Rajsamand-2 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
Rajsamand ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-101 यात्री हवाई जहाज और 504 यात्री ट्रेन से करेंगे तीर्थ यात्रा
राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत राजसमंद जिले के 605 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा की सौगात मिलेगी। मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सफल आवेदकों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक विवेक सिंह, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, देवस्थान विभाग से तिलकेश जोशी आदि मौजूद रहे।
योजना के तहत 101 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज और 504 वरिष्ठ नागरिक रेल से तीर्थ यात्रा करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत राजसमंद जिले में हवाई यात्रा से तीर्थ यात्रा हेतु 997 आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें कुल 1592 आवेदक यात्री थे। इसी प्रकार से रेल यात्रा से तीर्थ यात्रा हेतु कुल 1306 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए थे जिनमें कुल 2184 यात्री थे। इनमें से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 101 वरिष्ठ नागरिकों का हवाई जहाज से और 504 वरिष्ठ नागरिकों रेल से तीर्थ यात्रा हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ है। शेष यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
लॉटरी के दौरान कलक्टर द्वारा बारीकी से प्रक्रिया पर नजर रखते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूर्ण कराई गई और पुख्ता रूप से पर्यवेक्षण किया गया। कलक्टर ने सभी वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को तीर्थ यात्रा हेतु शुभकामना प्रेषित की है।
हवाई यात्रा से चयनित सफल आवेदकों को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ और रेल मार्ग द्वारा रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या सहित अन्य स्थलों पर नियमानुसार तीर्थ यात्रा से लाभान्वित किया जाएगा।
News-कलक्टर बालमुकुंद असावा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
राजसमंद, 2 अक्टूबर। गांधी सेवा सदन में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में गांधी सेवा सदन के मंत्री डॉ महेंद्र कर्णावट, उप निदेशक समाज कल्याण जय प्रकाश चारण, समाजसेवियों, शिक्षाविद के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ। महात्मा गांधी के विचारों और उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर चर्चा की गई और सभी ने देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया।
कलक्टर असावा ने गांधी द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने के सिद्धांत पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि गांधी स्वच्छता के पैरोकार थे, वे जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता पर जोर देते थे। उन्होंने कहा कि गांधी से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को स्वच्छता अभियान में योगदान देते हुए देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए।
संस्था मंत्री डॉ. महेन्द्र कर्णावट ने कहा कि गांधी और शास्त्री का जीवन हमारी अनमोल विरासत है जिसे हमें सहेजकर रखनी है। गांधी सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, श्रम के पुजारी थे तो शास्त्री सादगी, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा और सरलता की अनोखी मिसाल। गांधी का समूचा जीवन एक प्रयोगशाला था जहाँ उन्होंने सत्य-अहिंसा के प्रयोग किये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने वरिष्ठजनों को प्रशस्ति पत्र भेट किये।
सर्वधर्म सभा को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर असावा ने कहा कि वर्तमान में चल रहा स्वच्छता अभियान देश की बड़ी सेवा है। हम इस अभियान को आगे बढ़ाकर गांधी के सपनों को साकार कर सकते हैं। वरिष्ठजन के संयमित जीवन से प्रेरणा लेकर हम जीवन-पथ पर आगे बढ़े। गांधी एक व्यक्ति नहीं वरन् समग्र जीवन दर्शन है। गांधी हमारा अतीत, वर्तमान और भविष्य है।
News-कलक्टर असावा की पहल पर चमचमाने लगी शहर की सड़के
राजसमंद,कलक्टर बालमुकुंद असावा की पहल पर शहर की सफाई व्यवस्था में चार-चाँद लगते दिखाई दे रहे हैं। जॉइन करने के बाद जब कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अपनी पहली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली थी, तब नगर परिषद को विशेष तौर पर निर्देश दिए थे कि विस्तृत प्लान तैयार कर शहर में सफाई अभियान मिशन मोड पर चलाया जाए, इसका गहनता से पर्यवेक्षण एवं आकस्मिक निरीक्षण भी टीमों द्वारा किया जाए। बैठक में नगर परिषद द्वारा भी जी-जान से अभियान में जुट जाने हेतु कलक्टर को आश्वस्त किया गया था।
निर्देशों की अनुपालना में नगर परिषद ने भी कमर कसते हुए अपने नियमित सफाई व्यवस्था को और मजबूत करते हुए अभियान शुरू किया था, जो निरंतर जारी है। अभियान के तहत सफाई कार्य होने से शहर के सभी प्रमुख मार्ग जैसे- 100 फीट रोड, राजनगर-कांकरोली रोड, जल चक्की-नाथद्वारा रोड, टीवीएस चौराहा, मुखर्जी चौराहा आदि क्षेत्रों में सड़कें चमचमाने लगी हैं। जहां पहले पुरानी अटी पड़ी गंदगी दिखाई देती है, वहाँ अब सफाई नजर आ रही है। नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय एवं अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती भी प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई कमी न रहे। इसके लिए दोनों अधिकारी दिन में अलग-अलग समय कार्मिकों से संवाद कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं ताकि अभियान धीमा न पड़े।
नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता बाहेती ने बताया कि कुल 55-55 सफाई कर्मियों की दो टीमें गठित की गई है जो अलग-अलग शिफ्ट में सफाई कार्य कर रही है। इसके साथ ही दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर भी टीमों को दिए गए हैं। वेसे तो सफाई कार्य वर्षपर्यंत जारी रहता है, किन्तु 1 से 15 अक्टूबर तक विशेष अभियान के रूप में शहर की सफाई सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही दुकानदारों, आमजन को भी कचरा न फैलाने के लिए पाबंद किया जा रहा है। अभियान में आमजन का भी सहयोग मिल रहा है।
