×

Rajsamand-20 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिला उपभोक्ता आयोग की सम्पूर्ण कार्यवाही ऑनलाइन की जाए : विधायक दीप्ति माहेश्वरी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने जिला उपभोक्ता आयोग की सम्पूर्ण कार्यवाही ऑनलाइन करने एवं परिवादों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने की मांग की है। उन्होंने अताराकिंत प्रश्न के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोगों की कार्यप्रणाली में सुधार करने के प्रति राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने अवगत करवाया कि आयोगों की प्रकृति अर्द्ध न्यायिक होने के कारण सम्पूर्ण कार्यप्रणाली का कम्प्युटरीकरण नहीं हुआ है। किन्तु उपभोक्ता परिवाद ई-फाईलिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध है। वर्ष 2009 से मई 2024 तक के राज्य आयोग एवं जिला आयोग के समस्त निर्णय ऑनलाइन उपलब्ध है। जून 2024 के निर्णय ऑनलाइन करने का कार्य प्रगति में है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राज्य सरकार से जिला एवं राज्य उपभोक्ता आयोगों का सम्पूर्ण कम्प्युटरीकरण करने एवं ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। वर्तमान समय में जिला, उच्च एवं उच्चतम न्यायालयों में भी ऑनलाइन सुनवाई व्यवस्था का कार्य चल रहा है। उपभोक्ता आयोग परिवाद के 6 माह के भीतर निर्णय दें, इसके लिए भी ऑनलाइन सुनवाई से सहायता मिलेगी। जिला उपभोक्ता आयोगों में भी सभी परिवाद केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लेने की भी व्यवस्था लागू की जाए। जिला एवं राज्य उपभोक्ता आयोग के जिस दिन निर्णय घोषित हो, उसी दिन ऑनलाइन किए जाने चाहिए।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी राजनगर ने दिनेश चन्द्र साहु पिता परसराम साहु उम्र 52 साल निवासी जल चक्की नाथद्वारा रोड कांकरोली राजनगर थाना राजनगर को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने 1. जीवन जाट पिता देवीलाल जाट उम्र 19 साल निवासी सिन्देसर कला थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 2. मुकेश पिता बद्रीलाल गाडरी उम्र 21 साल निवासी सिन्देसर कला थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।  
थानाधिकारी देलवाड़ा ने 1 रामदास पिता किशनदास उम्र- 33 साल निवासी झाडसादडी थाना देलवाडा जिला राजसमन्द 2. भगवान दास रंगास्वामी पिता किशनदास उम्र- 35 साल निवासी झाडसादडी थाना देलवाडा जिला राजसमन्द 3. अर्जुनसिंह पिता हरिसिंह उम्र 28 साल निवासी बेरण थाना देलवाडा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।  
थानाधिकारी भीम ने 1 बलवीर सिह पिता दौलत सिह उम्र 25 साल 2 दौलत सिह पिता भौजा सिह उम्र 38 साल 3 भैरू सिह पिता भूर सिह उम्र 45 साल 4 प्रेम सिह पिता रूप सिह उम्र 45 साल निवासीयान घाटा पांचोला का बाडिया थाना भीम जिला राजसमन्द 5 बाबूलाल पिता तेजाराम उम्र 62 साल निवासी हामेला की वैर थाना भीम जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।  
थानाधिकारी देवगढ़ ने 1. लहरी लाल पिता छोगा लाल गुर्जर उत्र 43 साल निवासी भैरूखेडा थाना देवगढ जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।  
थानाधिकारी दिवेर ने आसुनाथ पिता धर्मनाथ योगी नाथ उम्र 29 साल निवासी भटेवर थाना रायपुर जिला भीलवाडा को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार  किया।  

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी काकंरोली ने लेहरु भील पिता भैरुलाल भील उम्र 25 साल निवासी गुन्दी का देवरा मोही थाना कांकरोली जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 216/24 धारा 376 भादस में गिरफ्तार किया गया।