चंदनसिंह पिता शक्तिसिंह आयु 26 साल निवासी टोगी थाना भीम को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।    

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी राजनगर ने नारायणलाल उर्फ प्रवीण उर्फ पप्पु पिता लेहरीलाल सुथार निवासी देवाणा को प्रकरण संख्या 405/2023 धारा 147, 148, 149, 323, 308, 394,120 बी भादस में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने सुरेश पिता खीमा उम्र 20 वर्ष निवासी जरडाया थाना चारभुजा को प्रकरण संख्या 81/2024 में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी देलवाड़ा ने कल्पेश पिता नारायण लाल डांगी उम्र 26 साल निवासी रठुजणा थाना देलवाडा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 39/2024 धारा  380 भादस में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने सददाम हुसैन पिता मोहम्मद मंसुरी उम्र 26 साल निवासी पुरानी तहसील के पास रेलमगरा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 98/2024 धारा 323,341 भादस व 3(2)(अं) एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने प्रकाशचंद पिता मिश्रीलाल आयु 29 साल निवासी कुंदवा थाना देवगढ, दिनेश पिता मदनलाल आयु 23 साल निवासी कुंदवा थाना देवगढ को प्रकरण संख्या 09/2024 थाना भीम में गिरफ्तार किया गया।