राजसमंद - 23 अगस्त 2023 की ख़ास ख़बरें
कांकरोली में लूट और ज़िले की अन्य प्रशासनिक खबरे
राजसमंद 23 अगस्त 2023 । उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले की आज की दिन भर की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम और अन्य सभी प्रमुख खबरे उदयपुर टाइम्स पर।
News -1 कांकरोली में रूपम ज्वैलर्स में तीन नकाबपोश बदमाशो ने की लूट
जिले की कांकरोली इलाके में राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े हथियारों के दम पर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े कांकरोली थाना इलाके के रूपम ज्वैलर्स में घुसे और लाखों का सोना लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि तीनों बदमाश बिहारी भाषा में बात कर रहे थे, पहले वह दुकान में घुसे और उन्हें बंधक बनाकर सारा सोना समेट लिया। बाद में बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए।
दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर रूपम ज्वैलर्स पर हुई लूट के बाद एसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं।
News-2 विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने खमनोर में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविर का जायजा
राजसमंद 23 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी बुधवार को नाथद्वारा के दौरे पर रहे। उन्होंने इस दौरान पंचायत समिति खमनोर में संचालित हो रहे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के कैंप का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने कैंप में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि आने वाले किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।कैंप में वह लाभार्थियों से मिले और उन्हें स्मार्टफोन भेंट किए।
उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
इसके उपरांत डॉ जोशी खमनोर कॉलेज तथा मोलेला हॉस्पिटल में भी गए और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण अधीन प्रोजेक्ट को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जनता को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा की कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए
News-3 जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति
अग्रणी जिला बैंक कार्यालय, राजसमन्द की ओर आज जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति एवं विषेश जिलास्तरीय परामर्षदात्री समिति की
त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजसमन्द नरेश बुनकर की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय राजसमन्द में की गई ।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम त्रैमास के समाप्ति पर जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 65.66% रहा एवं वार्षिक साख योजना के लक्ष्य 1894 करोड़ के सापेक्ष 793 करोड़ (41.85%) की उपलब्धि रही ।
बैठक में ने उद्बोधन में बैंकों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि समस्त सरकारी योजनाओं में लोगों को ऋण प्रदान करने हेतु बैंकों द्वारा विशेष प्रयास किए जाऐं जिससे आम जन को उक्त योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके एवं सरकार का उद्देष्य पूर्ण हो सके, उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सरकारी विभाग एवं बैंकों में और ज्यादा समन्वय की ज़रूरत है ।
जिले के विकास की गति में तेजी लाने हेतु नाबार्ड के जिला प्रबंधक आशीष जैन द्वारा बैंकों को कहा गया कि जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं एसीपी उपलब्धि मापदण्डों से कम है वे इस अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करें । उन्होंने बताया कि जिले के कृषि क्षेत्र के लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त होने चाहिए, इन्हें प्राप्त करने हेतु एग्री इन्फ्रास्ट्रचर फण्ड व ग्रामीण गोदाम हेतु टर्म लोन देकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।
अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश उपाध्याय ने सभी बेैंकों को अपने बीसी नेटवर्क को मजबूत बनाने हेतु कहा क्योेंकि इस प्रकार बैंकें जहां उनकी शाखाऐं नहीं है वहां भी सुचारू बैंकिंग सेवाऐं उपलब्ध करा पा रहे हैं । वित्तीय साक्षरता परामर्षदाता से गांवों में अधिकाधिक कैम्प करने व लोगों को डिजिटल माध्यमों से जोड़ने का आव्हान किया साथ ही उन्होंने प्रभावी वित्तीय समावेशन हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में लोगों को अधिकाधिक जागरूक व लाभान्वित करने हेतु बैंकर्स का आव्हान किया । सभी बैंकों को आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु कहा ।
