×

Rajsamand -22 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
 

News-विश्व जैव विविधता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार विश्व जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस की महत्ता, जैव विविधता के लाभ, जैव विविधता को बनाये रखने के उपाय आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक दीपक गहलोत, अनुदेशक महेश आसोपा, कम्प्यूटर ट्रेनर ममता, प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

News-मोही में रात्रि चौपाल गुरुवार को

राजसमंद 22 मई। गुरुवार 23 मई को राजसमंद तहसील के ग्राम मोही ग्राम पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित चौक में शाम 7 बजे से रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। रात्रि चौपाल में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान करेंगे। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल का सफल आयोजन करने एवं प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।