कलक्टर खुद भी कर रहे मॉनिटरिंग
कलक्टर असावा स्वयं भी शहर में सफाई व्यवस्था को मॉनिटर कर रहे हैं, जहां कहीं भी उन्हें स्वयं को कमी नजर आती है वहाँ से तुरंत नगर परिषद को अवगत कराते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराते हैं। आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर परिषद द्वारा यह कार्य पूरी तन्मयता एवं आमजन की अपेक्षा अनुरूप करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला कलक्टर का मानना है कि मानव जीवन में स्वच्छता का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होती है, बल्कि मानसिक और सर्वांगीण कल्याण के लिए भी सहायक है। स्वच्छता से बीमारियों की रोकथाम होती है, संक्रामक रोगों का प्रसार कम होता है। नियमित सफाई और स्वच्छ आदतों को जीवन में अपनाना आवश्यक है।
News-आर के जिला चिकित्सालय में वृद्धजन कैंप का आयोजन, 236 मरीजों ने लिया परामर्श
राजसमंद। पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया कि आर के राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में आयोजित वृद्धजन कैंप में कुल 236 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। कैंप में सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयों और जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं। जिन मरीजों को जरूरत थी, उनकी विभिन्न जांचें कराई गईं। कैंप में 34 एक्स-रे, 9 सीटी स्कैन,20 ईसीजी और 67 लोगो की खून और पेशाब की जांच हुई। यह स्वास्थ्य शिविर वृद्धजनों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
News-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : कलक्टर ने शतायु प्राप्त और शतायु के नजदीक पहुंचे मतदाताओं का किया सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालमुकुंद असावा ने जिले में शतायु प्राप्त एवं शतायु के नजदीक उम्र वाले जिले के वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया। कलक्टर अपनी सीट से उठे और वरिष्ठ मतदाताओं को उनकी सीट पर जाकर माला पहन कर, उपरना ओढ़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ मतदाता भी गदगद दिखे और उन्होंने इस पहल के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक विवेक सिंह, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सबसे पहले वरिष्ठ मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया और कहा कि उनके बीच बैठ कर वे गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। कलक्टर असावा ने कहा कि आप सभी वरिष्ठ मतदाता हमारे रोल मॉडल हैं, आपसे हमें और समाज को प्रेरणा मिलती है, आज भी कई युवा वोट नहीं देते, उन्हें आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कलक्टर ने कहा कि आप वरिष्ठ मतदाताओं ने देश की आजादी से लेकर आज तक का समय देखा है और देश की बदलती चुनाव प्रणाली का भी अवलोकन किया है, ऐसे में आपसे बेहतर प्रेरणा के स्रोत नहीं मिल सकते। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मतदाता युवाओं सहित सभी वर्गों को चुनावों में मतदान अवश्य करने हेतु जागरूक करें, जब आप इस उम्र में अपना कर्तव्य निभा सकते हैं तो वे क्यों नहीं। साथ ही नई पीढ़ी को संयमित जीवन जीना भी सिखाएं।
एडीएम ने कहा कि वरिष्ठ मतदाताओं से समस्त मतदाताओं को प्रेरणा मिलती है और वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कर प्रशासन गौरव महसूस कर रहा है। जिला परिषद सीईओ ने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान समस्त पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर एपिक कार्ड बनाएं यह जरूरी है, अगर वरिष्ठ मतदाता नए मतदाताओं को जागरूक करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ मतदाताओं ने भी जिला प्रशासन को कार्यक्रम में बुलाने हेतु आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आमजन को मतदान अवश्य करने, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने के प्रति जागरूक करते रहेंगे।
हर वर्ष 1 अक्टूबर को मनाते हैं यह दिवस
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वृद्धजनों के अधिकारों, उनकी जरूरतों और समाज में उनके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1990 में घोषित किया गया था, ताकि बुजुर्गों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा सके। वृद्धजन समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, और इस दिन का लक्ष्य उनके अनुभवों और योगदान को सम्मानित करना, साथ ही उनकी देखभाल और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
News-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 बुजुर्गों के सम्मान और सेवा के संकल्प का आह्वान
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 के अवसर पर, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस वर्ष का विषय 'सम्मान के साथ वृद्धावस्था: दुनिया भर में वृद्धजनों के लिए देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने का महत्व' है, जो बुजुर्गों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को रेखांकित करता है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने संदेश में कहा, "बुजुर्गों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमारे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके स्नेह और अनुभवों से हम सभी को सीखने और समाज के विकास में योगदान देने की प्रेरणा मिलती है। हमें इस अवसर पर बुजुर्गों के प्रति सेवा और सम्मान का भाव जगाना चाहिए और उन्हें उचित सम्मान देने का संकल्प लेना चाहिए।"