इस बैठक का संचालन अग्रणी बैंक अधिकारी श्री भरत देव मेघवाल ने किया व जिले में, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, एमएलयूपीवाई, राजीविका स्वयं सहायता समूह ,इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, पी एमजन धन योजना, रूपे कार्ड की प्रगति, मुद्रा, स्टैण्ड अप इंडिया योजना पर चर्चा व सरकारी योजनाओं के लम्बित आवेदनों की समीक्षा की ।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन, भारतीय स्टेट बैंक आरबीओ-6 के मुख्य प्रबंधक-साख अभिषेक श्रीवास्तव, आरएमजीबी क्षेत्रीय कार्यालय से विकास सिंह राजपूत व विशाल गुप्ता, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता रश्मि कोषिक, राजीविका की जिला प्रबंधक कमल मारू, आईसीआईसीआई क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर से नारायण पीपाड़ा, आरसेटी राजसमन्द (नाथद्वारा) के फैकल्टी राजेन्द्र नागर, एसबीआइ्र एवं आरएमजीबी के एफएलसी दीपक मीणा व लक्ष्मण शर्मा बैठक में उपस्थित रहे । बेैठक में सभी बैंकोें की ओर से शाखा प्रबंधक/ जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
News-4 सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द आलोक सुरोलिया के निर्देशानुसार दिनांक 23.08.2023 से 24.08.2023 तक 2 दिन के लिए मोबाईल वैन संख्या आरजे-19 पीबी 0087 को नाथद्वारा न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता हेतु उपयोग में लाया जाना प्रस्तावित है।
उक्त क्रम में आज 23.08.2023 को नाथद्वारा मुख्यालय से अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा मनोज सिंघारिया, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा परिणय जोशी द्वारा उक्त वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त वाहन दो तीन तक नाथद्वारा न्यायक्षैत्र, पंचायत समिति खमनौर एवं पंचायत समिति देलवाड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर विधिक साक्षरता शिविर लगाकर आमजन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त मोबाईल वैन के साथ पैरालिगल वॉलेन्टियर रोहित खटीक एवं मीनाक्षी कुमावत, ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर आमजन को कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम, मध्यस्थता के द्वारा मामलों का शीघ्र निस्तारण, विधिक सहायता से संबंधित जानकारी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, मिडियेशन, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं, प्लास्टिक का उपयोग रोकने आदि विषयों से संबंधित पेम्पलेटस् वितरित कर आम जनता को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही पैरालिगल वॉलेन्टियरर्स गांव गांव जाकर विषेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराये जाने हेतु भी सर्वे कार्य करेंगे।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी के अलावा सहायक अभियोजन अधिकारी कमलेश शर्मा, अधिवक्ता भगवतीलाल टांक, नन्दलाल रेगर, विशाल मराठा, संदीप सिंह राव, न्यायिक कर्मचारी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, मनीष जोशी, सहित बार एसोसिएशन नाथद्वारा के अधिवक्ता एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
News-5 उद्यान राजस्थान जयपुर की ओर श्री कृष्ण को सब्जी मिनीकिट्स वितरण के लिए आवंटित
मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना राजसमंद जिले रवि सीजन हेतु 26 200 किसानों को सब्जी के निशुल्क किट वितरण किए जाएंगे जिससे किसानों का रुझान सब्जी उत्पादन में बढ़ेगा राजसमंद जिले में रवि सीजन हेतु 20000 कोंबो व 6200 अकाल बीच कट के वितरण का लक्ष्य है अकाल बीच किट0.05 हेक्टयार कोंबो सब्जी किट 0.01 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए होगा राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से सुबह उत्पादित गुणवत्ता युक्त एवं अधिक उत्पादन देने वाली उन्नत किस्म की आपूर्ति की जाएगी अकाल सब्जी किट में मैच बैगन मटर फूलगोभी एवं पालक के बेनिफिट विच्छेद किए जाएंगे।
डॉ रविंद्र कुमार वर्मा उपनिदेशक उद्यान राजसमंद में बताया कि राजसमंद जिले में खरीफ सीजन के लिए 8 900 किट प्राप्त हुए हैं जिनका वितरण कर दिया गया है रवि सीजन हेतु जिले की सब्जी मिनी किट 26 200 वितरण करने का लक्ष्य मिला है रवि सीजन हेतु यदि कोई कृषक सब्जी उगाने की इच्छुक हैं वह अपना जनाधार कार्ड के साथ नजदीकी सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं एक पत्र किस परिवार को एक सब्जी किट अकाल सब्जी के ढाठवा कोंबो सब्जी किट में से एक उपलब्ध कराया जाएगा सब्जी बीज किट का वितरण चयनित कृषकों को राजकिशन सत्यापन अप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा