Rajsamand-20 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में सड़कों के विकास हेतु स्वीकृति जारी
राजसमंद। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में पीडबल्यूडी के माध्यम से निकायों में किए जाने वाले सड़कों के कार्यों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। स्थानीय निकाय निदेशक कुमार पाल गौतम द्वारा बुधवार को जारी आदेश अनुसार राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में 13 कार्यों हेतु 2 करोड़, नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 5 कार्यों हेतु 1 करोड़, आमेट नगर पालिका क्षेत्र में 4 कार्यों हेतु 1 करोड़, देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 6 कार्यों हेतु 1 करोड़, भीम (नवीन घोषित) नगर पालिका क्षेत्र में 3 कार्यों हेतु 40 लाख के स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़कों के विकास कार्य होने से इन इलाकों में आमजन को राहत मिलेगी और आवाजाही सुलभ हो सकेगी।
News-कलेक्ट्रेट में दिखाई दे रही प्रमुख पर्यटन स्थलों की दिखेगी झलक
राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैयार बड़ी साइज की तस्वीरों को लगाया गया है, ताकि यहाँ आने वाले लोग जिले के प्रमुख स्थलों को जान सकें और कलेक्ट्रेट न सिर्फ आमजन के काम-काज, समस्याओं के समाधान का, बल्कि पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का भी जरिया बने।
कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के सहयोग से कुंभलगढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, नौ चौकी पाल, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नन्दसमंद बांध, बाघेरी नाका बांध, हल्दीघाटी, महाराणा प्रताप स्मारक, चेतक समाधि, भील बेरी जल प्रपात, प्रमुख उद्योग सहित कई प्रमुख स्थलों की तस्वीरें लगाई गई है। इन तस्वीरों के लगने के बाद कलेक्ट्रेट की आभा में निखार आया है और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। इसके साथ ही आमजन को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए परिसर में रंग रोगन भी कराया गया है, हर कोने में सफाई, गार्डन की नियमित क्लीनिंग, रखरखाव, समुचित पार्किंग आदि भी सुनिश्चित की जा रही है।
News-राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर दिसंबर में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
राजसमंद 19 नवंबर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य के समस्त जिलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए राजसमंद में जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में सभी विभागों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन आयोजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें महिला सशक्तिकरण, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। मंगलवार शाम को उदयपुर सम्भागीय आयुक्त ने उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के सभी जिलों के जिला कलक्टर के साथ वीसी में कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा कर समीक्षा की। इस दौरान कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 12 दिसंबर को युवा सम्मेलन, विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन और प्रेस वार्ता का आयोजन, 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन, 15 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, लोकार्पण, शिलान्यास आदि कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पृथक से आदेश जारी होंगे, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी से इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के एक वर्ष में अर्जित उपलब्धियों का समुचित ढंग से प्रचार-प्रसार हो और कार्यक्रम में कोई कमी न रहे। वीसी में संभागीय आयुक्त ने राजस्व, भूमि आवंटन, आई गोट कर्मयोगी, जल जीवन मिशन, अवैध खनन, जनजाति विकास, अमृत 2.0, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान प्रगति आदि बिंदुओं पर भी समीक्षा की।
News-सीएमएचओ ने देलवाड़ा में विजिट कर समुदाय में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की
राजसमंद, 20 नवम्बर। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल देलवाड़ा सेक्टर के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर समुदाय में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणो से फिड बैक लिया। साथ ही संदिग्ध मिजल्स केस को लेकर मरीज के घर विजिट कर सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने विभागीय संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण क्षे़त्र में क्रियान्वयन का अवलोकन किया तथा आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धी हांसिल करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने क्षेत्र में टीकाकरण के कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करते हुए शत प्रतिशत कवरेज के लिये निर्देशित किया। उन्होंने देलवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर साफ - सफाई एवं स्वच्छता के लिये निर्देशित किया तथा योजनाओं के पात्र परिवारो से संपर्क में रहने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने स्थानिय आशा सहयोगिनीयों से आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया। भ्रमण में उनके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जीवन प्रकाश सिमलावत , खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिंकी शर्मा, जीएनएम मुकेश सालवी, आशा महेन्द्रा पालीवाल उपस्थित थे।
टीकाकरण का कवरेज शत प्रतिशत करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंवे
स्वास्थ्य भवन में टीकाकरण को लेकर संचालित प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने टीकाकरण का कवरेज शत प्रतिशत करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिये निर्देशित किया तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को फिल्ड विजिट में टीकाकरण का वेरीफिकेशन भी करने के लिये निर्देशित किया। प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने टीकाकरण के पश्चात होने वाले प्रतिकूल परिणामों की रिपोर्टिंग एवं क्वालिटी मेनेजमेंट सिस्टम इन एईएफआई सर्विंलांस एट इम्यूनाइजेशन सेशन साईट लेवल जैसे विषयो पर जानकारी दी। प्रशिक्षण में डब्लूएचओ की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वाति मित्तल ने भी विभिन्न प्रजेन्टेशन के माध्यम से टीकाकरण साईट पर गुणवत्ता को लेकर आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग अधिकारी, कार्मिक उपस्थित थे।
News-खेल अनुशासन और संयम सिखाते है : दीप्ति किरण माहेश्वरी
राजसमंद, 19 नवंबर : राजसमन्द नगर क्षेत्र में श्री बालकृष्ण स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रात्रि कालीन “राजसमन्द फुटबॉल लीग सीनियर 2024 एवं बेबी लीग” प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी उपस्थित रही।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन और संयम सिखाते हैं। उनके द्वारा ही खिलाड़ी अपने जीवन में सफलता पा सकता है। खेल हमें नेतृत्व के गुण विकसित करता है, हमारी सामरिक बुद्धि को मजबूत बनाता है और हमें संघर्ष के साथ सामर्थ्य पूर्ण व्यवहार करने का मौका देता है। उन्होने खेल मैदान पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान बेबी लीग के फाइनल में पहुंची टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामना प्रेषित की।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर खिलाड़ियों को और अधिक बेहतर ढंग से प्रोत्साहित करने के लिए विचार विमर्श किया। विधायक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है जिससे राजसमन्द के कई युवा खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजसमन्द का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुए सभी आयोजकों व पदाधिकारियों को बधाई दी।
News-कलक्टर सुनेंगे आमजन की समस्याएं
राजसमंद। जिला स्तर पर माह के तृतीय गुरुवार, आज 21 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में होगा जिसमें जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। जनसुनवाई में आमजन उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कलक्टर मौके पर ही समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश प्रदान करेंगे।
जारी निर्देश अनुसार अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई में दर्ज विभिन्न स्तरों पर लंबित एवं निस्तारित परिवादों की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारी संभावित प्रकरणों को पहले से चिन्हित करते हुए संबंधित परिवादियों को शिविर में उपस्थित होने हेतु पूर्व सूचना देंगे। ऐसे प्रकरण जिनका समाधान एक से अधिक विभागों के समन्वय से होना है, उन मामलों की सूची भी संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर जनसुनवाई शिविर में प्रस्तुत की जाएगी।