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बुजुर्गों के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख किया, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क बीमा सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने इसे अपने प्रकार की एक अनूठी योजना बताया जो विश्व स्तर पर एक उदाहरण है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बुजुर्गों के बेहतर भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि यह समय है कि हम एकजुट होकर वृद्धजनों के जीवन को अधिक सुखद और सम्मानजनक बनाएं। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हमें यह याद दिलाता है कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारे अनुभव और ज्ञान के स्रोत हैं, और उनके साथ प्रेम, आदर और देखभाल का व्यवहार करना हमारी जिम्मेदारी है।
News-राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सभी रक्तदाताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने रक्तदान के महान कार्य को मानवता की सेवा का सर्वोत्तम रूप बताते हुए, इसे "रक्तदान-महादान" की संज्ञा दी।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, "रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो मानव जीवन को बचाने के लिए अति आवश्यक है। हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में योगदान देना चाहिए। हमें रक्तदान के महत्व को समझते हुए समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को जीवनदायिनी रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।"
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सभी से अपील की कि वे स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने का संकल्प लें और इसे एक नियमित आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल जरूरतमंदों की मदद ही नहीं करता, बल्कि यह रक्तदाताओं के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक है। "इस दिन, हम सभी को समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को इस महान कार्य के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए। मानव जीवन को बचाना हमारे कर्तव्यों में सबसे बड़ा कर्तव्य है, और रक्तदान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है," उन्होंने कहा। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान शिविरों और अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इन प्रयासों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
स्वच्छता ही सेवा अभियान: गांधी जयंती पर श्रमदान से स्वच्छता का दिया संदेश
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में योगदान देना है।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज की सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के अभियान न केवल शारीरिक स्वच्छता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वच्छता की भी प्रेरणा देते हैं। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है, और इस दिशा में समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान न केवल हमारे शारीरिक परिवेश की सफाई के लिए जरूरी है, बल्कि यह हमें सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक कर्तव्यों का भी एहसास कराता है। अदालत परिसर को स्वच्छ रखना यहां आने वाले सभी लोगों के लिए एक सकारात्मक संदेश देता है, और न्यायिक प्रक्रिया का एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में होना भी आवश्यक है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ता ने श्रमदान किया। उन्होंने परिसर के हर हिस्से की सफाई की, जिसमें अदालत कक्ष, गलियारे, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों को शामिल किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत कचरा इकट्ठा कर उसे व्यवस्थित तरीके से निपटान के लिए भेजा गया। श्रमदान में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से अपने कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देंगे।
News-स्वच्छता ही सेवा: भव्य स्वच्छता रैली को कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली बालकृष्ण विद्या भवन स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़री और इसके माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। रैली को जिला कलेक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने उद्घाटन संबोधन में असावा ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज के विकास और समृद्धि का भी आधार है। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान हमें अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है कि हम न केवल अपने घरों बल्कि अपने पूरे शहर और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखें।”
रैली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, राजीविका डीपीएम श्रीमती सुमन अजमेरा, नगर परिषद के अधिकारीगण, स्कूलों के स्टाफ और स्थानीय समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रैली में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवक, और अधिकारी हाथों में स्वच्छता से जुड़े प्रेरणादायक संदेश लिए चल रहे थे, जैसे “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” और “गंदगी को हटाना है, स्वच्छता अपनाना है।” रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। रैली के दौरान मुख्य मार्गों पर कई स्थानों पर रैली का स्वागत किया गया और स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस अभियान का समर्थन करते दिखाई दिए। रैली के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया और कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कई जगहों पर सफाई अभियान भी चलाया गया जिसमें कचरे का उचित निपटान किया गया।
इस अवसर पर डीपीएम सुमन अजमेरा ने कहा, “इस तरह के अभियानों से न केवल नागरिकों में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि यह हमारे समाज में स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा भी देता है। इस पखवाड़े के माध्यम से हमारा उद्देश्य स्वच्छता को जनांदोलन बनाना है।” जिला प्रशासन ने भी रैली की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता अभियानों को आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।