×

राजसमंद -21 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-अधिग्रहित वाहनों को आज हर हाल में देनी होगी उपस्थिति
उपस्थिति नहीं देने पर रजिस्ट्रेशन व परमिट होंगे निरस्त

विधानसभा आम चुनाव 2023 में लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन अधिग्रहण किए वाहनों के निर्धारित तय समय पर उपस्थिति नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा को अधिग्रहित वाहनों से नियमों की अनुपालना कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि अधिग्रहित वाहनों को 22 नवंबर को शाम 4 बजे से राजकीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय के ग्राउंड में वाहन चालक सहित आवश्यक रूप से उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि अधिग्रहित वाहन अगर समय पर नहीं पहुंचे तो परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के परमिट पंजीयन निरस्त की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो वाहन स्वामी या चालक इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 177 के अधीन एक वर्ष तक की अवधि के कारावास या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जा सकेगा।

News-बाजार में दुकानदारों को पीले चावल बाँट कर दिया मतदान का न्यौता

राजसमंद 21 नवंबर। स्वीप कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह के तहत जिले में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पैदल एवं स्कूटी पर महिला मार्च निकालकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, स्वीप नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। रैली पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रही, मतदान के संदेश शहर में जगह-जगह सुनाई दिए।

500 से अधिक महिलाओं ने लिया भाग

राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह मतदाता जागरूकता महाभियान के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों की लगभग 500 से अधिक महिलाओं ने ‘वोट करूंगी तभी तो बढूंगी’ थीम पर औरेंज ड्रेस कोड में पैदल महिला मार्च निकाला जो जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर राजनगर रोड होते हुए जलचक्की, नाथद्वारा रोड़ से 100 फीट रोड़ होते हुए पुनः जिला कलक्टर कार्यालय पर महिला मार्च का समापन हुआ।

पीले चावल बाँट दिया मतदान का न्यौता

डीपीएम सुमन अजमेरा ने बताया कि मार्च के दौरान महिलाएं ऑरेंज कलर में ही बैनर, हाथ में तख्तियां एवं बैलून लेकर नारे लगाते हुए निकली। साथ ही रैली के दौरान राह में मिलने वाले मतदाताओं, विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं दुकानों पर पीले चावल देकर 25 नवम्बर को मतदान करने हेतु न्यौता दिया।

दूसरी रैली 100 से अधिक महिलाओं एवं राजीविका स्टाफ ने ‘लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट’ थीम पर रेड ड्रेस कोड में मोटर साइकिल एवं स्कूटी पर निकाली जो जिला परिषद् कार्यालय से 100 फीट रोड़ होते हुए टीवीएस चौराहा, द्वारकेश चौराहा, जे.के. मोड़, जलचक्की, नाथद्वारा रोड़ से 100 फीट रोड़ होते हुए पुनः जिला परिषद् कार्यालय पर समापन हुआ।

मतदान के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

रैली में महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारों की गूंज के साथ लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

महिला मार्च एवं स्कूटी रैली का समन्वयन जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर ने किया। मतदाता जागरूकता के इस महाभियान में जिला प्रबंधक कालू राम हींगड़, कमल मारू, मुकेश नवल, श्री मनीष मेवाड़ा, अजय माली, प्रीति लोधा, जिला लेखाकार हेमन्त छीपा, केशियर रवि शंकर तिवाड़ी, वाईपी. श्रेया हाजरा सहित ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्यामलाल तेली, पुनीत पालीवाल, श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रेमनाथ योगी, समस्त एरिया कोऑर्डिनेटर व आरपीआरपी सहित विभिन्न ब्लॉकों के सीएलएफ स्टाफ एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।

News-नौ चौकी पाल पर बनाई आकर्षक रंगोली, दिया मतदान का संदेश

सतरंगी सप्ताह के तहत मंगलवार को नौ चौकी पाल पर महिला मार्च एवं रंगोली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं चिकित्सा विभाग की आशा कार्यकर्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर नौ चौकी पाल पर विशाल मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई। रंगोली बनाने में शारीरिक शिक्षक राजेश तैलंग, प्रतिभा त्रिवेदी, जगजीवन राम वार्डन एवं आवासीय हॉस्टल की छात्राओं का भी योगदान रहा।

रंगोली में मतदाता जागरूकता संबंधित एप एवं विभिन्न नवाचारों को भी दर्शाया गया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान की अपील आमजन से की गई। इस मौके पर स्वीप प्रभारी जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, उप निदेशक आईसीडीएस नंदलाल मेघवाल, सहायक निदेशक ज्योति, ब्लॉक प्रभारी शीला धाबाई एवं स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।