{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand:हीट वेव के मद्देनज़र चिकित्सा व्यवस्थाओं को जांचने पहुंचे सीएमएचओ

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-हीट वेव के मद्देनज़र चिकित्सा संस्थानो में व्यवस्थाओं को जांचने पहुंचे सीएमएचओ

राजसमंद 22 अप्रैल। बढ़ते तापमान एवं हीट वेव के मध्येनजर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने खमनोर ब्लॉक में सीएचसी झालो की मदार, पीएचसी मचीन्द, बड़ा भाणुजा एवं कोशीवाड़ा का औचक निरीक्षण किया तथा वहां लू तापघात से ग्रस्त होकर आने वाले मरीजो के लिये आवश्यक प्रबंधो का जायजा लिया।

उन्होंने वहां संभावित लू - तापघात से ग्रस्त मरीजो के लिये आवश्यक दवाईंया, ओआरएस, आईवी फ्लूइड, आइस पैक और अन्य आवश्यक दवाईंयो की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया कि प्रत्येक तीन दिवस में अपने स्तर संस्थान पर संचालित दवा वितरण केन्द्र एवं स्टोर में हीट स्ट्रोक, हीट एग्जॉशन और लू से निपटने के लिये आवश्यक दवाईंयो की समीक्षा करें तथा आवश्यक होने पर तुरंत जिला औषधी भण्डार से संपर्क कर दवाईंयो का पर्याप्त स्टॉक रखे।

उन्होंने मौके पर ही पंखे, कुलर की क्रियाशीलता को जांचा तथा पंखो एवं कुलर की नियमित सफाई के लिये निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानो में ओआरएस कॉर्नर की स्थापना करने के लिये निर्देशित किया तथा संस्थानो में मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था का अवलोकन किया।

उन्होंने संभावित हीट स्ट्रोक मरीजो के लिये आरक्षित बेड्स एवं वार्ड्स का निरीक्षण किया तथा वहां व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान के प्रभारीयों को स्वयं अथवा स्वास्थ्य कार्यकताओं के माध्यम से नजदीकी स्कूलो में लू - तापघात से बचाव के उपायो की जानकारी देने के लिये भी निर्देशि