Rajsamand-23 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन
राजसमंद, 23 अगस्त। भारत की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचीं और प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर मंडल के अधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और मंदिर मंडल के सीईओ चेतन त्रिपाठी, एसडीओ अजय, सहायक कलक्टर ऋषि सुधांशु पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
News-नवोदय विद्यालय में नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ
राजसमंद. शिक्षा में कला के अंतर्गत विद्यार्थियों के सह शैक्षणिक विकास के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रदत्त प्रदर्शन कला कार्यशाला की श्रृंखला में पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के सभागार में एक माह तक आयोजित होने वाली रंगमंच- नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
प्राचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खेल - खेल में शिक्षा हेतु शिक्षा में कला द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक कला का विकास करने हेतु प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालयों में प्रदर्शन एवं दृश्य कला कार्यशाला आवंटित की जाती है, जिसमें सत्र 2024-25 हेतु रंगमंच कार्यशाला आवंटित की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आये दीपक भारद्वाज प्राचार्य नाथद्वारा ने नाटक कला की बारिकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए हिन्दी साहित्य के विकास में नाट्य कला के योगदान को प्रतिबंधित कर विद्यार्थियों को अभिनय-कला के गुर सिखाए। कार्यशाला संयोजक परमानन्द भट्ट -संगीत शिक्षक ने बताया कि रंगमंच कार्यशाला में नाट्य विधा में प्रवीण प्रशिक्षकों द्वारा एक माह तक लगभग 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर संभाग स्तरीय सांस्कृतिक कला समागम में प्रस्तुति दी जायेगी।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी चारभुजा ने 1. जैता पिता कालू भील उम्र 61 साल 2 सुरेशचंद्र पिता जैताराम भील उम्र 20 साल 3 बाबुराम पिता जैताराम भील 23 साल 4 बालुराम पिता जैताराम भील उम्र 34 साल निवासियान बोर का नाका रातीतलाई अंटालिया 5 नंदु पिता लहरू भील उम्र 21 साल निवासी धायला थाना केलवा, गोपीलाल पिता डालचंद मेघवाल उम्र 32 साल निवासी मेघवाल बस्ती सेवंतरी थाना चारभुजा को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किये है।
थानाधिकारी आमेट ने वगताराम पिता डालुराम निवासी सेलागुडा थाना आमेट, किशन लाल पिता नानालाल रेगर उम्र 23 वर्ष निवासी बडी पोल आमेट थाना आमेट को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किये है।
थानाधिकारी भीम ने नरेन्द्रसिंह पिता प्रेमसिंह रावत उम्र 52 साल निवासी कलालिया, पुष्पेन्द्र सालवी पिता लक्ष्मणाराम सालवी उम्र 19 साल निवासी धोरेला कुशलपुरा थाना भीम, चेतन सालवी पिता खेमराज सालवी उम्र 25 साल निवासी हॉस्पीटल के पास बरार चौराहा बरार, धीरेन्द्र सिंह पिता एकलींग सिंह उम्र 28 साल गॉव पालरा थाना भीम को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने 1. किशोर पिता रायमल उम्र 32 साल, 2 चेना पिता आशु उम्र 30 साल, 3 मोहन पिता रायमल उम्र 25 साल, 4 कान्हा पिता बालू उम्र 24, 5 संतोष पिता बालूराम उम्र 30, 6 राजु पिता सुवालाल उम्र 35 साल 7 सरवन पिता बालुराम उम्र 36 साल निवासीयान नराना कुऑथल थाना दिवेर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-हरित न्याय अभियान में किया वृक्षारोपण
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित हरित न्याय अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत राजसमंद जिले के ग्राम ओडा तहसील रेलमगरा में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राघवेंद्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमंद) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में हरियाली को बढ़ावा देना है, जिसमें स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।
काछवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और उनका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखते हैं, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करते हैं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल हैं। इन पौधों का चयन स्थानीय जलवायु और मिट्टी की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि वे यहां की परिस्थितियों में अच्छे से विकसित हो सकें। इसके साथ ही, इन पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया और उन्हें ज़रूरी जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में संतोष कुमार मित्तल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अश्विनी कुमार यादव, न्यायाधीश एमएसीटी, श्रीमती अभिलाषा शर्मा, न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट, जिला कलक्टर, डाॅ. भंवरलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह, तालुका पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण, सरपंच एवं ग्रामवासी ओड़ा उपस्थित रहे।