×

राजसमंद-20 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-न्यायाधीश ने किया राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

प्रसुति वार्ड, नवजात शिशुओं के लिये उपलब्ध सुविधाएं, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, स्टाफ के लिए आवास व्यवस्था, नियमित पानी और बिजली व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेने हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने आज आमेट, स्थित राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।  

प्राधिकरण सचित श्री वैष्णव ने बताया कि राजस्थाना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार राजकीय अस्पताल आमेट में मेटरनिटी होम का निरीक्षण किया उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित प्रसुति वार्ड का निरीक्षण कर प्रसुति वार्ड एवं लेबर रूम में रखी दवाईयों की जांच की। 

अस्पताल प्रभारी ने महिला प्रसुति रोग विभाग में 10 महिला नर्स का कार्यरत होना बताया। प्रसूति वार्ड में स्टॉफ की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाना बताया। बच्चों हेतु उपलब्ध वार्मर की जांच करने पर कार्यशील अवस्था में पाए गए। प्रसूति वार्ड की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, महिलाओं के पीने के पानी की उचित व्यवस्था है तथा लाईट नहीं होने पर इन्वर्टर की भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है, किन्तु ब्लड अनुपलब्ध होना बताया। 

प्रसूति वार्ड में उपस्थित महिलाओं से भोजन व्यवस्था नाश्ते और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर उन्होंने भोजन सहित स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के प्रति संतोष व्यक्त किया और शौचालय भी साफ होना बताया। महिलाओं को जननी सुरक्षा के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है उक्त योजनाओं के तहत वर्ष 2023 में अब तक 737 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। 

प्रसुति वार्ड की सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं थी परन्तु सीसीटीवी कैमरे लगे हुये पाये गये। लेबर रूम व वार्ड में काम में लिए जाने वाले कपड़ों व अन्य सामान की धुलाई अस्पताल के ही लोंड्र्री में किया जाना बताया। प्रसूति वार्ड में कूलर व्यवस्था, वार्ड तक एम्बूलेंस स्ट्रेचर की पहुंच के संबंध में बारीकी से जांच की। अस्पताल प्रभारी ने चिकित्सक व नर्स हेतु आवास उपलब्ध होना तथा अस्पताल का रिनोवेशन कार्य चलना बताया।

News- जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

जिले में दर्ज प्रकरणः-

  • पुलिस थाना नाथद्वारा प्रार्थी ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी नाबालिंग पत्नी को भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया ने सीताराम पिता माधुलाल जाट उम्र 25 साल निवासी जवानपुरा थाना कपासन जिला चितौडगढ द्वारा प्रार्थीया का अपहरण कर बलात्कार करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थीया मोना काबरा निवासी श्रीनाथ कॉलोनी नाथद्वारा ने तिलकेश काबरा द्वारा मारपीट करने रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी कि पुत्री को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी रन्द्रपाल चुण्डावत निवासी दूधपुरा नाथद्वारा ने श्रीमती सीता कुवर पत्नी इन्द्रपालसिह उम्र 36 द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्म हत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति :-

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने लेहरू लाल पिता वेणीराम कालबेलिया उम्र 47 साल निवासी पलेवा मगरी राजनगर, नाथु लाल जोगी पिता वेणी जोगी कालबेलिया उम्र 49 साल निवासी पलेवा मगरी राजनगर, तारू लाल पिता नाथू लाल कालबेलिया उम्र 18 साल निवासी पलेवा मगरी राजनगर, दीपक उर्फ मांगी लाल पिता नाथू लाल कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी पलेवा मगरी राजनगर को शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने रतन पिता जालाजी रेबारी, उम्र 58 साल, निवासी आमेट, प्रकाश पिता मांगीलाल रेगर, उम्र 23 साल, निवासी रेल्वे स्टेशन आमेट को शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा ने दिल्लू पिता दाउद निवासी गरीब नवाज कॉलोनी फौज मोहल्ला को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी आमेट ने कालु पिता शांतिलाल डाकोत उम्र 24 साल निवासी घाटी थाना रायपुर जिला भीलवाडा को प्रकरण संख्या 271/23 धारा 379 भादस मे गिरफ्तार किया।
     
  • थानाधिकारी भीम ने चन्द्रप्रकाशसिंह पिता धर्मेन्द्रसिंह रावत उम्र 20 साल निवासी मालातो की वेर थाना टाडगढ जिला ब्यावर को प्रकरण सं. 314/2023 में गिरफ्तार किया।