{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand-22 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 

News-सीएमएचओ ने किया रेलमगरा निर्माणाधीन सीएचसी भवन का निरीक्षण
क्षेत्र में भ्रमण कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के इंतजाम को जांचा

राजसमंद। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने रेलमगरा सीएचसी के निर्माणाधीन का भवन का निरीक्षण कर वहां सीएचसी प्रभारी, एनएचएम सिविल विंग के अधिषाशी अभियंता एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भवन निर्माण की गुणवत्ता बनायें रखने तथा निर्धारित प्रोटॉकॉल के अनुसार समय-समय पर विजिट कर निर्माण कार्य की जांच के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा की तय समय सीमा में भवन का निर्माण हो जिससे ग्रामीणो को बेहतर चिकित्सा भवन का लाभ समय पर मिलना शुरू हो। उन्होंने रेलमगरा ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर वहां मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर एन्टीलार्वा गतिविधियों की जांच तथा मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइफस के पॉजिटिव मरीजो के घर जाकर क्रॉस वेरीफिकेशन किया।

उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राष्ट्रसहना आजाद तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ राजेन्द्र चौधरी को अपने क्षेत्र में नियमित एन्टीलार्वा गतिविधियों के साथ ही मच्छरो के अधिक घनत्व वाले क्षेत्रो चिन्हीत कर प्रतिदिन फोगिंग के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मां वाउचर योजना के तहत लाभान्वित शतप्रतिशत महिलाओं को योजना के निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ उठाने के लिये प्रेरीत करने के लिये निर्देशित किया।

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्यवाही जारी

राजसमंद। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में रेलमगरा क्षेत्र के कुरज कस्बे से मिर्ची पाउडर, चापाखेड़ी गांव से चंपालाल मावा भंडार मीठा मावा, बालाजी मावा भंडार चापाखेड़ी से मलाई बर्फी का तथा भेरूनाथ मिष्ठान भंडार गिलुण्ड से मिल्क केक का नमुना लिया गया। सभी प्रतिष्ठानो के निरीक्षण के दौरान सभी को साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। कार्यवाही अशोक कुमार यादव व सहायक कार्मिक महेन्द्र सिंह की टीम द्वारा की गई।